आई डी का प्रमाण देने के लिए वोटर आई डी कार्ड का बहुत बड़ा योगदान हैं और सबसे बड़ी बात की इस कार्ड से आपकी नागरिकता की पहचान होती है जिसके जरिये आप प्रत्येक साल वोट देते हैं। अपना वोटिंग कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? आइये देखते हैं…
हमारे भारत में “Election Commission of India” द्वारा वोटर कार्ड मुहैया करवाया जाता हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा आप जान सकेंगे की वोटर कार्ड के लिए आपको ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना हैं तथा वोटर कार्ड के अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे।
वोटर आई डी कार्ड क्या हैं ?
Table of Contents
वोटर आई डी कार्ड एक पहचान दस्तावेज़ हैं जोकि “Election Commission of India” द्वारा दिया जाता हैं।
यह कार्ड उनको ही मुहैया करवा जाता हैं जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हैं, यह कार्ड आपके भारतीय नागरिकता की पहचान हैं जोकि इलेक्शन के वक़्त वोट देने के काम आता हैं।
सम्बंधित लेख :
ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने का तरीका –
- Step 1 – “Election Commission of India” के ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) में जाना होगा।
- Step 2 – वेबसाइट में जाने के बाद आपको “National Voters” के पोर्टल में क्लिक करना हैं।
- Step 3 – “Apply online for registration of New Voter” में क्लिक करना होगा।
- Step 4 – रजिस्ट्रेशन के बाद आपको खुद के डिटेल्स और सारे डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
- Step 5 – इसके बाद आखरी स्टेप में आपको “Submit” पर क्लिक करना हैं।
आपका डाक्यूमेंट्स अपलोड होते ही अपने जो अपना ईमेल आई डी दिया हैं उसमें एक मेल का लिंक आएगा जिससे आप अपने आई डी आप्लिकेशन (Application) को ट्रैक (Track) करके देख सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के ठीक एक महीने बाद ही आपको आपका वोटर कार्ड मिल जायेगा।
वोटर आई डी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स –
वोटर आई डी कार्ड बनवाने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं जैसे –
- 1. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- 2. Identity Proof के लिए Birth Certificate, Passport, Driving License, PAN Card आदि की आवश्यकता होती हैं |
- 3. Address Proof के लिए Ration Card, Passport, Driving License, Electricity Bill तथा Phone Bill आदि की आवश्यकता होती हैं।
वोटर कार्ड अप्लाई करने से पहले आवश्यक बाते ध्यान में रखना जरुरी हैं जैसे –
- आवेदक की उम्र लगभग 18 साल से अधिक की होनी चाहिए।
- फॉर्म भरते वक़्त यह आवश्यक हैं की सारे डाक्यूमेंट्स सही तरह से अपलोड हो।
- वोटर आई डी के लिए ये जरुरी हैं की आवेदक sound mind, free of criminal तथा financially Bankrupt न हो।
- आवेदक डिटेल्स डालते वक़्त स्पेलिंग (Spelling) पर जरूर ध्यान दे।
- जितना भी आप details दे रहे हो जरुरी हैं की वह सही हो और submit करने से पहले verify जरूर कर ले।
वोटर आई डी कार्ड का उपयोग –
1. यह कार्ड आपके Identity तथा Address के प्रूफ को दर्शाता हैं।
2. इस कार्ड से आपकी नागरिकता की पहचान होती हैं।
3. इस कार्ड के द्वारा आप government के कई schemes की सुविधा को ले सकते हैं।
वोटर आई डी कार्ड से होने वाले फायदे –
वोटर आई डी कार्ड वैसे तो पहचान के लिए हैं लेकिन इसके अलावा कई अन्य फायदे भी हैं जैसे Address Proof, Age Proof यह Mobile के सिम कार्ड को लेने और Passport अप्लाई करने के काम में भी आता हैं।
सम्बंधित लेख :