दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आप अपना फ़ोन कही पे रख के भूल जाते है या फिर कोई आपका फ़ोन चुरा लिया है। इस Time पे हमें अपने फ़ोन की लोकेशन जानना Important हो जाता है, तो आइये जानतें हैं की किसी भी Android Phone का लोकेशन खोजे मिनटों में
आप निराश न हो आपका फ़ोन मिलने का चांस अभी भी है।
दोस्तों ये Google का बहोत ही पॉप्युलर फीचर है। जिसका नाम Android Device Manager है।
इसकी मदद से आप अपने खोये हुए Android Phone की लोकेशन आसानी से ट्रैक कर सकते है।
अगर आपका फ़ोन Switched off है, तो भी आप उस फ़ोन को रिंग कर सकते है। जिससे अगर आपका फ़ोन घर में कही खोया है तो आपको मिल जायेगा।
और अगर किसी ने आपका फ़ोन चुराया है। और वो आपके आस पास है तो भी आप उस चोर को भी पकड़ सकते है।
Android Device Manager की मदद से आप अपने फ़ोन को लॉक कर सकते है , और इसमें पड़ा सारा डाटा आप मिटा सकते है।
Android Phone की लोकेशन कैसे ट्रैक करें?
लोकेशन ट्रैक के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें :
- Google में Find My Device टाइप करें।
- अब आप अपना फ़ोन Google Maps में देख सकते है।
यहाँ पे अपना Google Account लॉगिन करें और फ़ोन की लोकेशन को ट्रैक कर लें।
आप यहाँ से अपने फ़ोन पे रिंग भी कर सकते है। या फिर फ़ोन पे मैसेज भी भेज सकते है।
या फिर अगर आपका फोन किसी अच्छे इंसान के हाथ लगा है तो भी शायद वो आपका फ़ोन वापिस कर सकता है।
और जब तक की उसपे आपका Google Account लॉगिन है, आप अपना फ़ोन की ट्रैकिंग कर सकते है।
अगर आपको लगता है की आपका फ़ोन किसी बुरे इंसान के हाथ लग गया है। और आपको वापिस नहीं मिलने वाला है, तो आप इसे पड़ा सारा डाटा मिटा दे। ताकि वो आपके किसी भी डाटा को कोई मिसयूज न कर पाए।
दो दोस्तों ये रहा की आप कैसे अपने खोये हुए Android Phone की ट्रैकिंग कर सकते है। उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।
Related post:
View Comments (1)
thanks for sharing