X
    Categories: Banking

बैंक में Zero balance account कैसे खोलें




बैंक में Zero balance account(जीरो बैलेंस अकाउंट) कैसे खोलें, जीरो बैलेंस अकाउंट अकाउंट के लिए क्या डक्यूमेंट क्या चाहिए। 

दोस्तों जैसेकि आप जानते है की हमारा देश डिजिटल होने की राह में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में भला हमारा बैंक कैसे पीछे रहता । आज की तारीख में ज्यादातर लोग ऑनलाइन बैंकिंग बिल पेमेंट ऑनलाइन शॉपिंग ऑनलाइन रिचार्ज अपने मोबाइल से करते है। मैंने बहुत सी लोगो को देखा है की वो बैंक से परेशांन रहते है क्योकि बैंक उनके अकाउंट से Minimum balance amount मेंटेनेंस का चार्ज काट लेती है। दोस्तों अगर आप भी Minimum balance amount मेन्टेन नहीं कर पा रहे है और हर महीने उसका फाइन भरते है आप बिलकुल भी परेशांन न हो। क्योकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप Zero balance account कैसे खोले।



Zero balance account कैसे खोलें:

जैसेकि आपको पता है की जब आप किसी बैंक में अकाउंट ओपन करते है तो बैंक आपको कुछ Minimum balance amount मेन्टेन करने को बोलती है। ये Minimum balance amount 500 – 10000 रुपए के बीच में होता है, जोकि बैंक से बैंक पे डिपेंड करता है। ये Minimum balance amount  जब भी आप मेन्टेन नहीं करोगे आपके अकाउंट माइनस में चला जाता है। और जब आप अपने अकाउंट में पैसा डिपाजिट करते है, तो बैंक अपना चार्ज काट लेती है। ये चार्ज 500 -1000 रुपए के बीच में होता है। लेकिन दोस्तों अगर ये Zero balance account रहता तो इसमें आपको कुछ पैसा नहीं देता पड़ता है।



दोस्तों Zero balance account खोलने के लिए आपको बैंक भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ये  अकाउंट खोल कर सकते है। 

  • इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में Kotak 811 & Mobile Banking App इनस्टॉल करें।
  • अब अपना App में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने सभी डिटेल्स भरें।
  • बैंक अकाउंट ओपन होने के बाद आपको एक CRN ( Customer Relationship Number) मिलेगा। जिसका यूज करके आप लॉगिन कर सकते है।
  • इसके आलावा आप एक 6 डिजिट का MPIN भी बना सकते है।

Kotak 811 Account Benefit:



  • सबसे पहला Benefit तो आपने जिस मकसद से अकाउंट खोला है – Zero balance account मिलता है।
  • दोस्तों इस अकाउंट में भी Kotak bank आपको 6% तक Annual interest ( शलाना ब्याज) देती है।
  • Kotak 811 अकाउंट से आप सभी ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ ले सकते है। जैसेकि – मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रिचार्ज , बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन, बैंक स्टेटमेंट।
  • इसमें आपको एक Virtual Debit Card मिलता है, जिसको आप ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रांज़ैक्शन के लिए यूज कर सकते है।

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आप समझ गए होंगे की Zero balance account कैसे खोलें। दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। Zero balance account कैसे खोलें पोस्ट आपको अगर पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर करना न भूले।

Related posts:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (2)

    • Hanji Aap mobile se bank aap bank account open kar sakte hai aur login karke sabhi online banking use kar sakte hai.