X

National doctor’s day 1 जुलाई को क्यों मनाया जाता है?

 दोस्तों हर साल 1 जुलाई को  National doctor’s day नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है यह एक अवसर होता है जब हम डॉक्टर को सम्मान और आदर के रूप में मनाते हैं हम इस दिन की  माध्यम से उन्हें धन्यवाद देते हैं आशा करते हैं की मरीजों को बेहतर से बेहतर जिंदगी देने के लिए उनका अहम योगदान होता है दोस्तों National doctor’s day नेशनल डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को (IMA)  द्वारा खास मनाया जाता है अब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि  IMA होता  है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि (IMA) का फुल  फॉर्म होता है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इसकी  शुरुआत सन 1928 में हुई थी इसका  मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है  दोस्तों डॉक्टर को भगवान के रूप में देखा जाता है क्योंकि  हमारी  शारीरिक  रूप का हल केवल डॉक्टर के पास होता है  जैसा कि आप जानते हैं कि डॉक्टर लोग का  कितना अहम रोल होता है हमारी जिंदगी में ऐसे में  हमारा फर्ज बनता है कि डॉक्टर को डॉक्टर डे के रूप में सेलिब्रेट करें

 क्यों मनाया जाता है National doctor’s day 

 दोस्तों दुनिया भर के अलग-अलग देशों में  doctor’s day बनाया जाता है हर देश अलग-अलग दिन को मनाते हैं (National doctor’s day) नेशनल डॉक्टर डे  लेकिन भारत में 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है इसे हिंदी में कहते हैं  राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस 

 

National doctor’s day का इतिहास क्या है

दरअसल इसी दिन भारत के जाने-माने डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की पुण्यतिथि होती है उन्हीं की याद में 1 जुलाई 1991 से हर साल National doctor’s day  मनाया जाता है डॉ बिधान चंद्र का जन्म 1 जुलाई 1982 में हुआ था बिहार के पटना में हुआ था इन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई कोलकाता से की थी फिर लंदन में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी की हालांकि बाद में उन्हें पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में देखा गया

 

 

doctor’s day कब मनाया जाता है

 इसका जवाब है 1 जुलाई को हर साल डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है

UP Police में SI कैसे बनें?

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.