X
    Categories: WhatsApp

WhatsApp Wallpaper को कैसे बदले?

नमस्कार दोस्तों, WhatsApp तो हम सभी लोग यूज़ करते है, लेकिन क्या आपको पता है की अपने WhatsApp Wallpaper को कैसे चेंज करते है। हम जानेंगे WhatsApp Wallpaper को कैसे बदले?

आज मैं आपको बताऊंगा की आप WhatsApp chat बैकग्राउंड Wallpaper को कैसे और आकर्षक बना सकते है।

इसे भी पढ़े: WhatsApp पर स्मार्ट यूजर कैसे बने?

WhatsApp Wallpaper chat background :

आप WhatsApp पर अपना वॉलपेपर बदलकर अपनी चैट को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं. आप अपनी सभी चैट के लिए वॉलपेपर बदल सकते हैं या किसी खास चैट के लिए वॉलपेपर सेट कर सकते हैं. आप डार्क या लाइट मोड के हिसाब से भी वॉलपेपर चुन सकते हैं और डार्क मोड वाले वॉलपेपर की चमक हल्की कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप अपने WhatsApp को ओपन कर ले।
  • उसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट पे क्लिक /टैप करे Settings को चुने।
  • अब Chat पे क्लिक /टैप करे।
  • अब WhatsApp Wallpaper ऑप्शन को चुने।

  •  इसके बाद अब आपको दिए गए ऑप्शन्स में से चुने।

  • अगर आप केवल कलर बैकग्राउंड चाहते है तो यहाँ से Solid colour को चुने।

  • इसके आलावा आप अपने गैलरी में से किसी भी फोटो को बैकग्राउंड में सेट कर सकते है।
  • या तो WhatsApp Library में किसी भी इमेज को सेट कर सकते है।

Related post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.