दोस्तों WhatsApp तो हम सभी यूज करते है। लेकिन WhatsApp के ऐसे बहुत से यूनिक फीचर है, जो आपके लिए बहुत उपयोगी है।
WhatsApp संदेश भेजने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करता है ताकि आप SMS शुल्क से बच सकें।
अपने परिवार या सहकर्मियों जैसे लोगों के समूहों के संपर्क में रहें जो सबसे अधिक मायने रखते हैं।
Group Chat के साथ, आप एक बार में अधिकतम 256 लोगों के साथ संदेश, फ़ोटो और वीडियो Share कर सकते हैं।
आप अपने Group को नाम भी दे सकते हैं, सूचनाओं को म्यूट या कस्टमाइज़ कर सकते हैं, और बहुत कुछ कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में मैं आपको WhatsApp top 10 tricks in Hindi के बारे में बात करूँगा।
WhatsApp top 10 tricks in Hindi
- WhatsApp Wallpaper को बदले
- WhatsApp पे अपना नंबर चेंज करे
- दो WhatsApp अकाउंट एक साथ चलाये
- WhatsApp Chat में Font Size चेंज करें
- बिना टाइप किये मैसेज भेजे
- WhatsApp के चैट का बैकअप रखे
- WhatsApp के मैसेज पढ़े जाने पर ब्लू टिक हटाए
- WhatsApp को कंप्यूटर में चलाये
- WhatsApp Privacy क्या है
- WhatsApp Broadcast क्या है
उम्मीद करता हु दोस्तों की ये पोस्ट आपको पसंद आएगा।
WhatsApp Web के thru आप WhatsApp, Website/Browser पे चला सकते हैं।
अगर आपको लगता है, WhatsApp और बहुत से फीचर है, जो मैंने यहाँ पे नहीं बताया, तो मुझे जरूर लिखें।
WhatsApp top 10 tricks in Hindi को शेयर करने के लिए दिए सोशल मीडिया (Facebook,Twitter, Linkedin, Google plus, WhatsApp, Email) आइकॉन पे क्लिक करें।