WhatsApp आज हम सभी के लाइफ का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। आज हम जानेंगे WhatsApp से ब्लू टिक कैसे हटाए?
अगर किसी के पास स्मार्टफोन है, तो उसमे WhatsApp सबसे ज्यादा चलने वाला App होगा।
आज के इस पोस्ट में WhatsApp ब्लू टिक के फीचर के बारे में बात करूँगा।
दोस्तों जब भी आप किसी का मैसेज पढ़ते है, तो सामने वाला को पता चल जाता है कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है।
मैसेज पढ़ने के बाद ब्लू टिक लग जाता है।
अगर आप ब्लू टिक हटाना चाहते है, जिससे की सामने वाले ये न पता चला की आपने मैसेज पढ़ लिया है, तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
सम्बंधित लेख :
- जानिए WhatsApp के कुछ Hidden Features जो आपने कभी नहीं यूज किया होगा
- अपने मोबाइल में दो WhatsApp Account एक साथ कैसे चलाये – Puri Jankari Hindi
WhatsApp ब्लू टिक कैसे हटाए?
इसके लिए WhatsApp ओपन कर लें :
- अब Settings पे जाये। इसके बाद Account पे क्लिक करें।
- यहाँ पे Privacy पे क्लिक करें और स्क्रॉल डाउन करके Read Receipts के बॉक्स को Uncheck (टिक को हटायें) करें।
Read Receipts के बॉक्स को Uncheck करने के बाद आपके WhatsApp मैसेज पढ़ने के बाद भी ब्लू टिक नहीं दिखेगा।
लेकिन दोस्तों अगर आपने ब्लू टिक हटाया, तो आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को पढ़ने के बाद आपको भी ब्लू टिक नहीं दिखेगा।
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये , अगर इससे रिलेटेड आपका कोई भी सवाल हो, तो मुझसे कमेंट कमेंट में जरूर पूछे।
सम्बंधित लेख :
View Comments (2)
thanks for information.
http://www.madhubanicoolingpoint.com
thanks for sharing.