X
    Categories: WhatsApp

WhatsApp पर emoji कैसे use करे?

अकसर हम WhatsApp पर किसी से chat कर रहे होते हैं और उसी बीच अपनी भावनाओं को दिखाने के लिए हमे emoji की जरुरत पड़ती हैं। WhatsApp पर emoji कैसे use करे?

आज हम आपको बताएँगे की Chat के दौरान आप कैसे इमोजी का उपयोग कर अपने भावनाओं अथवा विचारों को दूसरों के सामने व्यक्त कर सकते हैं


सम्बंधित लेख :


जानते हैं की Emoji आप कैसे उपयोग कर सकते हैं?

सबसे पहले आपके फ़ोन पर आप WhatsApp आइकॉन पर जाये और उसे ओपन करे

WhatsApp ओपन होते ही आपको chat button को press करने की जरुरत है।

Chat open होते ही आप जिस किसी से भी Conversation करना चाहते हैं उसे select कर सकते हैं, ताकि आप अपने पसंदीदा लोगों से बात कर सके

Chat के वक़्त आपको एक white Chat Bar दिखेगा जिसके left corner से आप emoji select कर सकते हैं

अंत में आप इस प्रकार emoji को अपने conversation में use कर सकते हैं

तो इस प्रकार से आप बहुत ही आसान तरीके से WhatsApp  पर emoji  का उपयोग कर सकते हैं। आशा करत। हूँ यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो कमेंट जरूर करे ताकि ऐसे आर्टिकल हम आपके लिए आगे भी लाते रहे

Related Post :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.