X

WhatsApp Broadcast क्या है, इसे कब और कैसे यूज करते है ?

WhatsApp Broadcast क्या है, इसे कब और कैसे यूज करते है ? दोस्तों WhatsApp Broadcast एक ऐसा फीचर है जो आपको कई लोगो को एक साथ मैसेज भेजने में हेल्प करता है। जी हा दोस्तों आप बिना ग्रुप बनाये ही एक से ज्यादा लोगो को एक साथ में WhatsApp मैसेज भेज सकते है। और दोस्तों इसकी खासियत ये है की ये मैसेज सभी को पर्सनल चैट में जायेगा।

मतलब वो ये नहीं जान पाएंगे की ये मैसेज और किसको किसको भेजा गया है। और जब कोई भी रिप्लाई करेगा तो वो मैसेज भी आपको चैट में ही अलग अलग आएगा।

तो दोस्तों चलो फिर आज मैं आपको बताता हु की WhatsApp Broadcast कैसे यूज करते है।

WhatsApp Broadcast कैसे यूज करते है ?

  • सबसे पहले आप अपना WhatsApp ओपन कर लें।
  • अब यहाँ पे अपना चैट स्क्रीन पे जाये और टॉप राइट कार्नर पे तीन डॉट पे क्लिक करें।
  • यहाँ पे आपको New broadcast का ऑप्शन दिख जायेगा इसपे क्लिक करें।
  • अब आपको उन सभी लोगो को सेलेक्ट करें जिनको आपको मैसेज भेजना है।
  • इसके बाद उनको मैसेज भेज सकते है जो की उनको पर्सनल चैट में जायेगा ना की किसी ग्रुप चैट में।

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की अब आप जान गए है की WhatsApp Broadcast क्या है। और इसे कब और कैसे यूज करते है।

आपको इससे रिलेटेड कोई भी जांनकारी चाहिए तो है मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Related posts:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (3)

  • Pta kaise chalega ki us sabhi person ko msg send ho Gaye h jinhe broadcasting se msg kiya h plz tell me or kai baar msg jata hi nhi h

    • Message send karne ke baad aap message pe tap/long press kare, aapko top pe teen dot dikhenge uspe click karke phir info pe click kare. isse aapko pta chal jayega ki jisko aapko status pta chal jayega.