WhatsApp के पांच सबसे बेस्ट फीचर्स क्या है आइए जानते हैं?
WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। भारत में इसके 550 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। इस साल WhatsApp ने कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें से कुछ सबसे बेस्ट फीचर्स हैं:
1. the edit message
यह एक बहुत ही उपयोगी फीचर है, जिसकी मदद से आप भेजने के बाद भी मैसेज को बदल सकते हैं। हालांकि, आप पहले 15 मिनट में ही मैसेज को बदल सकते हैं।
2. HD फोटो और वीडियो
WhatsApp पर अब HD फोटो और वीडियो को भेजा जा सकता है। इसके लिए आपको फोटो-वीडियो भेजते समय HD वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
3. चैट लॉक
यह फीचर आपकी प्राइवेसी को बढ़ाता है। इस फीचर की मदद से आप किसी खास चैट को लॉक कर सकते हैं, जिसे केवल आप ही एक्सेस कर पाएंगे।
4. इंस्टेंट वीडियो मैसेज
ऑडियो रिप्लाई के जैसे ही अब आप वीडियो मैसेज में भी रिप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑडियो रिकॉर्ड वाले टॉगल पर सिंगल टैप करें फिर ये वीडियो रिकॉर्ड टॉगल में बदल जाएगा।
5. अननोन कॉल्स को म्यूट करें
अननोन कॉल्स से परेशान हैं? तो यह फीचर आपके लिए है। इस फीचर की मदद से आप अननोन कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं
मैंने इनमें से सभी फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इनमें से मेरे लिए सबसे पसंदीदा फीचर एडिट मैसेज है। यह फीचर बहुत ही उपयोगी है, खासकर जब आप गलती से कोई मैसेज भेज देते हैं।
अगर आपका मोबाइल फोन स्लो चार्ज हो रहा है तो यह स्टेप फॉलो करें click here