मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो ब्लॉक कैसे करते हैं?

हर दिन लाखों- करोड़ों मोबाइल चोरी होते हैं ऐसे में अगर आपका आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको मोबाइल को ब्लॉक करना चाहिए ताकि कोई दूसरा मोबाइल आपका यूज ना कर सके

सबसे पहले आपको google chrome  में जाना होगा वहां  सर्च करना होगा Step1 - (https-//sancharsaathi.gov.in)  उसके बाद जो आपको वेबसाइट खुलेगी सबसे ऊपर उस पर क्लिक करना होगा

Step-2  यहां आपको ऊपर ( citizen centric services ) पर क्लिक करना होगा फिर नीचे स्क्रोल  करना होगा

Step-3    अब आपको (block your stolen mobile)  का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

अब आपको चोरी हुआ मोबाइल फोन मैं लगे सिम नंबर डालना होगा अगर आपका एक सिम है तो एक नंबर डालें अगर आपके पास 2 सिम  तो आपको दो नंबर डालना होगा

उसके बाद आपको मोबाइल का ब्रांड चुनना होगा मोबाइल  कौन सी कंपनी की है और साथ ही साथ मोबाइल का लोकेशन डालना होगा जहां से मोबाइल चोरी हुआ था

उसके बाद पुलिस  कंप्लेन नंबर डालना होगा ध्यान रहे आपको यह सब जानकारी आपको सही सही भरना होगा अब फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा

अब आपका फोन ब्लॉक हो गया है अब आपके फोन में कोई भी सिम चालू नहीं होगा आप इसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं