ताजमहल  एक साल में कितना कमाई करता है?

ताजमहल यमुना नदी के किनारे यूपी के आगरा में स्थित है

ताजमहल को बनने में लगभग 10 साल का समय लगा था

ताजमहल को देखने के लिए हर साल लाखों लोग आते हैं

ताजमहल को देखने के लिए देश और विदेश सभी जगह से आते हैं

ताजमहल से हर साल लगभग 152 करोड़ की कमाई होती है  जो की टिकट से होती है

ताजमहल की टिकट के बारे में अगर हम बात कहते या डिपेंड करता है आप किस देश से हैं

अगर आप इंडिया से है तो आपका टिकट ₹50 लगता है अगर आप विदेश से  तो आपका लगभग टिकट  1100 रुपए लगते हैं

इंडिया में सबसे ज्यादा टूरिस्ट ताजमहल को देखने के लिए आते हैं ताजमहल दुनियाभर में फेमस है