Axis Bank Account में Contact details कैसे अपडेट करें ?

Axis Bank Account में Contact details कैसे अपडेट करें ?Axis Bank Account में Contact details कैसे अपडेट करें ?

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप मोबाइल से Axis Bank Account में Contact details कैसे अपडेट करें ?

जैसेकि आपका आधार कार्ड, एड्रेस , ईमेल एड्रेस, पैन कार्ड नंबर इत्यादि।

Axis Bank Account में Contact details कैसे अपडेट करें ?

इसके लिए दोस्तों आपके पास Axis Bank का App होना जरूरी है।

अब ये मान के चलते है की आपने अपने मोबाइल में App इनस्टॉल पहले ही इंस्टाल कर रखा है।

अब आपको App को ओपन करना है, और इसमें अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है।

लेकिन अगर आपने अभी तक अपना नेटबैंकिंग का लॉगिन नहीं बनाया है, तो आप यहाँ पे क्लिक करके पासवर्ड बना सकते है।

ध्यान दे कि लॉगिन आईडी आपका Customer ID होता है, जोकि आपके पासबुक और चेकबुक पे पहले से ही दिया होता है।

अपने Axis Bank Account में लॉगिन होने क बाद आपको टॉप लेफ्ट साइड पे क्लिक करके मेनू ऑप्शन पे जाना है।

अब यहाँ से आपको Insta Services पे आपको क्लिक करना है।

Axix bank account में Contact details कैसे अपडेट करेंAxix bank account में Contact details कैसे अपडेट करें

अब आप यहाँ पे अपना कोई भी Contact details अपडेट कर सकते है।

Axix bank account में Contact details कैसे अपडेट करेंAxix bank account में Contact details कैसे अपडेट करेंतो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी Contact details को मोबाइल से ऑनलाइन जाके अपडेट कर सकते है।

दोस्तों अगर आपको अपना कोई भी Contact details अपडेट करने में कोई भी प्रॉब्लम हो रहा है, तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये।

Related posts :

AddThis Website Tools
Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.