Exam PreparationMobile App

Unacademy Teaching App क्या है?

Unacademy Teaching App क्या है?

Covid – 19 से आज पूरा देश काफी प्रभावित हैं और ऐसे में जॉब हो या पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से सब कुछ मुमकिन हैं। इन्ही में एक Online Education plateform है, So हम जानेंगे Unacademy Teaching App क्या है?

lockdown की स्थिति बनी हुयी हैं और सभी बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं, यह समय आपके लिए भी एक सुनहरा मौका बन सकता हैं। ऑनलाइन app के माध्यम से आप घर बैठे ही educator बन कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

App तो बहुत सारे हैं लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा Unacademy Educator App के बारे में जानेगे जोकि आजकल अपने ऑनलाइन एजुकेशन के लिए काफी मशहूर हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Unacademy – टीचिंग के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन हैं जहाँ देश के लाखो की संख्या में टीचर ऑनलाइन पढ़ाकर लाखो में कमाई करते हैं।

अगर आप भी unacademy में पढ़ाना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आपभी पढ़ा सकते हैं। आपकी किसी भी एक विषय में अच्छी पकड़ हैं और आप पढ़ाने में काफी रूचि रखते हैं तो unacademy आपके लिए हैं।

Unacademy में educator बनने के लिए फॉलो करें ये Steps :

1st – पहले आपको “Playstore” में जाकर Unacademy Educator एप्लिकेशन डाउनलोड करना हैं, जैसा आप निचे इमेज में देख सकते हैं।

Unacademy Teaching App क्या है?

2nd – डाउनलोड हो जाने के बाद आपको रजिस्टर करने की जरुरत पड़ेगी।

Unacademy Teaching app

3rd – रजिस्टर हो जाने के बाद आपको अपना प्रोफाइल सेट करना हैं और अपना bio, demo भी देना होगा जैसा की इमेज में आप देख सकते हैं।

Unacademy Learning App

PROFILE

  • सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल में नाम, ईमेल तथा Username डालना हैं।

What is Unacademy in hindi

  • प्रोफाइल के बाद bio में आपको अपने बारे में विस्तार पूर्वक लिखना हैं।

Unacademy

DEMO

  • डेमो आपको 3 मिनट का बनाना हैं जिसमें आप जो भी पढ़ाना चाहते हैं उसका आपको demo विडिओ के रूप में डालना हैं।

Unacademy क्या है?

4th – Unacademy की टीम द्वारा आपके डेमो को देखा जायेगा और approval के बाद आपको आगे का process भी करना होगा।

5th – Demo के approval होते ही आपको KYC Verification करवाना होगा जिसमें आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड आदि, उसके बाद आपको 60 सेकंड का एक Introduction विडिओ बनांना होता हैं।

6th – KYC Verification के बाद आपको एक कोर्स बनाना होता हैं जिसमें कम से कम 5 Orientation lessons होने चाहिए जोकि आपके चुने गए विषय पर आधारित होने चाहिए।

7th – ‘Orientation lessons’ बनाने के बाद आपको ‘need help’ में जाकर Unacademy टीम को मैसेज करना हैं की अपने वीडियो बना दिया हैं जिसे verification के बाद टीम द्वारा approval किया जायेगा।

8th – Educator बनने के लिए आखरी स्टेप हैं की आपको एक ‘Google form’ दिया जाता हैं जिसमें आपको खुद की सारी जानकारी डालनी पड़ेगी, फॉर्म के approved होते ही आपको टीम के तरफ से फ़ोन आएगा की आप अब Special live क्लास ले सकते हैं।

वैसे तो आपको क्लास लेने के लिए इंटरनेट लैपटॉप की जरुरत तो पड़ेगी ही साथ में 30 दिन के अंदर ही आपको कम से कम 10 Live क्लास लेने पड़ेंगे जिसके लिए आपको कम से कम 10000/- रूपये दिए जाते हैं।

आपको आपके स्टूडेंट्स द्वारा Reviews, Ratings दिए जायेंगे जिसके आधार पर अगर आप बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको Plus Educator बना दिया जायेगा जिसमे आपको सैलरी दी जाती हैं जोकि लाखों में भी हो सकती हैं और साथ ही साथ 5 लाख Insurance के साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।

Unacademy में औसतन सैलरी 42950/- हैं जोकि National Average से 158% ज्यादा हैं।

Unacademy में पढ़ाये जाने वाले विषय कुछ इस प्रकार से हैं :-

  • UPSC/PSC
  • SSC
  • Banking
  • IIT
  • JEE Mains/Advance
  • Commerce
  • Personality Development
  • Foreign Language
  • 10th or 12th Class
  • NEET
  • AIIMS
  • GATE

Covid-19 की स्थिति को देखते हुए Unacademy ऑनलाइन प्लेटफार्म ने 20000 Live Classes फ्री में करवाने का निर्णय लिया हैं जोकि Banking, SSC, UPSC आदि से जुडी हुयी हैं।


सम्बंधित लेख –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!