X

Umang App क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों और कैसे करें




दोस्तों जैसाकि आपको पता ही है की हमारा भारत देश पूरी तरह से डिजिटल होने की राह पे कितनी तेजी से बढ़ रहा है। आज की तारीख से हम ज्यादातर काम को ऑनलाइन करना पसंद करते है। जिससे हमारा टाइम और पैसा दोनों की बचत होती है और पेपरवर्क भी ज्यादा नहीं होता। इसी डिजिटल इंडिया के मोहिम को बढ़ावा देने के लिया हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने UMANG नाम से एक नया मोबाइल एप्प लॉन्च किया है। यह मोबाइल एप्प को आप अपने Android या iPhone डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है। दोस्तों इस मोबाइल एप्प में आप राज्य और केंद्र सरकार की लगभग सभी सर्विसेज को एक साथ प्राप्त कर सकते है।

Umang App क्या है:

Umang App जिसका पूरा नाम (Unified Mobile Application for New-age Governance)है। जिसका उद्देस्य भारत सरकार की सभी ऑनलाइन सर्विस को मोबाइल App पे लाना है। और दोस्तों इसका निर्माण Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) और National e-Governance Division (NeGD) ने किया है।

तो चलो दोस्तों आज मैं आपको इस Umang App को डाउनलोड करने से लेके इसपे अकाउंट बनाने और इसका इस्तेमाल करना सिखाऊंगा।

Umang App को इनस्टॉल कैसे करें:

सबसे पहले Google Play Store पे जाये और Umang टाइप करें।

अब इस Umang App को इनस्टॉल कर लें।

इसे ओपन करें और अपना भाषा चुने और आगे बढे। वैसे मैंने यहाँ अपना भाषा इंग्लिश चुन रखा है।

लेकिन इससे आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

अब यहाँ पे आपको terms and conditions का पेज ओपन होगा जिसको आपको accept करना है।

उसके लिए नीचे दिए गए I Agree to all terms and conditions के बॉक्स पे क्लिक करना है।



इसके बाद आपको अपना एक MPIN यानि की Mobile Pin बनाना है। जिससे आप लॉगिन कर पाएंगे।

अब यहाँ पे आपको दो Security Questions और उनके जवाब आपको डालना है।

ये Questions और Answer आपका अकाउंट सुरक्षित रखेंगे।

 

अगले स्टेप में आपको आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जायेगा। आप इसे चाहे तो बाद में भी भर सकते सकते है।

अब आपको अपना Profile Details भरना है।

इसके बाद फाइनली आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा।

बस आपको एक बार अपना ईमेल वेरीफाई करना है। उसके अपने डाले गए ईमेल को लॉगिन करें।

और Umang App से भेजे गए ईमेल वेरीफाई के लिंक को क्लिक करके अपना ईमेल वेरीफाई कर लें।

अब Umang अकाउंट एक्टिव है। यहाँ पे भारत सरकार की सभी ऑनलाइन सुबिधा का लाभ उठा सकते है।

जैसा की आप पहले अलग अलग वेबसाइट और मोबाइल App पे जाते थे, लेकिन यहाँ पे आप सभी Services का लाभ उठा सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप Umang App का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछने हो तो अप्प मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।



Related Post:

जानिए DigiLocker क्या है, Know all about DigiLocker

कुछ सरकारी स्कीम जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते

भारत सरकार के मोबाइल Apps जो आपको जरूर इनस्टॉल करना चाहिए

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (17)

  • Umang app kya hai ye article bhut hi best hai mai bhi hindi me umang aap kya hai iske baare me maine article likha hai Please ek baar mere website pe click kar article ko check jarur kare or bataye ki mera article kaisa hai.

  • Mere phone me to ye open hi nhi ho rha hai
    Question ke answer dene ke next par click kar mpin verify karne ke baad vapas usi page par as RHA hai uske aage kuch nhi kar RHA hai
    Band karke kholne par phir usi page par Chala ja RHA hai uske aage Kaise hoga
    Please help

  • Umangऐप्प से किस किस प्रकार की जानकारी लिया जा सकता है।बताये

  • sir is app ko istemal karne ke baad bhavishya mein koi dikkat nahi ho sakta hai bhavishya mein koi Dhokha dhadi to nahi ho sakti hamare saath Na

  • Very beautifully written post, love to read articles like this. Guest blogging is the best way for spreading up your blog and build up a community. Thank you very much.