इस आर्टिकल के जरिये उन लोगो को बहुत फायदा होने वाला है जो लोग photos खींचने में बहुत ही शौकीन है। आज हम जानेंगे Top 10 photo editing apps for Android phones in Hindi.
Smart दुनिया में smart phone की तादात तो बढ़ती ही जा रही है, आज किसके पास फ़ोन नहीं है।
Smart phone के फायदे इतने है की आपका काम बहुत हद तक आसान हो जाता है। ऐसे में मैं बात कर रहा हूँ कुछ top 10 photo editing apps for Android phone जिसके जरिये आप अपने फोटो को ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन बना सकते है।
जब से smart phone का craze दुनिया में आया है तब से लोग फोटोज, selfies ज्यादा लेने लगे है क्योकि आजकल आप photo editing app के जरिये अपने photo को जैसा चाहे वैसा रूप दे सकते है। Editing Apps में बहुत सारे features होते है जिससे आप अपने फोटो को जैसा चाहे वैसा बना सकते है।
Top 10 photo editing apps for Android phones:
Table of Contents
वैसे तो photos Editing की बहुत सारी application मौजूद है लेकिन उनमें से कुछ बहुत ही famous है और app की बेहतरीन features के कारण लोग उसे बार- बार इस्तेमाल करना पसंद करते है।
आइये अपने इस आर्टिकल के जरिये जानते है की top 10 photo editing apps for Android phone कौन कौन से है।
अगर किसी को यहाँ ये नहीं पता की android फ़ोन क्या होता है, आप मेरे इस पोस्ट को जरूर पढ़े जिससे मैंने Android के बारे में जानकारी दी है।
अब मैं इस article के topic पर आता हूँ की Top 10 photo Editing apps Android phones कौन -कौन सी है ? ये रहे टॉप 10 फोटो एडिटिंग एप्प्स के नाम तथा इसे हम पूरी विस्तार से भी जानेगे –
1 -Picsart
2 -snapseed
3-Adobe Photoshop Fix
4-Fabby
5-After Focus
6-ID passport Photo maker
7-Pixlr
8-Photo Editor by Aviary
9-You Cam Perfect
10-Air Brush
Picsart:
यह app बहुत ही popular है। इस aap को कुल 8 million लोगो ने पसंन्द किया है, साथ ही साथ इस app को 4.5 rating मिला है इसके बेहतरीन features के लिए। Google Play Store से आप इस aap को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- Picsart के unique features ही इसको अलग बनाती है। इसके Editing function से pics को आप different effects दे सकते है साथ ही साथ collages की feature इसमें मौजूद है।|
- Piscart को कुछ features यूनिक बनाती है जैसे Drawings जिसमें आप तरह- तरह के paintings कर सकते है। Backgrounds pics के background को भी आप चेंज कर सकते है,अच्छे-अच्छे backgrounds इसमें मौजूद है।
- इस app में पहले से ही कुछ photos दी हुई है जिसे आप edit करके चाहे तो piscart मे ही शेयर कर सकते है जो की आपको दूसरे app मे देखने को नहीं मिलेगा।
- Piscart में कुछ paid stickers तथा कुछ फ्री stickers भी हैं आप जैसा चाहे वैसा इसे use कर सकते है।
- अब मैं एक ऐसी features के बारे में बात कर रहा जिसे मैंने कभी किसी app में नहीं देखा वो है challenges जिसमे Piscart कुछ challenges को load करता है। अपनी app पर और उस challenges को आप जीत सकते है। ये app photo editing के साथ- साथ काफी interesting भी है।
Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.picsart.studio
Snapseed:
Snapseed एक बेहतरीन Editing आप है। अगर हम बात Piscart और Snapseed की करे तो Snapseed use करने में बहुत ही आसान है। Android phone पर आप इसे आसानी से free में download कर सकते है।
- इस app में पहले से ही different types के effects है जिसके द्वारा आप अपने images को एक अच्छा look दे सकते है।
- Snapseed की खासियत यह है की इस app में आपको बहुत से tools मिलते है। जैसे tune image ,Details, Crop, Rotate, Perspective, White Balance, Brush आदि शामिल है जो images को Advance level पर बेहतर बनता है।
- इसमें एक बेहतरीन feature यह है की आप अपने pics को edit करने के बाद direct Snapseed से export कर सकते हैं।
- Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.niksoftware.snapseed&hl=en&rdid=com.niksoftware.snapseed
Adobe Photoshop Fix :
Adobe Photoshop Fix ये app Android की बहुत पुरानी और बेहतरीन app में से एक हैं। इसे लोग real Photoshop के जैसे ही use करते हैं। इस app को भी आप free में डाउनलोड कर सकते हैं। आइये इसके कुछ खास features के बारे में जानते हैं।
- Adobe Photoshop Fix से आप images में जान डाल सकते हैं,बहुत सारी special tools आपको इसमें नजर आएगी जैसे wrap ,swell ,twirl ,reconstruct आदि। जिसकी मदद से आप अपने image को और भी अच्छा बना सकते हैं कुछ नया कर सकते हैं।
- Image को edit के बाद direct cloud में save कर सकते हैं।
- Image से आप कुछ भी पूरी तरह से hide कर सकते हैं और अपने hair के color, retina color size तथा face के कलर को भी change किया जा सकता हैं।
- एक खास feature जो आपको किसी और फोटो Editing app मे नहीं मिलेगा वो हैं खुद की tutorials जिससे आप सिख सकते हैं की इसके features को कैसे use करना हैं।
Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.adobe.adobephotoshopfix&hl=en_IN
Fabby:
Fabby Editing app भी बेहतरीन app में से एक हैं। इस app को भी काफी लोगो ने पसंद किया हैं। Fabby के कुछ खास features –
- Fabby app की खास बात यह हैं की आप इसे DSLR Camera जैसी photos खींच सकते हैं।
- इसमें blur tool के जरिये आप अपने pic को DSLR में जैसी effects आती हैं वैसे ही कर सकते हैं।
- इस app में different background option हैं जिससे आप photos को बेहतरीन look दे सकते हैं। इसमे कुछ- कुछ features जैसे beauty ,custom भी मौजूद हैं।
Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fabby.android
After Focus:
After Focus app सभी app में से बिलकुल अलग हैं क्योकि यह इस app का specific feature हैं। जोकि बाकि सभी photo editing से बिलकुल अलग हैं। इसे आप आसानी से अपने Android phone पर download कर सकते हैं।
- After Focus का एक specific काम हैं की ये app object को focus करने का काम करता हैं। DSLR जैसीं photos आप इस app से ले सकते हैं।
- Blur की special features इस app में आपको दिखाई देगी जिसे आप बहुत ही आसानी से use कर सकते हैं।
Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/search?q=after+focus&c=apps
ID Passport Photo Maker:
ID Passport Photo Maker एक unique app हैं। एक तो यह user friendly होने के साथ-साथ आसानी से Android मोबाइल में डाउनलोड हो जाती हैं जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ID Passport Photo Maker से आप घर बैठे ही passport size Image अपने फ़ोन पर ही ले सकते हैं,इस app में आप अपने photos को customization कर सकते हैं जैसे की width तथा height दोनों अपने अनुसार change कर सकते हैं।
- ID Passport Photo Maker सिर्फ आपको फोटो बनने में मदद नहीं करता बल्कि इससे आप डिफरेंट photo size की copies print कर सकते हैं।
Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=np.com.njs.autophotos
Pixlr:
Pixlr बहुत ही famous app हैं जब भी हम बात करते हैं photo Editing की तो Pixlr का नाम तो सामने आता ही हैं। Pixlr app को 50 million लोग पसंद करते हैं।
- Pixlr में diffrent type के tools , Brushes , Defaults मौजूद हैं जिससे आप अपने pic को शानदार बना सकते हैं।
- Pixlr के जरिये आप collage भी बना सकते हैं जोकि अन्य app से अलग हैं। Pixlr Image को बेहतरीन बनाने मे मदद करता हैं तथा यह आप बहुत टाइम से users के बीच famous भी हैं।
Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pixlr.express&hl=en_IN&rdid=com.pixlr.express
Photo Editor by Aviary:
Aviary की features बाकि के photo editing app से अलग हैं। आइये जानते हैं इसकी कुछ खास features –
- Aviary मे आप photo edit तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ अपने profile के जरिये अपने pics को explore भी कर सकते हैं। ये explore feature ही Aviary की एक अलग खासियत हैं।
- इस application से आप collages बना सकते हैं तथा अपने अनुसार app use करने के बाद अपने feedback को भी इसमें दे सकते हैं।
- Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aviary.android.feather&hl=en_IN
You Cam Perfect:
You Cam परफेक्ट एक बहुत ही अच्छा editor हैं इसे मैं खुद use करती हूँ। यह app आप free में डाउनलोड कर सकते हैं और यह Android phone के लिए perfect app हैं।
- You Cam में effects बहुत ही high quality और अच्छे हैं साथ ही साथ you cam के collage का features आपको और किसी app में देखने को नहीं मिलेगा।
- इस app से आप live मेकअप अपने फेस पर कर सकते हैं साथ ही साथ premium सेवाओं का लुफ्त भी उठा सकते हैं। Different Stickers भी इस app में मौजूद हैं।
- इसमें एक feature fun तथा artistic हैं जिसके जरिये आप अपने Image को fun artistic look दे सकते हैं।
- इसका फाइल आपके gallery में you cam के नाम से ही save होता हैं। जिससे आपको फोटोज ढूढ़ने में असुविधा नहीं होती।
Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cyberlink.youperfect
Air Brush:
Airbrush photo editor, china द्वारा बनाई गयी हैं जिससे लोगो ने बहुत पसंद किया हैं। तो जानते हैं इस app की कुछ खास बातें-
- इस editor से आपके pics को एक different look मिलता हैं जैसे की अगर आपके face पर acne हैं तो आप इसके जरिये अपने को छिपा सकते हैं।
- ये app आपके look को transform करके बिलकुल change कर देता हैं तथा इसमें भी आप makeup अपने Image पर कर सकते हैं |
Downloading के लिए Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.magicv.airbrush
तो ये थी कुछ photo Editing application के बारे में जो आपको पढ़ कर काफी अच्छा लगने के साथ-साथ आपको इसकी जानकारी भी होगी।
Related posts:
- किसी भी Android App को इनस्टॉल करने से पहले इन बातो को जरूर ध्यान रखें
- Android Phone के Top 10 Apps जो आपको जरूर इनस्टॉल करना चाहिए
- Android Phone की परफॉरमेंस के लिए यूज करें ये 5 तरीके
- अपने Android फोन से WiFi कैसे चलाये,और एक साथ 10 डिवाइस से कनेक्ट करें
- Android फोन में नोटिफिकेशन और अलर्ट मैसेज कैसे बंद करे
तो दोस्तों ये थे top 10 photo editing applications for android in Hindi. आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा।
अगर आपको लगता है की कोई और भी अप्प है जो मुझे टॉप 10 में रखना चाहिए था, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। इसके आलावा दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर करना न भूलें।
View Comments (7)
Nice apps
Bahut hi acha post likha hai aapne
nice article AAP bahut achchha batate hai Bhai
http://www.webhindi.xyz
its realy anice and help ful piece of info .
thanks to sharing.
thanks for sharing.
Nice Article
Best work sir ...
Thank you