X
    Categories: Computer

Laptop में SSD होने के क्या फायदे हैं?

दोस्तों आप सभी इस चीज़ से बखूबी वाकिफ ही होंगे कि आज के समय मे Computer या फिर Laptop की कितनी Value है।

जिसको आज के समय मे Computer चलाना नहीं आता है समझ लीजिए कि वो आज के जमाने मे काफी पीछे रह गया है।

आज के समय मे हर काम इसी से हो रहा है।

अब तो बहुत सारी ऐसी नौकरियां आ गयी हैं जिनमें अलग से एक Column दिया रहता है तथा उसमें लिखा होता है Computer course required, आप सबने देखा ही होगा ऐसा, है न?

वैसे दोस्तों मेरे हिसाब से कि अगर आपको Computer चलाना सीखना है तो ज़रूरी है कि आपके पास सबसे पहले Computer हो। क्योंकि अगर सामान अपना रहता है तो हमें डर नहीं लगता उसको इस्तेमाल करने में। इसी से हमें चीज़ें जल्दी समझ मे भी आती हैं।

अब अपना Laptop लेना मतलब एक बहुत बड़ा खर्चा। कोई भी Middle class family के लिए Laptop एक नई कार लेने के जैसे ही होता है।

पहले सब इस पर विचार करते हैं उसके बाद निर्णय लिया जाता है कि कौन सा Laptop या Computer बेहतरीन रहेगा।

अब ऐसा किया भी क्यों न जाए आखिर? इंसान अपनी कमाई उसमें खर्च कर रहा है तो बेहतर ही लेने की चाह रखेगा न। ऐसे ही कुछ भी तो नहीं लिया जा सकता है न।

अच्छा दोस्तों अब आप सब ये बताइए कि अगर आप Laptop लेने जाएंगे तो आप उसमें क्या क्या Features देखेंगे?

आप उसमें उसकी Memory देखेंगे, उसकी Storage device देखेंगे, कभी कभी आप उसका Look भी देखते हैं।

अगर बात कुछ समय पहले की करें तो कुछ समय पहले तक Hard disk drive का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा था मगर अब इसको Replace कर दिया गया है।

इसकी जगह अब Solid सताते drive ने ले ली है। अब आप जो Laptop खरीदते हैं उसमें आपको ये Drive मिलती है मगर बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें इनके बारे में जानकारी होती है। आइये जानते हैं इसके बारे में।

इस Article में आप सबको आज हैं यही बताएंगे कि SSD क्या होता है तथा Laptop में इसके होने से क्या फायदे हैं।

SSD क्या होता है?

दोस्तों इसको हम लोग Solid state drive के नाम से भी जानते हैं। ये एक तरह से Secondary storage device का काम करती है।

जिस तरह से HDD यानी Hard disk drive एक बड़ी मात्रा में Data को स्थायी रूप से रख सकती है उसी तरह से ये भी Data को स्थायी रूप से रखने का काम करती है।

इन दोनों में एक अंतर ये आ जाता है कि जो आपकी SSD होती है उसमें HDD की तरह कोई भी Mechanical parts नहीं लगे हुए होते हैं।

दोस्तों इनमें जो आपका Data store किया जाता है न वो Semiconductor chip का इस्तेमाल करके किया जाता है।  शायद आपको ये बात थोड़ी कम समझ आई हो।

दोस्तों हमारा कहने का तात्पर्य ये है कि इन Drive में HDD की तरह कोई भी Spinning disk या फिर Mechanical arms नहीं होते हैं जिससे Data को Read और Write किया जा सके।

इसमें Data को Control करने के लिए एक Processor का इस्तेमाल किया जाता है। इस Processor को Controller के नाम से जाना जाता है। इसी Controller की मदद से ही सारा काम किया जाता है।

इस तरह की Drive में Data को Store और Receive करने के लिए एक Flash memory का इस्तेमाल किया जाता है।

यही एक कारण है जिसकी वजह से ये Drive पहले वाली Hard drive से ज्यादा तेज होती है तथा ये कम Power का उपयोग करती है।

इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं। अगर आपके Computer system में HDD होती है तो आपका Computer boot up में 40 सेकंड तक ले लेता है, वहीं

अगर आपके Computer में SSD होती है तो आपके Computer को Boot up होने में मात्र 10 सेकंड लगते हैं।

इसकी तेज़ी की वजह से ही इसकी Cost भी थोड़ी ज्यादा है। इसीलिए आज भी ज्यादातर जगहों पर Storage device के तौर पर Hard disk drive का ही इस्तेमाल होता है।

दोस्तों SSD को आप इस तरह भी समझ सकते हैं। हम सभी ने मोबाइल तो इस्तेमाल किया है जिस तरह से उसमें हम Chip का इस्तेमाल करते हैं न अपने Data को Store करने के लिए। उसी तरह से Laptop में हम SSD का इस्तेमाल करते हैं।

ये छोटी छोटी Chip ही होती है। इन छोटी Chip के इस्तेमाल करने से ही Data transfer की जो Speed होती है वो बढ़ जाती है तथा आपका जो System है वो तेज़ी से काम करने लगता है।

इसे भी पढ़ें…

अगर आपके Laptop में Solid state drive है तो आप जान लीजिए कि इसके होने से क्या फायदे होते हैं-

◆ इसकी Life ज्यादा होती है। मतलब कि इसके खराब होने की जो संभावना होती है वो बहुत कम होती है जिसकी वजह से इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है।

◆ इसमें दोस्तों किसी भी तरह का कोई भी Mechanical part नहीं होता है जिसकी वजह से इसका Power consumption कम होता है। इसकी वजह से आप बिजली की बचत करने में सफल हो सकते हैं।

◆ इसमें Mechanical parts का इस्तेमाल न करके Electrical circuits का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि इनकी जो Data access speed होती है वो Micro seconds में होती है। जिससे इनकी Speed काफी तेज हो जाती है।

इसके अलावा आपने एक चीज़ और भी देखी होगी कि किसी किसी व्यक्ति का Laptop देर में Open होता है, वहीं किसी किसी का जल्दी Open हो जाता है। ये Drive की वजह से ही होता है।

अगर Laptop में SSD होती है तो Booting में समय कम लगता है जिसकी वजह से तुरंत ही आपका System open हो जाता है।

◆ ये बहुत ज्यादा टिकाऊ हैं और मजबूत तो हैं ही। ऐसा कई बार होता है कि Laptop हमारा कहीं गिर जाता है।

अगर ऐसी स्तिथि में आपके Laptop में Solid state drive होती है तो उसको कम नुकसान पहुंचता है।

अगर आपके Laptop में Hard disk drive होती है तो नुकसान ज्यादा हो जाता है क्योंकि उसमें Mechanical parts लगे हुए होते हैं।

◆ आप इसको जहां चाहें वहां ले आ ले जा सकते हैं क्योंकि ये बहुत ही हल्की होती है।

◆ इसको आप बहुत ही आसानी से Laptop में Install कर सकते हैं क्योंकि इनका Size काफी कम होता है।

◆ इसकी एक खास बात ये है कि इनमें शोर कम होता है।

अगर Mechanical parts होंगे तो शोर होगा मगर Mechanical parts इसमें तो होते हैं नहीं जिसकी वजह से शोर बहुत कम होता है।

इसे भी पढ़ें…

SSD होने से नुकसान क्या होते हैं?

दोस्तों इसके फायदे तो आप सब ने जान ही लिए हैं। आइये एक नज़र इस पर भी डाल लेते हैं कि इसके होने से नुकसान क्या होता है –

◆ इसकी सबसे बड़ी दिक्कत इसका Price ही है। इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। जितने में आप 256 GB SSD खरीदते हैं उतने में तो आप 1 TB तक HDD खरीद सकते हैं।

◆ इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से इसकी Demand काफी कम है।

Demand कम होने की वजह से मार्केट में ये मौजूद भी कम रहता है। यही कारण है कि हर जगह आपको ये मिलती भी नहीं है।

◆ अगर आपको ज्यादा Data store करना होता है तो आपके लिए ये बेहतर नहीं हो सकती है।

इनकी जो Storage capacity होती है वो 128 GB से 256 GB होती है। लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा का कोई भी Data store करना होता है तो आप इसमें नहीं कर सकते हैं।

SSD का कितना Price होता है?

दोस्तों हम ने आपको ये तो बता ही दिया है कि इसकी जो कीमत होती है वो SSD की तुलना में ज्यादा होती है।

अगर आप 250 GB SSD खरीदते हैं तो आपको 3000 रुपये से लेकर 3200 रुपये तक पैसे देने होते हैं।

इसके अलावा अगर आप 500 GB तक का Hard disk खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये तक देने पड़ जाते हैं। वहीं अगर आप 500 GB HDD खरीदते हैं तो आपको ये केवल 2500 रुपये में मिल जाती है।

अगर आप 1 TB तक की Hard drive खरीदते हैं तो दोस्तों आपको बस 3500 से 4000 रुपये तक ही देने होते हैं।

कैसे पता करें कि हमारे Computer में SSD है या फिर HDD?

अगर आपको ये नहीं पता है कि आपके System में कौन सी Drive का इस्तेमाल हुआ है तो आप बड़ी आसानी से इसको पता कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस इतना करना है कि –

◆ आपको सबसे पहले अपना Computer open करना है। उसके बाद उसमें Window+R key को Press करना है।

जैसे ही आप इन दोनों Keys को साथ मे Press करेंगे आपके सामने एक Run box की Window Open हो जाएगी।

◆ यहाँ पर आपको जो Search bar दिया गया है उसमें ‘dfrgui’ type करना है।

◆ इसके बाद आपकी Screen पर एक Disk defragmenter की एक Window open हो जाएगी। अब आप अपनी Drive के बारे में जानने के लिए नीचे Media type के Column में देखें।

Laptop में मिलने वाली सबसे अच्छी SSD कौन सी है?

दोस्तों जो सबसे अच्छी SSD आप सबको अब Laptop में मिल रही है वो निम्न है-

◆ Samsung 970 Evo series- इसे अभी तक सबसे बेहतरीन माना जा रहा है। इस SSD को आप Laptop में तथा Gaming में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी जो Qualities हैं वो निम्न हैं-

  1. Designed for tech savvy users, gamers and professionals with frequent high workloads such as video production/editing or simulations
  2. Read/write speeds of 3400/1500 MB/S

Dynamic Thermal Guard technology

  1. TBW-150 TB
  2. The NVMe interface (PCIe M.2 2280) offers enhanced bandwidth, low latency, and power efficiency, perfect for tech enthusiasts, high-end gamers,s, and 4K and 3D content designers

◆ Western digital 250 GB Internal SSD- Samsung के बाद इस SSD का नंबर आता है। अगर आप थोड़ी सी सस्ती SSD खरीदना चाहते हैं तो आप Western digital की SSD को चुन सकते हैं।

इसको दोस्तों ज्यादातर Graphics software तथा High end gaming को Smooth run के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके जो Features हैं वो निम्न हैं-

  1. Sequential read speeds up to 3,400MB/s (for 1000GB model), up to 60 percent faster than the previous generation of WD Black SSD
  2. Built on the Western Digital NVMe SSD storage architecture for low latency, power efficiency, and compatibility
  3. Low power efficiency down to 2.5mW, half the mW of the previous WD Black SSD
  4. WD FIT Lab certified to work with a wide range of high-performance PC configurations

दोस्तों तो आप सब जान ही गए होंगे कि SSD होता क्या है तथा इसके होने से आपके Laptop को क्या फायदे होते हैं।

पहले जो काम HDD करता था आज वही काम SSD करती है मगर बेहतर तरीके से। आज हम सभी को Speed चाहिए होती है।

Speed के इस दौर में इससे बेहतर Hard drive हम लोगों के लिए दूसरी कोई और हो ही नहीं सकती है।

हालांकि ये बात सच है कि इसकी कीमत HDD से थोड़ी सी ज्यादा है। मगर क्या हुआ अगर कीमत ज्यादा है तो, फायदे भी तो इसके ज्यादा ही हैं न।

अब आप खुद ही सोचिए कि अगर आपके System में HDD है और कभी गलती से आपका Laptop गिर जाता है तो आपको बस पछताना रह जाएगा।

आपका खर्चा और बढ़ जाएगा क्योंकि उसमें Mechanical parts होते हैं जिनकी ज्यादा Care करने की ज़रूरत होती है।

वहीं अगर आपके Laptop में SSD होता है तो अगर आपका Laptop एक बार कहीं गिर भी जाता है तो भी इतनी दिक्कत नहीं आती है।

इसकी Life भी ज्यादा होती है। इसीलिए अगर कीमत ज्यादा है तो ही दिक्कत नहीं है क्योंकि इसके आपको फायदे भी ज्यादा मिलते हैं।

इसलिए अगर आप Laptop लेने का मन बना रहे हैं तो एक बार विचार ज़रूर कर लें क्योंकि हर बार सस्ता ही सबसे अच्छा नहीं होता है।

Laptop के मामले में तो बिल्कुल भी नहीं। ख़ासकर ऐसे लोगों के लिए जो लोग Gaming के शौकीन हैं।

इसीलिए SSD को ही चुनें। इसमें Booting में भी कम समय लगेगा। साथ ही आपका Experience भी बेहतर होगा।


Related Posts :


 

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.