CareerGovernment JobJob

SSC CHSL की तैयारी कैसे करे?

ssc chsl

दोस्तों SSC Chsl का Exam Qualify करने का सपना हर साल लाखों लोग देखते हैं मगर कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं। SSC CHSL की तैयारी कैसे करे? आइये देखते हैं क्या करना होगा इसके लिए –

असल में SSC इतना भी मुश्किल नहीं है मगर वही है न कि ये उस तरह की Job देता है जिसे हम Normal Language में बोलते हैं।

‘सस्ते में अच्छा’, यानी इसके लिए आपको महंगी महंगी डिग्रियां नहीं चाहिए और न ही Form fill up करने के लिए जेब में हजारों रुपये चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यही कारण है कि उम्मीद से ज्यादा लोग हर साल इस Exam में बैठते हैं जिसकी वजह से ये बहुत मुश्किल Exam बन चुका है। 

जिन लोगों का सपना है कि उनकी Government Job हो और उन्हें आगे ज्यादा पढ़ाई भी नहीं करनी है तो उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है।

SSC Chsl उन लोगों के सपने को सच मे बदल सकता है। बस आपको एक बार ढंग से SSC की तैयारी करनी है और फिर देखिए कैसे आपका रुतबा बढ़ता है।

आज हम आप सबको यही बताएंगे कि आखिर SSC Chsl की तैयारी कैसे करें क्योंकि बहुत से लोग कहते हैं कि हमने Chsl की तैयारी तो बहुत की मगर Selection नहीं हुआ,

अरे भाई भेड़ चाल से आज तक किसी का Selection नहीं हुआ है।

जो सब करते हैं वही आप भी करते हैं। जब तक आप सबसे अलग नहीं बनेंगे तब तक आपका Selection धुंधला ही रहेगा। आइये हम बताते हैं कि सही Strategy क्या है?

SSC Chsl क्या है?

ये एक Government job के लिए Exam है और हर साल Staff Selection Commission इसका आयोजन करता है।

इस Exam में हर साल लाखों लोग बैठते हैं। वहीं अगर बात करें पिछले साल की तो पिछले साल इस Exam में 30 लाख लोग बैठे थे।

जितने ज्यादा लोग इस Exam को देते हैं उतनी ही कम इसमें Vacancy निकलती है। इसीलिए इसको मुश्किल परीक्षाओं में गिना जाता है।


Related Articles:


इस Exam को Qualify अगर आप कर लेते हैं तो आपको आपकी Ranking के हिसाब से Post मिलती है।

इसमें आपको Court Clerk, Postal Assistant, Sorting Assistant तथा Data Entry Operator जैसी Post मिलती है।

ये सारी ही Post Clerk level की होती हैं और Salary की शुरुआत 25,000 – 30,000 से होती है। अब जानते हैं कि SSC Chsl की तैयारी कैसे करें।

कैसे करें SSC Chsl की तैयारी?

इस Exam में बैठने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। न ही Regular College जाना है और न ही बड़ी बड़ी डिग्रियां हासिल करनी है बस आपको 12th Pass करना है।

इसके साथ ही और भी जानकारी अगर आप चाहते हैं तो आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Notification पढ़ सकते हैं।

इससे आपको बस इतना लाभ होगा कि आपकी इस Exam से जुड़ी जितनी भी Queries हैं वो Clear हो जाएगी। बाकी हम आपको बता ही रहे हैं कि तैयारी कैसे करनी है। आइये दोस्तों इसके Syllabus को समझ लेते हैं।

SSC Chsl Syllabus;-

Syllabus को जानना सबसे ज़रूरी रहता है। जैसे बिना मंजिल जाने रास्ता तय नहीं किया जा सकता है वैसे ही बिना Syllabus जाने किसी भी Exam की तैयारी नहीं की जा सकती है।

अगर एक बार आप Syllabus समझ लेंगे तो आपके लिए इसकी तैयारी करना आसान हो जाएगा। 

दोस्तों SSC Chsl का Exam 3 Steps में होता है। सबसे पहले Tier 1 होता है। इसमें 200 Marks का पेपर आता है और 200 में से आपके कम से कम 150 Marks तो आने ही चाहिए।

आपको इसमें Reservation का नही लाभ मिल जाता है मगर फिर भी आप जितना बेहतर करेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा।

Tier 1 Computer based Exam होता है और अगर आप ये Qualify करते हैं तो आती है बारी Tier 2 की। ये Exam पेन पेपर वाला होता है।

इसमें आपको निबंध और एप्लिकेशन लिखना रहता है। इसे भी अगर आप Qualify कर लेते हैं तो अंत में बारी आती है Skill Test की।

इसमें आपकी Computer typing देखी जाती है। इसको सीखने के लिए आपको बस कुछ ही समय की ज़रूरत रहती है। 

Maths और English में बनाइए पकड़;-

ये दो Subject SSC Chsl के लिए बेहद अहम हैं। ज्यादातर लोगों को इन्हीं दोनों से नफरत रहती है मगर अब आपको अपनी उस नफरत को मोहब्बत में बदलना होगा।

आप जितना वक़्त इन Subjects को देंगे आपकी पकड़ उतनी ही अच्छी होगी। आप इन दोनों ही Subject के लिए अच्छी Books खरीद लें और Online तैयारी भी शुरु कर दें।

आपको English और Maths के लिए बहुत सारे Youtubes Channel मिल जाएंगे। इसके अलावा GS तथा Reasoning की तैयारी करना न भूलें।

आप इसकी तैयारी के लिए Last year question papers को ज़रूर देखें। फिर देखिए आपको ये Exam कितना आसान लगने लगेगा। बस शुरू कर दीजिए अभी से अपनी पढ़ाई।

Mock test दें;-

Syllabus और Exam के बारे में तो अब आप काफी कुछ जान ही चुके हैं तो दोस्तों अब बस आपको इतना करना है कि SSC Chsl का last year का पेपर उठाइए और फिर –

आप अपना level देखिए कि बिना किसी तैयारी के आप किस Position पर खड़े हैं फिर इसके बाद आप तैयारी शुरू करिए।

आपको इसके लिए बहुत ज्यादा Active रहना पड़ेगा। एक Time table बनाना पड़ेगा और उसी के हिसाब से रोज चलना भी होगा।

Syllabus और Cutoff के हिसाब से आप अपनी तैयारी की Strategy तैयार कीजिये। जहां दही आपको परेशानी हो रही है उसे आप किसी कॉपी में Note down करिए और उसके बाद उस परेशानी को खत्म करिए।

धीरे धीरे आप खुद में बदलाव देखेंगे। आप रोज एक Mock test ज़रूर दीजिए तभी आप और बेहतर कर पाएंगे।

Cutoff की जानकारी ज़रूर रखें;-

जब तक आप Cutoff के बारे में नहीं जानेंगे तब तक आप सही तैयारी नहीं कर पाएंगे। Cutoff जानने के बाद आप फिर करिए तैयारी।

आपको इस Exam को एक Challenge समझना होगा और हमेशा Motivated ही रहना होगा।

अगर आप ज़रा सा भी Demotivate हुए तो फिर भईया भूल जाइए SSC Chsl को। खुद को Motivate रखिए और अच्छे से Exam की तैयारी करिए फिर देखिए आप कैसे बहुत जल्द Job हासिल कर लेंगे।

एक खास बात आपको ये जाननी है कि हर साल SSC Chsl में ऐसे प्रश्न आते हैं जो अक्सर Repeat होते हैं इसीलिए Last year question पेपर्स ज़रूर देखें और Pattern को समझें। 

दोस्तों तो जैसे हमने बताया वैसे ही तैयारी शुरू कर दीजिए फिर आप खुद देखिएगा कि आपको ये Exam कितना आसान लगने लगेगा।

हम मानते हैं कि हर साल लाखों लोग Exam देते हैं मगर बहुत से लोग Top भी करते हैं।

आपको उन्हीं लोगों से सीखना है कि सफलता कैसा हासिल करनी है और उन्हीं का तरीका अपनाना है।

अगर आप ऐसा करते हैं तो कोई भी आपको किसी भी Exam में Pass होने से नहीं रोक सकता है।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Government Job

12th Pass SSC Clerk कैसे बनें?

ऐसी शायद ही कोई Job हो जिसमें Clerk की ज़रूरत…
Read more
error: Content is protected !!