X

Android के Top 10 Apps जो आपको जरूर इनस्टॉल करना चाहिए

Google Play Store पे लगभग 30 लाख से भी ज्यादा Apps  हो चुके है। दोस्तों जैसाकि आप जानते ही है की आपके फोन में लिमिटेड स्पेस रहता है। और ऐसे में आप अपने मोबाइल में केवल आपके जरूरी Apps ही रख सकते हो। Android के Top 10 Apps जो आपको जरूर इनस्टॉल करना चाहिए

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं ऐसे ही Android Phone के Top 10 Apps के बारे में बात करूँगा जो आपको जरूर इनस्टॉल करना चाहिए।

Android Phone के Top 10 Apps

1. Google Maps (गूगल मैप्स )

दोस्तों Google Maps एक ऐसा App है, जिसके मदद से आप किसी भी लोकेशन पे जा सकते है। इसके आलावा ये आपको रोड पे ट्रैफिक, लोकेशन पे पहुंचने का एस्टीमेट टाइम और शॉर्टकट रास्ता भी बताता है। आप जिस रोड से जा रहे है, उसपे Petrol Pump, ATM, Hospital, Shopping Malls इत्यादि की भी जानकारी देता है। इसीलिए दोस्तों आपके Android phone के किये Google Maps बहुत काम का App है जिसे आपको जरूर इनस्टॉल कर लेना चाहिए।

2. Paytm (पेटीएम)

जैसाकि आप जानते हो की अब छोटी शॉप से लेकर बड़े शॉपिंग सेंटर तक सभी Paytm से पेमेंट की सुबिधा देते है। अगर आपके पास कैश नहीं है, तो आप Paytm के जरिये भी लोगो को पेमेंट कर सकते हो। कभी-कभी तो आपको Paytm से पेमेंट करने पर कैशबैक या फिर डिस्काउंट मिल जाता है। इसके आलावा आपको पता आप मोबाइल का रिचार्ज, Dishtv रिचार्ज, बिल पेमेंट, किसी को पैसे ट्रांसफर, इत्यादि कर सकते है। अब तो Paytm पे आप अपना सेविंग बैंक अकाउंट भी ओपन कर सकते है। इसीलिए दोस्तों अपने Android phone में Paytm app का होना बहुत जरूरी है।

3. IRCTC (आईआरसीटीसी)

IRCTC App से आप खुद से किसी भी ट्रैन का ऑनलाइन टिकट आसानी से निकाल सकते है। और निकाले गए टिकट को कैंसिल भी कर सकते है। इसके आलावा IRCTC App पर किसी भी टिकट का PNR स्टेटस, किराया, ट्रैन का रास्ता, और टिकट की उपलब्धता इत्यादि चेक कर सकते है।

4. SHAREit (शेयरइट)

SHAREit एक बहुत ही काम का App है, जिससे आप किसी के मोबाइल से कोई भी फाइल ट्रांसफर कर सकते है। SHAREit app ऑफलाइन यानि बिना इंटरनेट के चलता है। अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है और आपको कोई App इनस्टॉल करना है तो आप SHAREit से किसी और के मोबाइल से वो App ले सकते है।

5. Google Chrome (गूगल क्रोम)

दोस्तों Google Chrome, Google द्वारा सबसे बढ़िया इंटरनेट ब्राउज़र है। जिसपे आप किसी भी भाषा आसानी से सर्च कर सकते है। Google Chrome फास्ट ब्राउज़र होने के साथ ये काफी सेफ भी है। क्योकि इस App पे आपको कोई फालतू न्यूज़ और बिज्ञापन भी नहीं दिखेगा। का यूज करने से आप अपने मोबाइल का स्पेस और काम आ सकता है।

6. Evernote (एवरनोट)

Evernote App के जरिये आप किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन,  फाइल अटैच कर सकते है। रिमाइंडर अलार्म सेट कर सकते है, और इसे नोटपैड की तरह इस्तेमाल कर सकते है। जो की अक्सर हमें जरूरत पड़ती है।

7. Google Drive ( गूगल ड्राइव )

Google Drive 15 GB ऑनलाइन स्टोरेज (क्लॉउड स्टोरेज ) देता है। जिसे आप अपने सभी डॉक्यूमेंट फाइल, फोटो, म्यूजिक,सभी का बैकअप ले सकते है। और स्पेस चाहे तो उसे खरीद भी सकते है। और जब चाहे Google Drive App में जाके ओपन कर सकते है। Google Drive App का यूज करने से आप अपने मोबाइल का स्पेस और काम आ सकता है।

8. Gboard ( जीबोर्ड )

दोस्तों Gboard App एक Google का keyboard है जिससे आप आसानी से टाइप कर सकते है। इसे जरिये आप कीबोर्ड से Google सर्च कर सकते है, Voice typing और बहुत से फीचर है जो की नार्मल keyboard में नहीं मिलेंगे।

9. WPS Office ( डब्लू पी यस ऑफिस)

दोस्तों जब आप किसी भी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन डाउनलोड करके ओपन करते है तो आपको एक फाइल ओपनर की जरूरत होती है। यहाँ पे WPS Office App आपके बहुत काम का है। इससे आप किसी भी टाइप की फाइल जैसे Word, Excel, PDF इत्यादि को ओपन कर सकते है। WPS Office App  की मदद से आप किसी फाइल को कन्वर्ट भी कर सकते है। जैसेकि PDF to Excel, PDF to Word इत्यादि।

10. Gaana Music ( गाना म्यूजिक )

दोस्तों हम सभी अपना बहुत सा इंटरनेट डाटा म्यूजिक डाउनलोड करने के खर्च कर देते है। लेकिन अगर आप Gaana Music App इनस्टॉल कर लेते है, तो आप किसी भी गाने को ऑनलाइन सर्च करके सुन सकते है या फिर ऑनलाइन डाउनलोड करके ऑफलाइन सुन सकते है। इससे आपको आपके मोबाइल में स्पेस बचा रहेगा जो आपको दूसरे काम आएगा। Gaana Music App पे सभी तरह म्यूजिक उपलब्ध है, चाहे वो बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली और दूसरे सभी भाषा के गाने।

Related post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.