Life

Romance और Dating scam क्या है तथा इससे कैसे बचें?

Romance और Dating scam क्या है तथा इससे कैसे बचें?

ये जो भागदौड़ भरी हम सबकी ज़िंदगी है न इसमें हमारे पास वक़्त ही नहीं है कि हम किसी के साथ थोड़ा समय बिताएं। Romance और Dating scam क्या है तथा इससे कैसे बचें?

दिन भर बस वही रोजमर्रा वाले कामों में हम सब लगे रहते हैं और फिर जब ज़रूरत पड़ती है किसी के साथ और किसी के वक़्त की तो हमारे पास कोई होता ही नही है।

हम लोग तरह तरह की कोशिश करते हैं जिससे किसी से दोस्ती हो जाए या कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए जो हमारे साथ वक़्त बिताने के लिए तैयार हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खैर ये तो बात थी व्यस्तता की। इसके अलावा दोस्तों एक उम्र होती है जब हमें किसी के साथ की ज़रूरत पड़ ही जाती है। मगर साथ तभी तो मिल पाएगा न जब आप रिश्तों को वक़्त देंगे। मगर ये कहां ही संभव है।

आजकल लोग थोड़ा अपनापन पाने के लिए और दोस्ती करने के लिए तरह तरह की Websites और Apps का सहारा ले रहे हैं।

ये गलत तो नहीं है मगर सही भी नहीं है। क्योंकि दोस्तों इसी के आड़ में आज ढेर सारे अपराध हो रहे हैं। Romance और Dating के बहाने लोगों को ठगा जा रहा है। 

अब आप लोग ही बताइए कि ऐसा कौन सा व्यक्ति है जिसके मन मे Love और Romance का नाम सुनकर तितलियां नहीं उड़ती हैं।

उम्र चाहे जो भी हो अगर बात लव शव की होती है तो हम सभी के कान तीन चार गुना बड़े हो जाते हैं।

साथ ही ऐसी बातों में सभी को मज़ा भी आता है। यही कारण है कि आज हर कोई इस चक्कर मे फंसकर अपना ही नुकसान कर ले रहा है।

ये तो हम सभी जानते हैं कि हम इंसान एक Social being हैं इसीलिए हमें एक दूसरे से सम्बंध बनाने की ज़रूरत पड़ती ही है।

ऐसे में जब हमें Offline सम्बन्ध नहीं मिल पाता है तो फिर हम Online के पीछे जाते हैं और बस वहीं हम फंस जाते हैं।

आजकल ज्यादातर Fraudsters इसी का फायदा उठा रहे हैं। आइये जानते हैं कि कैसे आजकल Love और Romance के नाम पर Online ठगी हो रही है।

इस Article में आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिलेगी और हम आपको इसमें ये भी बताएंगे कि कैसे आप इन सबसे खुद को बचा सकते हैं। आइये फिर बिना देर किए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।

क्या है Dating या Romance scam?

इसको एक उदाहरण से समझते हैं। एक उम्र में जब आप आते हैं तो आपको Opposite gender के साथ दोस्ती करने की चाह होने लगती है।

ऐसे में आप फिर Online dating apps, या फिर Social media आदि पर तमाम तरह के लोगों से Contact करने लगते हैं।

फिर अचानक एक दिन आप की मेहनत रंग लाती है और आपको आपकी पसंद के हिसाब से कोई आकर्षक प्रकृति वाला इंसान मिल भी जाता है।

इसके बाद आपकी और उसकी लगातार बातें होती हैं जिससे आपको ये लगने लगता है कि आपका रिश्ता मजबूत हो रहा है।

मगर दूसरी तरफ तो Game कुछ और ही चल रहा होता है। बात करते करते अचानक आपके दोस्त को कोई आर्थिक संकट घेर लेता है और फिर वो आपके पास मदद के लिए आता है।

अब आपको लगता है कि आपका रिश्ता तो मजबूत हो ही गया है। ऐसे में आप बिना कुछ आगे पीछे का सोचे ही उसे पैसे दे देते हैं।

फिर धीरे धीरे यही सिलसिला चलने लगता है। वो मदद मांगता जाता है आप मदद करते जाते हैं।

फिर किसी दिन होगा कुछ यूं कि आपके पास पैसे नहीं होंगे और फिर वो आपसे पैसे की मांग करेगा और कोई बहुत बड़ा बहाना बनाएगा जैसे Accident या फिर कुछ और।

फिर आपके पास पैसे नहीं होंगे और आप पैसे देने से इंकार कर देंगे। ऐसे में वो आपसे Emotional बातें बोलकर और पैसे न देने को लेकर खरी खोटी सुनाकर आपसे रिश्ता खत्म कर लेगा।

सारे Account सारे नंबर सब Block हो जाएंगे और फिर आप सिर पर हाथ रखकर रोते रह जाएंगे।

इसी तरह के अपराध को Romance या फिर Dating scam ल नाम से जाना जाता है। अक्सर होता क्या है कि लोग Accident का बहाना बनाकर पैसे हड़पने की कोशिश करते हैं और एक साथ ही सारे पैसे ऐंठ लेते हैं।

मगर कभी कभी ऐसा भी होता है कि धीरे धीरे आपसे पैसे ऐंठे जाते हैं।

अगर आसान भाषा मे Romance scam को समझने की कोशिश करें तो किसी को भी Online प्रेम या फिर दोस्ती के झांसे में लाकर उससे पैसे ऐंठने को ही Dating scam या Romance scam कहते हैं।

आजकल इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ज्यादातर लोग इसके झांसे में आ रहे हैं और अपना सब कुछ खो दी रहे हैं।


इसे भी पढ़ें…


Romance और Dating scam के कितने Types हैं?

अभी हमने आपको बताया कि ये होता क्या है।

चलिए अब जानते हैं कि ये किस किस Type के होते हैं। Dating scam के कुछ Type निम्न हैं –

◆ Social media के माध्यम से Scam –

ये बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय तरीका है सीधे सादे लोगों को फंसाने का। Social media पर हर कोई हर किसी को तो जानता है नहीं।

ऐसे में कब आप किसी Fraud व्यक्ति से जाकर Connect हो जाते हैं ये आप खुद नहीं समझ पाते हैं।

धीरे धीरे आपके बीच मे बातें बढ़ती हैं और आप एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। बस इसके बाद शुरू होता है Scammers का असली काम।

अब वो आपको अपने प्यार के जाल में फंसाकर आपसे पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। आप भी अनजाने में इसका शिकार हो जाते हैं।

प्यार समझकर आप पैसे देने के लिए राजी भी हो जाते हैं। जब Scammers को पैसे मिल जाते हैं वो सारे पैसे लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है और आप बस हाथ मलते रह जाते हैं।

अक्सर इस तरह के Fraud करने के लिए Scammers बहुत ही आकर्षक Profile बनाते हैं ताकि लोग उनकी तरफ खुद ब खुद आएं। उदाहरण के तौर पर आप ‘Angel privacy’ को ही ले लीजिए।

भला इसके बारे में बताने की किसको ज़रूरत होगी। Angel priya ने खूब लोगों को अपना निशाना बनाया।

इस तरह के Fraud में सबसे पहले तो सामने वाला आपके सामने नखरे करेगा फिर अचानक से ही आपके बहुत करीब आ जाएगा और आपका विश्वास जीतने की कोशिश करेगा।

फिर जब आपका विश्वास कायम हो जाएगा तब अपकप ठगकर वो गायब हो जाएगा।

◆ Online dating website के माध्यम से Scam –

यहां तो Scam करने के लिए लोगों को खोजने की ज़रूरत भी नहीं होती है। दरअसल यहां पर वो लोग आसानी से फंस जाते हैं जो लोग Online dating websites का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे लोगों को ज्यादा ही उत्सुकता रहती है दोस्ती और प्यार में। बस फिर क्या? फिर इन्हीं लोगों को Scammers बनाते हैं निशाना।

फिर वो अपनी एक आकर्षक सी Profile बनाते हैं। फिर आप जब उनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं तो फटाफट आपसे बात करने के लिए राजी हो जाते हैं।

धीरे धीरे वो आपसे Personally बात करने के लिए कहता है। ये सुनकर आपका दिल भी Garden garden हो जाता है।

आप बिना कुछ सोचे राजी भी हो जाते हैं। फिर वो कुछ दिनों तक आपका विश्वास जीतने की कोशिश करता है। कई बार तो आपको Gifts तक भेज दिए जाते हैं।

फिर अचानक ही एक दिन उसकी कोई Emergency आ जाती है और बहूत सारे पैसों की ज़रूरत पड़ जाती है।

या फिर उनका Credit card काम नहीं करता है। ऐसे में वो आपको Credit card की Details बताने के लिए कहेगा।

आप उसकी परेशानी समझकर अपनी Account details बता देते हैं और फिर कुछ समय बाद आपके Account से सारे पैसे गायब हो जाते हैं।

◆ Email के माध्यम से Scam –

आज के समय भला ऐसा कौन है जिसके पास स्मार्टफोन नहीं है। अगर स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है कि वो किसी न किसी Email से Linked होगा।

ऐसे में Scammers आपको Email भेजकर Scam करते हैं। Scammers करते क्या है कि आपको Email भेजते हैं और उसके बाद आपको दोस्ती का लालच देते हैं।

वो आपको आपके नाम से सम्बोधित करते हैं। जब आप अपना ही नाम देख लेते हैं तो आप आसानी से उनके चंगुल में फंस जाते हैं।

आपको लगने लगता है कि किसी जान पहचान वाले ने ही आपको Mail send किया है। फिर धीरे धीरे बातों ही बातों में वो आपको एक Link send करते हैं और उसे Open करने को कहते हैं।

आप Open करते हैं तो आपसे कोई Code डालने की बात भी की जाती है। आप उनकी बातों को मानते चले जाते हैं।

फिर आपके मोबाइल कंप्यूटर हर चीज़ का Access उनके हाथ मे चला जाता है। बस आप उनके Scam का इसी तरह से शिकार हो जाते हैं।

ये Email ऐसे लोगों को आते हैं जो किसी भी Website पर जाकर अपना Email या फिर नंबर Add कर देते हैं।

◆ SMS के माध्यम से Scam करना –

ये तो बहुत ही आसान है। हम सभी जानते हैं कि India का Literacy rate कितना नीचे है।

ऐसे में कम पढ़े लिखे लोगों को बहुत ही आसानी से इसका निशाना बनाया जाता है। BSNL users या फिर जो Telenor users होंगे उन्हें इसके बारे में ज़रूर पता होगा।

‘मैं अभी अकेली हूँ, क्या आओ भी मुझसे बात करना चाहते हैं, तो तुरंत Call करें’ इस तरह के मैसेज तो आपने ज़रूर देखे होंगे। जिसने भी इसका Reply किया वो मानो Scam का शिकार हुआ।

दोस्तों SMS के द्वारा 2 तरह से Fraud किये जाते हैं। ये दोनों ही Fraud निम्न हैं –

  1. घण्टों फोन पर व्यक्ति से मीठी मीठी बात करके उसे फसाना- इसमें अक्सर Customer care वाले व्यक्ति से मीठी मीठी बातें करते हैं और उनके फोन का Bill बढ़ाते रहते हैं। अगर आपको ये समझ न आए तो आप उदाहरण के तौर पर आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का उदाहरण भी ले सकते हैं।
  1. परस्पर दोस्ती बनाना और फिर व्यक्ति को ठगना- इसमें एक साथ कई लोगों को निशाना बनाया जाता है। एक साथ कई लोगों को मैसेज किए जाते हैं और उसके बाद जो उस मैसेज का Reply करता है उसी को Target बनाया जाता है।

फिर क्या फिर होता है चिकनी चुपड़ी बातों का सिलसिला शुरू। धीरे-धीरे वो लोग विश्वास जीतने में कायम हो जाते हैं और रिश्ता बनाए रखने के लिए तरह तरह की चीज़ों की मांग करते हैं। इसी तरह से इस Fraud को अंजाम दिया जाता है।

◆ Online ad के माध्यम से Fraud –

इसमें एक नहीं बल्कि कई तरह के Ads से Fraud किया जाता है जैसे –

1.  Article से जुड़े Ads- बहुत बार ऐसा होता है कि कई Website पे आपको आपके शहर के आसपास के लोगों से जुड़ने की Link दी रहती है। फिर आप उत्साहित होकर उस Link पर Click कर देते हैं।

Click करते ही आपसे आपकी Personal details मांगी जाती है जैसे नाम, पता, फोन नंबर, जेंडर आदि। जब आप ये सारी जानकारी दे देते हैं तो Scammers को ये पता चल जाता है कि वो किस तरह से आपको फंसा सकता है।

शुरुआत में तो आपकी बातचीत किसी Real इंसान होती है फिर बाद में बात करने के लिए आपसे Charges मांगे जाते हैं।

Payment के लिए आपके पास Link भी आती है। फिर आप जब उसमें पैसे Transfer करते हैं तो वो पैसे किसी Bank account में नहीं जाते हैं बल्कि किसी Website पर चले जाते हैं और आप जाने अनजाने में ठगी का शिकार हो जाते हैं।

2. Newspaper के Ads – अगर आप Newspaper पढ़ते होंगे तो आपको ये ज़रुर पता होगा कि पेपर में Ads के लिए एक अलग से Column दिया रहता है।

इसमें हर Ad सही नहीं होता है। अक्सर हम Newspaper में होने की वजह से उन्हें सही मान लेते हैं मगर फिर बाद में हम बहुत बड़ी धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते हैं।

इन Ads में दोस्ती करने के लिए कोई नंबर दिया रहता है। हम तुरंत इस नंबर पर Call करने लगते हैं और बाकी सारे Scam की तरह ही इसका शिकार हो जाते हैं।

3. Pop up Ads – बहुत सारे Pop ads आपने देखने होंगे जिन पर Click करते ही आप किसी दूसरी ही Website पर पहुंच जाते हैं।

Scammers इसी का इस्तेमाल करते हैं और आपको इन Ads की मदद से अपनी Website पर लेकर जाते हैं।

यहां पर आपसे प्यार मोहब्बत की बातें की जाती है और फिर इसके लिए कुछ Charges की मांग भी की जाती है। फिर धीरे धीरे आप इसका शिकार होते चले जाते हैं और इस धोखे में फंसते चले जाते हैं।

Romance और Dating scam में आपको कैसे फंसाया जाता है?

आपको इस तरह के Scam में लोगों को निम्न तरीके से फंसाया जाता है।

◆ आपकी Bank details उड़ाकर – आप से बात करने के लिए और आपको मीठी मीठी बातों में फुसलाने के बहुत सारे तरीके अपनाए जाते हैं और फिर जब आप का विश्वास कायम हो जाता है तो आपको पता ही है कि आपके साथ क्या हो जाता है।

◆ Emotional attachment दिखाकर – Scammer का सबसे अच्छा फंडा होता है लोगों को Emotional तौर पर खुद से जोड़ने का। वो आपको खुद से Emotional तरीके से जोड़ लेते हैं और फिर आपका पैसा हड़पते रहते हैं।

◆ मदद के नाम पर आपसे Illegal काम करवाना – कई बार विदेशी लोग भी इसमें शामिल रहते हैं। होता क्या है कि आपको प्यार के झांसे में फंसाकर लोग आपसे पैसे मांगने की बात करते हैं।

वो विदेशों में होते हैं इसीलिए वो कोई न कोई मजबूरी बताकर आपसे पैसा लेने की कोशिश करते हैं। आप भी तरस खाकर पैसा दे देते हैं मगर वो पैसा तो कहीं और ही जाता है।

इस तरह से आप जाने अनजाने में एक Illegal crime कर देते हैं। इसे Money laundering बोला जाता है।

यानी कि एक देश से दूसरे देश में पैसों को Transfer करना। इस तरह के किसी भी कम को करने से आपको हमेशा बचना चाहिए।

◆ Blackmail करना – ये तो बहुत ही पुराना तरीका है किसी को भी परेशान करने का। पहले वो लोग आपको प्यार में फँसाएंगे।

फिर आपसे आपके Personal photos और Videos की मांग करेंगे। ऐसे में आप जब उन्हें अपनी Personal चीज़ों को Share कर देते हैं तो वो उन्हीं का हवाला देकर आपको Blackmail करना शुरू कर देते हैं।

आप भी उनकी बातों को फिर मानते चले जाते हैं और वो आपसे धीरे धीरे ढेर सारे पैसे ऐंठ लेते हैं।

Dating और Romance scam से कैसे बचें?

इनसे बचने के लिए ज़रूरी है कि आप थोड़े सतर्क और सावधान रहें। इसके अलावा भी कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप इनसे बच सकते हैं जैसे-

◆ दोस्ती या Love से जुड़े कोई भी Ads पर Click न करें – जी हां दोस्तों ऐसे किसी भी Ad पर आप Click न करें।

अक्सर जब आप कुछ Search करते हैं तो ये सबसे ऊपर ही आ जाते हैं तो आप भूलकर भी इन Website पर न जाएं। नहीं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।

◆ Social media का सावधानी से इस्तेमाल करें – दोस्तों हमेशा जानीमानी Social sites का ही इस्तेमाल करें। ऐसे ही किसी भी Site का इस्तेमाल न करें और किसी भी अजनबी से दोस्ती न करें।

क्योंकि आप नहीं जानते कि सामने वाला लड़की के नाम के पीछे छुपा कोई लड़का है। इसीलिए बचकर रहें।

◆ Personal फोटोज या Video को Share न करें – ये आप सबके लिए बहुत ज़रूरी चीज़ है। आप कभी भी जाने अनजाने में भी किसी के भी साथ अपनी Personal फोटोज और Videos को न Share करें।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आप Romance scam के शिकार अवश्य ही हो सकते हैं।

◆ किसी भी तरह की पैसों को लेकर की गई Demand को न माने – सामने वाला व्यक्ति मुसीबत में है भी या नहीं ये आपको थोड़ी न पता होता है।

इसीलिए आप कभी भी पैसों की Demand को न मानें। अगर आपसे ज़बरदस्ती पैसों की मांग की भी जाती है तो आप साफ कह दें कि अभी आपके पास पैसे नहीं है।

अगर इसके बाद भी लगातार आपके पास पैसों की Demand आती रहती है तो दोस्तों आपको संभलकर कदम रखने की ज़रूरत है।

◆ अपनी Personal details को कभी भी सबसे न बताएं – Personal details का नाम ही Personal है यानी ये जानकारी आपको खुद तक ही सीमित रखनी होती है।

ऐसे में आप किसी से भी अपनी Personal details को Share न करें। आपका Bank account, account नंबर इत्यादि आप किसी से भी न बताएं।

दोस्तों तो अब आप सबको समझ आ ही गया होगा कि क्या होता है Love और dating scam, आप सबको इससे सावधान रहने की ज़रूरत है।

आज के समय में आपका भी किसी के भी साथ Attraction हो सकता है। ऐसे में कोई आपसे प्यार के नाम पर आपसे पैसे लेकर आपको धोखा देकर चला जाए, उससे पहले ही आप सतर्क और सावधान हो जाएं।

ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी सुरक्षा आपके अपने हाथों में है। इसके अलावा आप कभी भी अनजाने में भी अपनी Personal details किसी के साथ भी साझा न करें।

कभी भी कोई भी मैसेज वगेरह यदि आपके फोन में आता है जिसमें दोस्ती को लेकर बात की गई हो तो आप उसका Reply न करें।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
ComputerComputer Security

Cyber crime क्या है और इससे कैसे बचें?

आज के युग में आप एक बार ऐसी दुनिया के…
Read more
error: Content is protected !!