Govt Schemes

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की पूरी जानकारी




दोस्तों क्या आप जानते है की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या होता है, और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन कैसे लें और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए क्या डाक्यूमेंट्स जरूरी होते है।
यह 21 वी सदी हैं, और आज सभी को आगे बढ़ना हैं पैसे कमाने हैं, ऐसे में व्यवसाय एक अच्छा विकल्प हैं लेकिन व्यवसाय करने के इच्छा के बावजूद पैसे के कमी के कारण कई लोग आगे बढ़ नहीं पाते हैं इसलिए हमारे केंद्र सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी ने छोटी बड़ी व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की स्थापना की।

आइये इस आर्टिकल के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है:

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुवात हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 8th अप्रैल 2015 को की गयी थी। इस योजना का सूत्र वाक्य “पूंजी सफलता की कुंजी”हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देना तथा स्वरोजगार के जरिये को सृजन करना हैं तथा इस योजना के तहत सरकार लोन देकर Entrepreneur(ब्यापार करने वालो) को नए कारोबार के लिए प्रेरित करने का काम कर रही हैं।




प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन देने के तीन चरण (Stages) हैं-

शिशु चरण: इस योजना के शिशु चरण के तहत छोटे व्यापारियों तथा उन उद्यमियों को लोन दी जाती हैं जो अपने व्यवसाय की शुरुवात करना चाहते हैं। इस चरण में उद्यमियों को 50000/-रूपये तक की क्रेडिट लोन देने का प्रावधान हैं।

किशोर चरण: इस चरण में क्रेडिट लोन 50,000/- रूपये  से 5 लाख तक देने का प्रावधान हैं ।इसके तहत उन उद्यमियों को लोन दिया जाता हैं जो अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं या फिर जिन्हें कुछ अतिरिक्त राशि की जरुरत होती हैं।

तरुण चरण: इस योजना के तरुण चरण के तहत 10 लाख तक की राशि उद्यमियों को दी जाती हैं ।ज्यादा राशि की आवश्यकता होने पर उद्यमियों को सहायता इस योजना द्वारा प्रदान की जाती हैं ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन के लिए योग्यताएं (Eligibility): 

  • सभी गैर कृषि उद्यम (Non-Farm Enterprises) इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं ।
  • “Micro Enterprises” तथा “Small Enterprises” के अंतर्गत आने वाले व्यापारियों को इस योजना का लाभ मिल सकता हैं।
  • Manufacturing, trading तथा services के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के लिए भी यह योजना लाभप्रद हैं।
  • जिन व्यापारियों को 10 लाख तक की क्रेडिट की आवश्यकता हैं वे इस योजना के अंतर्गत आवेदन दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?

(How to apply for Mudra Loan):

Step 1- मुद्रा लोन के लिए सबसे पहले आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे ।हम आगे इस आर्टिकल में जानेंगे की कौन -कौन से डाक्यूमेंट्स लोन के लिए आवश्यक होते हैं ।

Step 2- Documents के तैयार हो जाने के बाद आपको Bank या Financial Institutions के पास जाकर लोन के लिए प्रस्ताव (Approach) रखना होगा ।

Step 3- प्रस्ताव (Approach) रखने के बाद आपको अपने लोन (Loan) राशि के अनुसार एप्लीकेशन (Application) में अपनी पूरी जानकारी (Details) देनी होगी।

नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके आपकी सारी details इस एप्लीकेशन में देकर जमा करनी होगी –




प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स:

(Necessary Documents for Pradhan Mantri Mudra Yojna) :

  • Proof of Identity –Voter ID Card/PAN / Driver’s License / Aadhaar Card / Passport
  • Proof of Residence – Recent telephone bill, electricity bill, a property tax receipt (not older than 2 months), Voter’s ID card, Aadhaar Card & Passport of Proprietor/Partners/Directors.
  • Proof of SC/ST/OBC/Minority
  • Passport Size Photo (Recently )
  • Quotation of machinery or other items to be purchased
  • Name of supplier/ details of machinery/price of machinery and/or items to be purchased.
  • Proof of Identity/Address of the Business/registration certificates/Business License

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन से लाभ (Benefits from Mudra Loan) :

  • मुद्रा लोन से सबसे बड़ा फायदा यह हैं की इससे लेने के लिए किसी भी प्रकार की जमानत (Collateral) नहीं देनी पड़ती ।
  • मुद्रा लोन के तहत मिले हुए ऋण को टर्म लोन तथा ओवरड्राफ्ट(Overdraft) के रूप में उपयोग कर सकते हैं अथवा Letters of Credit के रूप में अप्लाई कर सकते हैं।




प्रधानमंत्री मुद्रा योजना  लोन देने वाले कुछ सरकारी बैंक तथा निजी क्षेत्र बैंक:

                    सरकारी बैंक                    निजी क्षेत्र बैंक
स्टेट  बैंक  ऑफ़  इंडिया

कनारा  बैंक

बैंक  ऑफ़  इंडिया

सिंडिकेट  बैंक

इंडियन  बैंक

पंजाब  नेशनल  बैंक

बैंक  ऑफ़  बरोदा

सेंट्रल  बैंक  ऑफ़  इंडिया

अलाहाबाद  बैंक

आईसीआईसीआई  बैंक   

रत्नाकर बैंक

 यस बैंक

 कर्नाटक  बैंक

 साउथ  इंडियन  बैंक 

लक्ष्मी  विलास  बैंक

ऐक्सिस बैंक

एचडीएफसी बैंक

उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने में मदद करेगा और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे-https://www.mudra.org.in/.

Related posts:

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी ली। उम्मीद करता हु कि आप इस पोस्ट पढ़ने के बाद पता चल गया होगा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ? और इसके लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Govt

क्या आप इन सरकारी स्कीम के बारे में जानते है?

वैसे तो हम सभी के लाइफ में काफ�…
Read more
Govt

केंद्रशासित प्रदेश क्या है, ये और राज्यों से कैसे अलग होते है?

केंद्रशासित प्रदेश क्या है, ये और…
Read more
Govt Schemes

अटल पेंशन योजना क्या है, अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अटल पेंशन योजना क्या है ? Table of Contents Toggleअटल…
Read more

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!