फ़ोन नंबर बिना सेव किये ही WhatsApp कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों हिंदीपोस्ट में फिर से आपका स्वागत है जैसाकि हम सभी जानते है कि WhatsApp ने कम्युनिकेशन को कितना आसान बना दिया है।
आजकल लोग किसी को भी फ़ोन करने के बजाय WhatsApp करना ज्यादा पसंद करते है।
क्योंकि अब आप WhatsApp के जरिये न सिर्फ चैट कर सकते है बल्कि वॉइस और वीडियो कॉल, फाइल शेयरिंग, लोकेशन शेयरिंग, कांटेक्ट शेयरिंग भी आसानी से कर सकते है।
लेकिन दोस्तों आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि अगर आपको किसी को अगर WhatsApp के जरिये contact करना हो, तो आपको पहले उनका फ़ोन नंबर अपने स्मार्टफोन में सेव करना पड़ता है।
ऐसे में अगर एक बार के लिए ही सिर्फ contact करना हो, तो फिर फ़ोन नंबर सेव करना अच्छा नहीं लगता।
इसीलिए आज के इस हिंदी पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किसी भी फ़ोन नंबर बिना सेव किये ही WhatsApp कैसे करें।
फ़ोन नंबर बिना सेव किये ही WhatsApp कैसे करें:
सबसे पहले दोस्तों आप अपने फोन में कोई भी Web browser ओपन कर लें।
अब उस web browser में आपको एक URL – https://api.whatsapp.com/send?phone=91XXXXXXXXXX. टाइप करें।
दोस्तों आपको XXXXXXXXXX की जगह वो WhatsApp फोन नंबर डालना है, आपको जिससे WhatsApp करना है।
अब आपको उस फोन नंबर पे मैसेज करने का ऑप्शन आ जाता है।
आप जैसे ही Message पे क्लिक करते है, आप चैट स्टार्ट कर सकते है।
Related posts:
- WhatsApp Wallpaper को बदले
- WhatsApp पे अपना नंबर चेंज करे
- दो WhatsApp अकाउंट एक साथ चलाये
- WhatsApp Chat में Font Size चेंज करें
- बिना टाइप किये मैसेज भेजे
दोस्तों आपको ये पोस्ट फ़ोन नंबर बिना सेव किये ही WhatsApp कैसे करें, कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बतायें।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर करना न भूलें।
सम्बंधित लेख :