X
    Categories: Govt

PF कैसे चेक करे और PF कैसे निकाले?

दोस्तों ज्यादातर लोगो की सैलरी से PF (Provident Fund) हर महीने की सैलरी से डेडक्ट करके उनके PF अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। जोकि एक तरह की सेविंग होती है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि आप PF कैसे चेक करे और PF कैसे निकाले।

PF (Provident Fund) चेक करना पहले की तुलना में अब काफी आसान हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो लोग किसी Organization में काम करते हैं ।आज के डिजिटल दुनिया में अब आप किसी भी समय बहुत आसानी से अपने balance को चेक कर सकते हैं । आइये जानते हैं PF चेक करने के कितने तरीके मौजूद हैं।

PF कैसे चेक करे:

Umang Application द्वारा PF कैसे चेक करे :

Related post: Umang App क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों और कैसे करें

यह Application सरकार द्वारा पिछले साल ही लांच (Launch) किया गया, जिसकी सहायता से आप अपना PF Balance Check कर सकते हैं ।Umang Application, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Google Play Store द्वारा डाउनलोड करना होगा तथा अपने मोबाइल नंबर द्वारा One-Time-Registration करने की जरुरत हैं।

इस Registration के बाद कोई भी व्यक्ति जो अपना balance देखना चाहता हैं वह देख सकता हैं, साथ ही अपने EPF के passbook को भी maintain कर सकता हैं।

इस Application को उपयोग करने की खासबात यह भी हैं की आप कभी भी अपने PF पर claim कर सकते हैं साथ-ही-साथ उसे track भी कर सकते हैं ।

EPFO Portal द्वारा PF कैसे चेक करे :

EPFO Portal द्वारा आप अपने PF के passbook को देख सकते हैं ।इसके लिए आपका UAN (Universal Account Number) होना जरुरी हैं जोकि active होना चाहिए । आप इस portal द्वारा अपने PF का statement भी print निकल सकते हैं ।Google Play Store में e-seva EPFO Application हैं, जिसके जरिये भी आप PF balance कम समय में जान सकते हैं ।

 

SMS या फिर Missed Call द्वारा PF कैसे चेक करे :

दोनों ही अवस्था में UAN Number आपके Bank Account से Link होने चाहिए।इसके लिए आपके employer को जरुरत हैं, की वो आपके आधार (Aadhaar) तथा PAN दोनों Number को भी लिंक करवा दे ।

7738299899 No. पर SMS द्वारा आप अपने अंतिम PF Contribution को जान पाएंगे साथ-ही-साथ 011-22901406 नंबर पर अपने registered mobile no. द्वारा missed call आप अपने PF Balance को जान पाएंगे ।

 

PF कैसे निकाले:

PF (Provident Fund) निकालने के तरीके –Form 19 को जमा करने हेतु PF की राशि निकाली जा सकती हैं। Form को भरकर EPF Office में जमा करने के बाद 3 महीने के भीतर ही आप अपने PF राशि को प्राप्त कर सकते हैं ।आइये जानते हैं PF निकालने के तरीको को –

UAN (Universal Account Number) द्वारा PF कैसे निकाले:

अगर आपके पास UAN No.मौजूद हो तो PF की राशि निकालने में आपको काफी आसानी होगी । बिना Employer के सहमति से ही आप सिर्फ UAN No.के द्वारा अपनी पूरी राशि को निकाल पाएंगे।

PF Claim (STEPS):

EPFO Portal में UAN No तथा Password दर्ज करे।

KYC Details verify करने के बाद Manage Tab क्लिक करना हैं।

अगला Step Our Services’ tab को क्लिक करना हैं तथा “Claim” पर जाना हैं।

Claim के अंतर्गत देखना होगा की employee, full withdrawal, partial withdrawal या फिर pension withdrawal चाहता हैं उसी अनुसार वह claim भी करेगा ।

Claim की पूरी प्रक्रिया पूरी होने तथा approved होने के 10 दिन के बाद subscriber के अकाउंट में पैसे आ जायेंगे ।

PF Office में आवेदन पत्र द्वारा PF कैसे निकाले:

Regional Provident Fund Office में आवेदन पत्र जमा कर आप PF की पूरी राशि आसानी से पा सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए खास तौर पर कुछ Officers के Attestation की जरुरत पड़ेगी ।

जैसेकि – Any Bank Manager, A Gazetted Officer, Magistrate/ Post/ Sub Post Master/ President of Village Panchayat/ Notary Public.

Attestation के साथ-साथ पूरी pay slip की पूरी जांच होने के बाद ही PF की राशि मुहैया करवाई जाती हैं।

इस आर्टिकल द्वारा हमने जाना की PF कैसे चेक करे और PF कैसे निकाले। आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये।

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.