नमस्कार दोस्तों, आप सब ने तो पैन कार्ड डुप्लीकेशन के बारे में न्यूज़ में तो पढ़ा ही होगा। जैसाकि बहुत से लोगो का पैन कार्ड रिजेक्ट कर दिया गया है, और डुप्लीकेट पैन कार्ड यूज़ करने से दण्डित भी किया जा सकता है। आज का हमारा Topic है पैन कार्ड असली है या नकली कैसे चेक करें?
तो दोस्तों फिर आपने अपना पैन कार्ड चेक किया या नहीं अगर अभी तक नहीं किया है, तो आज मैं आपको यहाँ पे बताऊंगा की आप पैन कार्ड कैसे चेक कर सकते है।
डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे चेक करे ?
1 – सबसे पहले आप Income Tax की वेबसाइट पे क्लिक करे।
2 – अब आपको बाये साइड में दिए गए मेनू में से know Your Pan पे क्लिक करे।
3 – इसके बाद अब आपको यहाँ पे अपनी पूरी डिटेल्स भरनी होगी।
5 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर में आये हुए 6 डिजिट को भरना होगा।
6 – आपके सामने अब अगर आपकी पैन कार्ड की डिटेल्स आ जाती है।
जैसेकि आपका पूरा नाम, पैन कार्ड नंबर इत्यादि, तो आपका पैन कार्ड ओरिजिनल है।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने पैन कार्ड को चेक कर सकते है और पता लगा सकते है की आपका पैन कार्ड ओरिजिनल या फिर डुप्लीकेट है। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है।
Related posts:
View Comments (3)
बहूत अच्छी पोस्ट लिखी आपने
धन्यवाद।
pan is active and the details are matching with pan database ye show kar raha hai sir