X
    Categories: Pan Card

Pan Card क्या है, और क्यों जरूरी है ?




दोस्तों जैसाकि आपको पता है,कि पैन कार्ड आज की तारीख में कितना जरूरी डॉक्यूमेंट बन चूका है। अगर आपके पास पैन कार्ड न हो, तो आप कोई भी नया बैंक अकाउंट नहीं ओपन कर सकते, और आपका पहले का बैंक अकाउंट भी बंद किया जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि Pan Card क्या है, और इसे इतना जरूरी डॉक्यूमेंट क्यों बना दिया गया है।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे।

Pan Card क्या है ?

Pan इसका पूरा नाम Permanent Account Number है। इस Pan Card को Income Tax Department द्वारा Issue किया जाता है। दोस्तों इस Pan Card का प्रथम उद्देश्य आपके बैंकिंग और फाइनेंसियल स्टेटस के बारे में जानना है। जैसेकि आपके बैंक अकाउंट के लेन-देन ( Banking Transactions), इन्वेस्टमेंट (Investment), इत्यादि।




आपके Pan Card Number 10 डिजिट का होता है, जोकि नंबर और लेटर का मिक्स होता है। जैसेकि ADSYP3285K, इसके आलावा इस कार्ड पे आपका फोटो, पूरा नाम, पिता का नाम और जन्मतारीख ( Photo, Full Name, Father’s Name and Date of Birth)  लिखा होता है।

Pan Card क्यों जरूरी है ?

दोस्तों जैसाकि आपको पता है, कि Income Tax भरना हर नागरिक की देश के प्रति एक जिम्मेदारी है। अगर आपकी आमदनी (Income) अगर Taxable (टैक्सेबल) है, तो आपको टैक्स भरना पड़ता है। लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो की Income Tax नहीं भरते। इसीलिए दोस्तों जब आप कोई भी बैंक अकाउंट ओपन करते है, या फिर कोई भी प्रॉपर्टी, या फिर कही इन्वेस्टमेंट करतें है, तो Pan Card डॉक्यूमेंट को एक जरूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है।



इसके आलावा अगर आप कोई Business (ब्यापार) चलाते है, तो उसमे भी आपको Business Pan Card Issue किया जाता है। ऐसा करने से Income Tax Department आपके Income पे नजर रख सकते है, और आप टैक्स की चोरी नहीं कर सकते। अपने Income and Expenditure ( आय और खर्च ) के हिसाब से Tax कैलकुलेट करने लिए यहाँ पे क्लिक करें।

Related posts:

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करें

सिर्फ ११० रुपए में अपना पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें 

Pan Card खो जाने पर दोबारा इसे कैसे प्राप्त करें

आपका पैन कार्ड ओरिजिनल या डुप्लीकेट – यहाँ पे चेक करे

How to check if your Pan Card is duplicate or original

आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें

 


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)