ऑनलाइन कोर्स कहाँ से करें – टॉप 5 वेबसाइट
दोस्तों इससे पहले मैंने आपको बताया था कि ऑनलाइन कोर्स कैसे करें।
आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो रहा हैं चाहे वो शॉपिंग हो या पढ़ाई, पूरी दुनिया काफी तेजी से आगे की ओर बढ़ रही हैं।
पहले लोगों को किसी भी कोर्स को करने के लिए किसी इंस्टिट्यूट या किसी कॉलेज में जाने की जरुरत पड़ती थी।
लेकिन अब इस ऑनलाइन की दुनिया में आप घर बैठे ही कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स से आप अच्छे अच्छे कोर्स करके बहुत कुछ सिख सकते हैं।
तो आइये जानते हैं ऑनलाइन कोर्स कहाँ से करें – टॉप 5 वेबसाइट।
ऑनलाइन कोर्स कहाँ से करें:
Table of Contents
Lynda:
Lynda की स्थापना 1995 में हुई थी जिसे अभी LinkedIn द्वारा स्वीकार किया गया हैं।
यह एक ऑनलाइन कोर्स वेबसाइट हैं जोकि आपको टेक्नोलॉजी,बिज़नेस तथा तथा रचनात्मक कोर्स को करने और आपके स्किल्स को बढ़ाने में मदद करता हैं।
Lynda.com के courses पाँच भाषाओं में उपलब्ध हैं।
Lynda में free members मौजूद हैं जिससे आप 30 दिन का subscriptions पा सकते हैं। तथा Lynda subscription वाले videos ऑफर में देख सकते हैं।
इसमें बहुत सारे कोर्सेज (Courses) आपको देखने को मिलेंगे जोकि विभिन्न टॉपिक्स से सम्बंधित हैं।
जैसे बिज़नेस, डिज़ाइन, फोटोग्राफी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट्स, मार्केटिंग और भी बहुत कुछ।
अगर आप विसुअल लर्निंग (Visual Learning) सिखने की इच्छुक हैं तो आपके लिए Lynda सही विकल्प हैं।
Lynda से ऑनलाइन कोर्स करने के लिए www.lynda.com पे क्लिक करें।
Udemy:
Udemy ऑनलाइन कोर्सेज के लिए बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट हैं।
यहाँ पर आपको अलग अलग क्षेत्र से आये हुए विशेषज्ञ मिलेंगे जो आपको आपके पसंदीदा कोर्स को सिखाने में मदद करेंगे।
Udemy में 50000 से भी ज्यादा कोर्सेज मौजूद हैं।
इसमें free तथा paid दोनों कोर्सेज हैं आप Udemy के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसके lessons कभी भी देख सकते हैं।
आपको इसमें $9 लेकर $500 तक का कोर्स देखने को मिलेगा।
अगर आपका बजट कम हैं तो आपको समय समय पर Udemy डिस्काउंट वाले कोर्सेज भी ऑफर में लाता हैं। जिसे आप कम पैसों में कर सकते हैं|
Udemy से ऑनलाइन कोर्स करने के लिए www.udemy.com पे क्लिक करें।
Cousera:
Cousera एक ऐसी वेबसाइट हैं जोकि विभिन्न यूनिवर्सिटी तथा कॉलेजेस से जुड़ा हुआ हैं। और यह ऑनलाइन ही आपको बेस्ट शिक्षा प्राप्त करवाता हैं।
इसमें कुछ यूनिवर्सिटी हैं, जैसे की University of Pennsylvania, Stanford University, University of Michigan आदि। जोकि विश्व के काफी विख्यात यूनिवर्सिटी में शामिल हैं।
Cousera में Data Science, Business, Technology, Music, Finance, Marketing तथा अन्य बहुत तरह के कोर्सेज मौजूद हैं।
इसमें कम से कम हजार ऐसे कोर्सेज हैं जो आपको फ्री में मिल जायेंगे।
कोर्स पूरी होते ही आपको affiliated university का सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
आप Cousera का एप्लिकेशन डाउनलोड करके किसी भी समय कोर्स शुरू कर सकते हैं।
Cousera से ऑनलाइन कोर्स करने के लिए www.cousera.com पे क्लिक करें।
Khan Academy:
खान एकडेमी की शुरुवात 2008 में हुयी थी जोकि एक गैर लाभकारी संगठन (Non-Profit Organization) हैं। जिसका उद्देश्य मुफ्त में अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना हैं।
खान साइट skills के विकास के लिए lectures, instructional videos तथा practice assignments उपलब्ध करवाता हैं।
इस एकडेमी में आपको अधिकतर सभी कोर्सेज मुफ्त में ही मिलेंगी।
खान एकडेमी में आपको विभिन्न तरह के कोर्सेज देखने को मिलेंगे। जैसे Mathematics, Science, Economics, Computer Programmingआदि।
यह organization आपको शिक्षा के लिए Short –videos, practice exercise तथा educator के material उपलब्ध करवाता हैं।
इसमें English के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी कोर्स किया जा सकता हैं।
जैसे – English, Hindi, Bengali, Chinese आदि।
Khan Academy से ऑनलाइन कोर्स करने के लिए www.khanacademy.org पे क्लिक करें।
EDX (edX):
edX की शुरुवात 2012 में Harvard University तथा MIT द्वारा की गयी थीरें।
यह एक गैर लाभकारी संगठन हैं जोकि विकास के लिए अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाता हैं।
edX में आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं, इसमें आप इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस तथा अन्य बहुत तरह के कोर्स कर सकते हैं।
edX वेबसाइट में अब तक 14 मिलियन विद्यार्थियों ने 1800 कोर्स के लिए रजिस्टर किया हैं।
edx पहला वेबसाइट हैं जिसमें MOOC (Massive Open Online Course) लाया गया।
edX से ऑनलाइन कोर्स करने के लिए www.edx.org/ पे क्लिक करें।
तो ये थे टॉप 5 वेबसाइट जिससे आप घर बैठे ही तरह तरह के कोर्स करके अपने स्किल्स को और अच्छा कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वेबसाइट्स के लिंक में जाकर जरूर देखें।
दोस्तों उम्मीद करता हु कि ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको जरूर पता चल जायेगा कि ऑनलाइन कोर्स कहाँ से करें। जिससे आप घर बैठे कोई भी कोर्स आसानी से पूरा कर सकते है।
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बतायें।
View Comments (1)
Very helpful information for us...