Most popular crypto currencies कौन सी हैं? Crypto currency आज काफी ज्यादा Popular हुई है लेकिन इसका चलन काफी पहले से ही है। अब ज भी New user इस Field में आना चाहता है या फिर कह लीजिए कि Trading करना शुरू करना चाहता है, उसके लिए मानो मुसीबत हो जाती है। उसको समझ ही नहीं आता कि शुरुआत करनी कहाँ से है।
दुनिया में इस समय लगभग हज़ार से भी ज्यादा Crypto currencies मौजूद है। अब भाई जो इसमें काफी समय से लगा हुआ है, उसे तो सब पता रहता है कि कौन सी बेहतर है और कौन सी नहीं, लेकिन जो अभी अभी Crypto की दुनिया मे आया है, उसका तो इसी में माथा ठनक जाता है कि उसे कौन सी Currency को Select करना चाहिए। कौन सी Crypto currency वाकई में उनके लिए भरोसेमंद है।
इसके अलावा एक और FOMO की समस्या भी रहती है। कभी कभी क्या होता है कि अचानक से ही किसी Crypto का Rate 100 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। अब ऐसे में उन्हें खोने का डर यानी FOMO का होना तो लाज़मी ही है। इसीलिए हर किसी का सबसे पहला सवाल यही होता है कि Trading के लिए सबसे बेहतर जो Crypto currency है, वो है कौन सी।
ऐसे में अगर आप भी इसी सवाल को लेकर इधर उधरटहल रहे हैं तो दोस्त अपने कदमों को थमने दीजिए और सबसे पहले हमारे इस Article को पढ़िए। क्योंकि इस Article मे हम आपके लिए Crypto currencies से जुड़ी हुई जानकारी ही लेकर के आए हैं। इसीलिए दोस्त Crypto को जानने से पहले, जो पहले से ही जांची और परखी जा चुकी कुछ Currency हैं, उन्हें आप जान लीजिए। इसी के आधार पर हम आपको आज Famous crypto currencies के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आपको अब कहीं भी भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं है। आपको यहीं पर पता चलने वाला है कि दुनियाभर की Best currencies हैं कौन सी। तो आखिर आ हमें देर किस बात की है। चलिए फिर जानना शुरू करते हैं Most popular crypto currencies के बारे में।
Crypto currency क्या होता है?
अगर आपको इसको समझना है कि यह क्या है तो उससे पहले आपको ये जानना चाहिए कि यह क्या नहीं है। असल मे दोस्तों ये एक Traditional, सरकारी Currency नहीं है, लेकिन इसको अब अपनाया जा रहा है। दोस्तों जो Traditional currency होती है, उसमें एक Centralised distribution system पर काम किया जाता है, लेकिन जो Crypto currency होती है वो एक Decentralised technology, Blockchain के द्वारा Maintain की जाती है।
ये सिर्फ एक मुद्रा की Form है। एक तरह से आप कह सकते हैं कि ये एक ऐसी मुद्रा होती है जिसका आप बस आभास कर सकते हैं। आप इसके बारे में केवल अनुमान लगा सकते हैं। बाकी अन्य Currency की तरह आप न तो इसे देख सकते हैं और न ही इसे Touch कर सकते हैं। ये जो मुद्रा होती है ये बस आपके E wallet में रहती है। अगर कभी आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसको एक E wallet से दूसरे E wallet में Transfer कर सकते हैं। जिस तरह से इसकी Demand होती है उसी के हिसाब से इसमें उतार चढ़ाव होता रहता है।
ये एक ऐसी Currency है जिसको अभी किसी भी देश से कोई भी मान्यता नहीं प्राप्त है। मगर हां दोस्तों बड़ी बड़ी कम्पनियों और अर्थव्यवस्था की मान्यता की वजह से अब लोगों का इस पर विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। यही सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से इसकी कीमतो में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। ये Share market से जुड़ा हुआ तो नहीं है, मगर हां ये कुछ कुछ उसी तरह से काम करता है। जिस तरह से लोग Share market में Share को खरीदते हैं ठीक वैसे ही लोग Crypto currency को भी खरीद रहे हैं और अच्छी खासी Investment कर रहे हैं।
आप सभी ने Bitcoin के बारे में तो सुना ही है। ये भी एक Cryptocurrency ही है। कुछ साल पहले जब Bitcoin पर शुरू हुआ था तो उसकी कीमत 1 डॉलर से भी कम थी मगर आज 1 Bitcoin की कीमत 40000000 है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं इसकी Value का। वहीं अगर बात करें भारत कि तो एक आंकड़े के अनुसार 2021 में भारत में Crypto currency के 1 करोड़ से भी ज्यादा निवेशक हो चुके हैं। ऐसे ने अगर आपने अभी तक इसमें Invest करना शुरू नहीं किया है तो अभी भी देर नहीं हुई है। आप अभी ही इसमें Invest करना Start करिए और बस कुछ ही दिनों में लखपति बन जाइए। अब हम आपको आगे बताने जा रहे हैं Popular crypto currencies के बारे में।
Most popular crypto currencies list;-
चलिए नीचे दी गई List में देखते हैं Popular digital currencies को-
- Solana– ये जो Crypto currency है, ये 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा के एम कैप वाली Currency है। ये जल्दी और Secure रूप से Mechanism और Transaction को Process करने में Helpful होता है। ये अपने Unique hybrid के लिए काफी ज्यादा Popular हैं। ये हाल ही में प्रूफ ऑफ हिस्ट्री और प्रूफ ऑफ स्टेक के लिए काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ था। अगर बात की जाए इसकी Launching की तो इसको 2020 में Launch किया गया था। Launching के समय इसका जो Price था वो महज $ 0.77 था, लेकिन फिर ये 9405 प्रतिशत बढ़ गया और अब अगर इसकी कीमत देखें तो ये आज $ 73.19 पर चल रहा है।
- USD coin– ये Stable coins हैं। अगर हम इसकी Market value पर नज़र डालें तो इसकी जो Market value है वो $23 बिलियन है। लेकिन इतना ही नहीं इसकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको संचालन Ethereum के द्वारा किया जाता है और आप फिर चाहें दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो, आप Transaction करने के लिए आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Polka dot– नाम से भले ही आपको ये कोई Fashion trend लग रहा हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। ये एक बहुत ही लोकप्रिय Crypto currency है। इसको भी 2020 में Introduce किया गया था। देखा जाए तो अभी इसको Market में आए 1 साल ही हुआ है लेकिन इसकी कीमतों ने सच में बहुत चौंका दिया है। महज एक साल में इसकी Value $ 2.93 से बढ़कर $ 25.61 हो गई। इसका ये मतलब हुआ कि इसकी कीमतों में 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसकी एक खास बात है जो आप सभी को पता होनी चाहिए। असल में ये एक Network को Set up करने की कोशिश कर रहा है। ये एक ऐसे Network को Maintain करने की कोशिश कर रहा है जो अलग अलग Block chains को जोड़ता है। इसके पीछे का जो Purpose है वो यह है कि सारे Block chains को मिलाकर एक साथ काम किया जा सके। अगर इसके एम कैप की बात करें तो इसका एम कैप $ 25 बिलियन है।
- Doge coin– इसकी शुरुआत तो बहुत ही अलग तरीके से हुई थी। एक Meme से इसकी शुरुआत हुई थी। कहां शुरुआत बस एक Meme से हुई थी और आज इसकी कीमत $ 40 बिलियन से भी ज्यादा है। अब इसने अपनी जगह Top digital currencies में बना ली है। अगर बात करें 2017 की तो, तब इसका जो Price था वो बस $ 0.0002 था। मगर अगर अब इसका Price देखें तो अब इसका Price $ 0.31 है। तो इससे आप सभी को कुछ समझ में आया? इसका ये मतलब हुआ कि 5 सालों में इसकी कीमत में 154900 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो कि काफी ज्यादा है।
- Ripple XRP– सबसे पहले ये जान लेते हैं कि इसको बनाया किसके द्वारा गया है। इसको Ripple team के द्वारा बनाया गया है। Ripple XRP को अभी तक का सबसे Secure coin utility माना गया है। इसी के साथ ही जब इसकी शुरुआत हुई थी, तभी से इसको काफी सारे Bank का Support भी मिल गया था। इसको 2012 में जारी किया गया था। जारी करने के बाद इसको बीच में Stabilised भी कर दिया गया था। इसके बाद 2018 में इसको फिर से जारी कर दिया गया। जितनी भी Transfer service थीं जो Ripple block chain platform पर बनी थीं, उन सभी ने पिछले कुछ सालों में काफी Growth की है। बहुत सारे लोग जो Digital currency के जानकार हैं, उनका यह मानना है कि आने वाले समय में Ripple एक पारंपरिक वित्तीय प्रणाली का हिस्सा बन सकती है। इसका इस्तेमाल अलग अलग तरह की Currency को Exchange करने के लिए किया जाता है। ये दरअसल एक Start up venture है। ये अलग अलग Banks को जो भी Financial based सेवाएं होती है, वो प्रदान करने का काम करती है। इससे Bank को देश की सीमाओं पर भी सीधा लेन देन करने की सुविधा मिल जाती है। इसमें आपको किएट जैसी काफी सारी Currencies देखने को मिल जाएगी। अगर बात करें इसके Market price की तो अगस्त 2021 तक इसका जो Market कैप था, वो $ 52 बिलियन था। Ripple की Ideologies और Accreditation बाकी दूसरी Currencies की तुलना में काफी भिन्न है।
- Tether– ये एक अलग तरह की Crypto currency है। ये $ 64 बिलियन एम कैप वाली Currency है। इसको Stable coin के तौर पर भी जाना जाता है। यह अमेरिकी डॉलर जैसी फिएट करेंसी द्वारा समर्थित है, जो इसे अन्य अस्थिर क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में और अधिक Stable और Trustworthy बनाती है।
- Cardano– अभी ये बहुत पुरानी नहीं है। ये एकदम New crypto currency है। भले ही ये Currency new है लेकिन जैसे ही ये Market में आई है, इसने धूम मचा दी है। इस समय जिस Currency की सबसे ज्यादा बात हो रही है, वो भी Cardano ही है। Cardano को अन्य जो भी बड़ी बड़ी Crypto currencies हैं उनकी तुलना में कम लागत में Transaction को Validate करने के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही इसको नए व भरोसेमंद Proof of स्टेक Methods के लिए भी जाना जाता है। इसके Market कैप की अगर बात करें तो अगस्त 2021 में इसका Market कैप $ 69 बिलियन था। पिछले कुछ समय से Investors को इस Cardano currency ने काफी खुश किया है। वहीं जो Experts हैं उनका मानना भी है कि आने वाले समय मे ये और भी बेहतर Perform करने वाली है। जिस Team ने Ethereum को Design किया है, उसी Team का हाथ इसके पीछे भी है। इस Team का नाम Charles hoskinson है। Cardano अन्य Block chain से बेहतर Block chain पर बनी हुई है इसीलिए ये काफी बेहतर है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इसको ‘Ethereum killer’ के नाम से भी जाना जाता है।
- Binance coin– ये तीसरी ऐसी Digital currency है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। आमतौर पर Binance coin का इस्तेमाल Payment processing, travel booking और Trading के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल दूसरी Crypto currencies जैसे Ethereum और Bitcoin आदि के लिए भी Trade या Exchange करने के लिए किया जाता है।
- Ethereum– ये कुछ और नहीं बल्कि एक Block chain network है। इसका मूल Token ETH या फिर Ether है। वैसे इसको एक Crypto currency के तौर पर भी ज्यादातर लोग जानते हैं। जिन लोगों ने NFT को Digitally बेचे जाने के बारे में सुना है, वो लोग यह भी जान लें कि वो Ethereum block chain का इस्तेमाल करके ही Process किया जाता है। ये काफी बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। ये ट्रेंड में टॉप पर बने रहने और अपग्रेडेड रहने को लेकर ही कोशिश करता रहता है। इसकी एक नई पहल भी है और इसकी इस नई पहल का उद्देश्य है जीवाश्म ईंधन पर जो निर्भरता हैं उसमें भारी मात्रा में कमी को लाना। अगर इसको एक Digital currency के रूप में देखें तो बहुत ही चौंकाने वाले Results सामने आएंगे। इसने 5 साल में बहुत अच्छे Returns दिए हैं। इसका Price 11 डॉलर से बढ़कर 3000 डॉलर से भी ज्यादा हो गया है। इसका मतलब हुआ कि 27000 का Returns, किसी के भी यह देखकर होश ही उड़ जाएंगे। इसका जो फिलहाल में एम कैप है वो 357 बिलियन डॉलर से भी अधिक है। यही कारण है कि Ethereum दुनिया की सबसे मशहूर Crypto currencies की सूची में दूसरे नंबर पर आता है। इस Block chain platform पर बहुत सारे डिसेंट्रलाइज एप्लिकेशन बनाए जाते हैं। ये कोई भी एप्लिकेशन हो सकते हैं। ये गेम्स भी हो सकते हैं या फिर ये कोई इनिशियल कॉइन ऑफरिंग भी हो सकते हैं।
- Bitcoin– दुनिया की सबसे ज्यादा Popular crypto currency Bitocin है। यही एक ऐसा Coin है जिसने Digital market को ही रच दिया है। अगर देखा जाए कि इसकी शुरुआत कब हुई थी, तो दोस्तों 2009 में Bitcoin की शुरुआत हुई थी। इसको सतोशी नाकामोतो ने बनाया था। ये Block chain तकनीक पर काम करते थे। हालांकि जो भी सतोशी नाकामोतो की असल पहचान है वो अभी तक दुनिया के सामने नहीं आ पाई है। इसीलिए किसी को यह नहीं पता है कि ये केवल एक ही व्यक्ति है या फिर कोई Team या Group है।
Bitcoin भी बाकी Currencies की तरह ही Block chain पर काम करता है। ये हज़ारों कंप्यूटर का एक नेटवर्क है। ये Real time में किसी एजेंट और Broker के बिना ही आपके Transaction को Verify करने का काम करता है। ये काफी ज्यादा सुरक्षित भी है। इससे ज्यादा सुरक्षित Digital currency आपको मिल ही नहीं सकती है। ये पूरी तरह से किसी भी तरह की Hacking से सुरक्षित है। इसका जो Market कैप था, वो अगस्त 2021 के अंत तक 856 बिलियन डॉलर था। अगर बात करें एक Bitcoin की तो ये पांच साल पहले के 500 डॉलर से बढ़कर के 45000 डॉलर से भी कहीं ज्यादा हो गई है। इससे ये पता लगता है कि इस पर 8900 प्रतिशत का रिटर्न्स मिला है। इसको King of crypto currency के रूप में भी जाना जाता है। ये सच मे Digital paltform के लिए एक क्रांति लेकर के आया था।
कुछ अन्य Crypto currency;-
कुछ और Crypto currency निम्न हैं-
◆ Litecoin- इसको 2011 में लांच किया गया था और इसको Bitcoin के एक Alternate के तौर पर Market में लाया गया था। इसको बाकी Currencies की तुलना में एक बहुत बड़ा बाज़ार मिला है। अगर कोई भी Investor इसमें Invest करता है तो इसका मुख्य कारण इसकी Liquidity है। वहीं बहुत सारे ऐसे Experts हैं जो यह मानते हैं कि Digital global market में चाहे जो भी चल रहा हो, Litecoin का जो बाज़ार है वो निश्चित तौर पर सुरक्षित और मजबूत रहेगा। बाकी Currency को ये बहुत अच्छी टक्कर देता है। वैसे इसका भी दुनियाभर में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Bitcoin के बाद इसको भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसको रोजमर्रा की ज़िंदगी में भुगतान करने के लिए Bitcoin से भी कहीं ज्यादा बेहतर समझा जाता है। इसका जो लेन देन होता है वो पियर to पियर नेटवर्क के जरिए ही होता है। इसका मतलब ये है कि इसको आने वाले समय में Merchants भी पसंद कर सकते हैं।
◆ NEM (New economy movement) – ये भी Crypto currency का ही एक प्रकार है। इसका जो लॉन्चिंग वर्ष है वो 2015 है। NEM को पूरी तरह से C, C++ और Java language में लिखा गया है। XEM जो है वो NEM का प्रतीक है। इसकी जो लेन देन की लागत है वो भी काफी कम है और लेन देन की जो Speed है वो काफी तेज है। इसीलिए ये भी बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
दोस्तों तो ये थी कुछ Popular crypto currencies, अब तो आप सब समझ ही गए होंगे कि कौन सी बेहतर है और कौन सी नहीं। अगर आप भी इस क्षेत्र में नए हैं और आपको नहीं समझ मे आ रहा है कि किसमें आपको Invest करना चाहिए तो आप ऊपर बताई गई Currency में से किसी एक को चुन सकते हैं। फिर आप उसमें Invest करके बेहतर लाभ कमा सकते हैं। उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।
सम्बंधित लेख :