X

Mark Zukerberg की सफलता की कहानी

मार्क ज़ुकेरबर्ग द्वारा बनायीं गयी फेसबुक आज लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं और आज यह एक लोकप्रिय सोशल मीडिया बन चुका हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हम Mark Zukerberg की सफलता की कहानी जानेंगे।

Facebook एक American online social Media हैं जोकि Menlo Park, California में स्थित हैं।

Mark Zukerberg ने फेसबुक की स्थापना अपने Harvard College student’s तथा अपने roommate, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz तथा Chris Hughes के साथ की थी।

Mark Zukerberg की सफलता:

मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zukerberg) का जन्म 14 मई 1984 में New York में हुआ। Mark Zukerberg के पिता Edward Zukerberg एक Dentist तथा माता Karen Zukerberg, एक psychiatrist हैं।

Mark बचपन से ही बहुत तेज़ छात्र रह चुके हैं, बचपन से ही उनकी रूचि प्रोग्रम्मिंग में काफी रहती थी। उनके पिता देखते थे की जुकेर को प्रोग्रामिग में काफी रूचि हैं जिसके कारण उन्होंने मार्क के लिए घर पर ही प्रोगामिंग सीखने के लिए शिक्षक बुलाया करते थे। मार्क की बुद्धि को देखकर उनके शिक्षक भी दंग रह जाते थे।

12 वर्ष की उम्र में ही Zukerberg ने अपने पिता के लिए ‘Zucknet’ नामक एक messenger बनाया था जिसे उनके पिता अपने क्लिनिक में इस्तेमाल करते थे। Zucknet से किसी भी मरीज की आने की खबर Zukerberg के पिता को मिलती थी।

जिस उम्र में बच्चे खेल कूद करते थे उस वक़्त Zukerberg Programming सीखते थे,Zukerberg क़ाबलियत तथा बुद्धि को देखकर उनके टीचर भी दंग रह जाते थे। Zuker उस छोटी सी उम्र में video game उम्र में बनाया करते थे।

वैसे तो स्कूल में Mark काफी बुद्धिमान और होनहार थे, वे Science तथा Literature में काफी अच्छा प्रदर्शन किया करते थे। स्कूल के दौरान ही Mark ने एक म्यूजिक प्लेयर बनाया था जिसका नाम Synapse Media Player था।

Mark Zukerberg की उच्च शिक्षा Harvard University हुई थी। 2004 में Zukerberg ने “Facebook” launch किया जो देखते ही देखते वर्ल्ड फेमस हो गयी। Mark ने इस फसेबूक प्रोजेक्ट को अपने दोस्त Eduardo के साथ बनाया था, Eduardo इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया करते थे।

फेसबुक पर धीरे-धीरे काफी ट्रैफिक आना शुरू हो गयी और ऐसे फेसबुक काफी चर्चित होने लगा। ट्रैफिक इतना ज्यादा बढ़ने लगा की Yahoo ने मार्क से फेसबुक को खरीदने का ऑफर किया, लेकिन मार्क ने के इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया।

आज फेसबुक इतना प्रसिद्ध हैं की यह देश के कोने-कोने में उपयोग की जाती हैं।

फेसबुक आज इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी हैं की लोगों के लिए इसमें काम करना किसी सपने से कम नहीं हैं।

आज फेसबुक के अंदर लगभग 39,651-employees काम करते हैं और इसका Net worth US$55.838 हैं।

इस फेसबुक ने मार्क को कम समय में ही Billionaire बना दिया और इस प्रकार फेसबुक आज सभी के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

Related Posts:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)