दोस्तों आपने पहले LinkedIn के बारे में तो सुना ही होगा। आप शायद ये सोचते होंगे की फेसबुक की जैसे ये भी एक सोशल नेटवर्क वेबसाइट है, लेकिन क्या आय जानते है लिंकेडीन रियल में क्या है और ये इतना पॉपुलर क्यों है। आज के इस पोस्ट में मैं इसी के बारे में बात करने वाला हु की LinkedIn क्या है, इसे क्यों और कैसे use करे ?
LinkedIn क्या है ?
लिंकेडीन एक ऐसा प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट है जहा पी आप लोगो के साथ एक प्रोफेशनल रिलेशनशिप बना सकते है. जिसकी मदद से आपको अपने फील्ड में जॉब सर्च करने में हेल्प मिलेगी।
अगर आप खुद एक कंपनी के तरफ से लोगो को hire करना चाहते है तो आप यहाँ से hire भी कर सकते है।
दोस्तों as Job कैंडिडेट आप जिस कंपनी में जॉब सर्च कर रहे है उसे फॉलो कर सकते ताकि आप इस कंपनी से रिलेटेड कोई भी न्यूज़ अपडेट या जॉब पोस्ट के बारे में पता चल सके।
अगर आप as a फ्रीलांसर काम करना चाहते है तो भी आप LinkedIn पे ऐसे लोगो या कंपनी से अपना नेटवर्क बिल्ड कर सकते है जिन्हे फ्रीलांसर की जरूरत होती है।
LinkedIn को कैसे use करे ?
दोस्तों LinkedIn को सही तरीके से उसे करने के लिए आपका एक स्ट्रांग LinkedIn प्रोफाइल होना जरूरी है और अपने LinkedIn प्रोफाइल में आप अपने बारे में ऑलमोस्ट कुछ मेंशन कर सकते है।
सबसे पहले आप LinkedIn, search करें , Signup करने के लिए आपका फुल नाम और वो ईमेल एड्रेस रजिस्टर करे जिसे आप रेगुलरली use करते है ताकि आप अपने Following का कोई भी अपडेट मिस न कर सके।
अब अपना एक बढ़िया सा प्रोफाइल बनाये जिसमे आप अपने बारे सभी कुछ डिटेल्स में एक्सप्लेन करे।
For Example आपके पर्सनल इनफार्मेशन से लेकर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन एंड अचीवमेंट और जॉब और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस एंड अचीवमेंट और इसके आलावा अपना एक अपडेटेड रिज्यूमे भी पोस्ट करे।
दोस्तों लिंकेडीन प्रोफाइल बनाने के बाद आप अपने नेटवर्क बिल्डिंग स्टार्ट करे, ऐसे लोगो से कनेक्शन ग्रो करे जो आपके कर्रिएर से जुड़े हो सकते है ताकि वो आपका प्रोफाइल देख सके और अगर आपके लिए उनके पास कोई रेक्विरेमेंट है तो आपको जॉब ऑफर कर सके।
लिंकेडीन प्रोफाइल में आप अपने अपने बारे वो सभी खासियत लिख सकते जो आजतक आपने किसी रिज्यूमे में नहीं लिखी और अपना स्ट्रांग प्रोफेशनल नेटवर्क बिल्ड करे।
अपने इंटरेस्ट के हिसाब से लोगो सर्च करके उन्हें कनेक्ट रिक्वेस्ट भेजे, इसके आलावा लिंकेडीन आपको खुद कनेक्शन सुग्गेस्टिव देता है।
आप जिनसे कनेक्ट हो जाये उनके साथ टच में रहे इससे आपको अपना नेटवर्क जल्दी ग्रो करने में हेल्प मिलेगी।
दोस्तों यहाँ पे आप ऐसे लोगो से भी कनेक्ट हो सकते है जो आपके उस कंपनी में वर्किंग है जिसमे आप भी जॉब सर्च कर रहे है जिससे वो भी आपको कुछ हेल्प कर सकते है।
अगर आपके पास एक अच्छा नेटवर्क है तो हो सकता है की आपको अपने नेटवर्क के जरिए कुछ जॉब रिफरेन्स या जॉब सुग्गेस्टिव मिल जाये।
अस कंपनी जॉब एम्प्लायर आप अपने जॉब यहाँ पे पोस्ट कर सकते है और जॉब कैंडिडेट के प्रोफाइल व्यू करके डेसेर्विंग कैंडिडेट्स हिरे कर सकते है।
दोस्तों लिंकेडीन को अपग्रेड करके आप प्रीमियम लिंकेडीन उसे कर सकते है, जिससे आपको इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिलेंगे फॉर एक्साम्प्ले मैक्सिमम प्रोफाइल व्यू बूस्ट योर प्रोफाइल क्विकली ग्रो योर नेटवर्क ेट्स. लिंकेडीन का एंड्राइड या ीफोने अप्प उसे करना न भूले।
दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसे लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो भी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे लिखे शेयर और कमेंट करना न भूले.
सम्बंधित लेख :
View Comments (2)
Very nice post
bahot achhi post hai sir. mene apke aur bhi post padhe hai.