Bajaj Fiserv EMI Card

Bajaj Finance EMI Card क्या होता हैं?





दोस्तों क्या आप जानते है की Bajaj Fiserv EMI Card क्या होता हैं और इसका क्या यूज होता है, और अपना Bajaj Fiserv EMI Card कैसे बनवाते है ? आज के इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पे बात करेंगे।

यह आर्टिकल उनके लिए है जिन्हे Bajaj Fiserv या Bajaj Finance EMI Card के बारे में विस्तार रूप से जानना हैं ।

जो लोग इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं हो सकता हैं की उन्होंने Bajaj Fiserv Card के बारे में पहली बार सुना हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Fiserv Card उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिन्हे अपने औसतन आय के बावजूद अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जरुरत के सामान जैसे Smart Phones, Television, Refrigerator, Laptops, Washing Machine इत्यादि चाहिए होते हैं।




इस कार्ड के EMI (Equated monthly installments) की सुविधा से लोगो के basic सामानों की चाहत भी पूरी होती हैं, तथा इससे उनके आर्थिक स्थिति में भी कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता हैं।

Bajaj Fiserv EMI Card के जानकारी के पहले आप EMI के बारे में भी जान ले की यह क्या होता हैं?

“EMI (Equated monthly installments) साधारणतः सरल भाषा में जब किसी लोन के बदले में आप हर महीने कुछ रकम अपने लोन के बदले चुकाते हैं तो उसे EMI कहते हैं” ।

EMI के बारे में जानने के बाद आइये जानते हैं की Bajaj Fiserv EMI Card क्या होता हैं?

Bajaj Fiserv EMI Card क्या होता हैं:

Bajaj Fiserv EMI Card एक भुगतान उपकरण हैं, जिसके द्वारा आप छोटे-छोटे किस्तों में 0%  ब्याज (Without Interest) में कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं ।

जैसे Electronic Products, Groceries, Clothes आदि ।

Bajaj Fiserv, Bajaj Finance Ltd. की Subsidiary Co. हैं, जोकि एक NBFC यानि की (Non-Banking Financial Company) के नाम से जानी जाती हैं ।

Bajaj Finance की 7000 Retail Outlets India के 115 Cities में फैली हुई हैं।

India के सभी राज्यों में इसकी शाखाएँ मौजूद हैं ।

Bajaj Fiserv EMI Card कैसे बनवाये:

Bajaj Fiserv EMI Card बनवाने के 2 तरीके मौजूद हैं (I) Online (II) Offline

  • Online के तरीके – अगर आप पहले से ही बजाज कम्पनी के customer हैं, तभी आप online इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं । अन्यथा आपको इसे ऑफलाइन ही अप्लाई करना होगा तो आइये ऑफलाइन कैसे अप्लाई करे जानते हैं ।
  • Offline के तरीके – Bajaj Fiserv EMI Card ऑफलाइन पाने के लिए आपको घर से ही अपने मोबाइल द्वारा एक sms करने की जरुरत हैं। इसके लिए आपको EMI Card” लिख कर 56070 पर Send करना है, इसके बाद 48 घंटे के अंदर आपके पास Bajaj Company द्वारा आपको फ़ोन की जाएगी तथा आपसे आपकी सारी details ली जाएगी ताकि inspection के बाद आपका कार्ड जल्द से जल्द approved हो सके ।

Bajaj Fiserv EMI card के लिए डाक्यूमेंट्स:



आपको इस कार्ड को लेने के लिए कुछ देने की आवशयकता हैं जैसे –

  • पासपोर्ट आकार (Size) का फोटो।
  • आधार कार्ड (Aadhar Card) या वोटर (Voter Card) ID कार्ड।
  • एक रद्द किया हुआ चेक (Cancelled Check)
  • बैंक स्टेटमेंट (बैंक पासबुक)।

Bajaj Fiserv EMI Card Eligibility (योग्यता):

Bajaj Fiserv EMI Card पाने के लिए आपके पास योग्यताएँ होनी चाहिए जैसे –

  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की होनी चाहिए ।
  • आपके income का एक अच्छा स्रोत (Source) होना चाहिए ।

Bajaj Fiserv EMI Card उपयोग करने के फायदे:

  • इस Card के द्वारा आप कोई भी सामान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ख़रीद सकते है।
  • Bajaj Finance Card से आप EMI (Equated Monthly Instalment) किश्तों पर 0 % ब्याज में सामान ले सकते है।



Related posts:

क्रेडिट कार्ड किसे कहते हैं, क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

पर्सनल लोन क्या होता है, पर्सनल लोन कैसे लें

सिबिल स्कोर क्या होता है, अपना सिबिल स्कोर फ्री में कैसे पता करें

उम्मीद करता हूँ की मेरी यह आर्टिकल Bajaj Fiserv EMI Card क्या होता हैं?, Bajaj Card कैसे उपयोग करते हैं, Bajaj Fiserv EMI Card के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या-क्या हैं? आपको पसंद आया होगा।

दोस्तों अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Banking

EMI पर Bike कैसे लें?

दोस्तों एक Middle class family का तो बस यही सपना…
Read more
Bajaj Fiserv EMI CardBanking

No cost EMI क्या होता है?

दोस्तों जब से Online का Trend आया है तब से…
Read more
Govt Schemes

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पूरी जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड योजना Table of…
Read more

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!