X
    Categories: Computer

किसी भी File के Password को कैसे हटाएं?

आज का जो Scene है वो तो आप सभी जानते हैं। चोरियां कितनी बढ़ गयी हैं। अब चोरियों का भी नया और Developed तरीका आया है। आइये जानतें हैं – किसी भी File के Password को कैसे हटाएं?

चोर अब आपके घरों से पैसे और सोना चांदी कम ही चुराते हैं क्योंकि लोगो ने अब नई नई Technologies को घरों में इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है।

अब चोरों ने चोरी करने का नया तरीका अपना है। अब चलन Online का है तो चोरी भी Online ही होगी, है न दोस्तों?

Online चोरी को ही Cyber crime का नाम दिया गया है। इसमें जो भी लोग Involve होते हैं उनको भले ही Cyber criminal के नाम से जाना जाता हो।

हमें आपको सुनने में थोड़ा Standard लगता है, मगर उनका काम जो होता है वो चोरी करने का ही होता है। ऐसे Criminals आपके Computers या मोबाइल से आपके ज़रूरी Data को गायब कर देते हैं।

आपकी Files को चुरा लेते हैं, Files को Corrupt कर देते हैं। कई बार ये ऐसे लोग करते हैं जो Programming के Masters होते हैं। फिर उस समय तो आप चाहकर भी अपने Data को उन Masterminds से नहीं बचा सकते हैं।

कई बार आपकी अपनी लापरवाही से आप अपने Data और Files को नुकसान पहुंचा देते हैं। आप सभी Passwords के बारे में तो जानते ही हैं। ये Passwords ही आपकी Files को Protect करने के काम मे आते हैं।

अगर आपने Files में Password लगाया रहता है तो आप File को दूसरों से तो बचा सकते हैं मगर कई बार खुद ही इन से मुसीबत में पड़ सकते हैं।

दोस्तों, कई बार जब आपका Love partner मुसीबत में होता है तो आप उसकी मदद करते हैं न? और फिर बाद में उसके Password की तरह ही आप काम करते हैं कि कोई भी आपकी इजाजत के बिना आपके Partner के पास नज़र नहीं आएगा।

मगर फिर जब Breakup होता है तो न रिश्ता ही बचता है और न Password, है कि नहीं?

कई बार आप अपनी Files को दूसरों से Protect करने के लिए उन पर Password तो लगा देते है तथा जब कभी Emergency में आपको उसको Open करने की ज़रूरत होती है तो आप Password ही भूल जाते हैं।

लीजिए यहां हो गया आपका आपकी Files से Breakup, दोस्तों यही है असली समस्या।

जब आप अपना Password भूलते हैं तभी समस्या ही आती है। तब आप घबराकर घण्टों तरह तरह के Passwords try करते रहते हैं और नाकामयाब ही रहते हैं

खैर अब घबराने की कोई बात नहीं है। आज ये Article हम खास आपके लिए लेकर आए हैं। इसके बाद अब आप कभी भी ऐसी दिक्कत में नही  पड़ेंगे।

आज हम इस Article में आप सबको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से अपनी File से Password को हटा सकते हैं।

कैसे हटाएं PDF file से Password को?

ये बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। कई बार हम अपनी PDF file को Protect करने के लिए Password तो लगा देते हैं मगर उसे हटाने का तरीका हमें नहीं पता होता है जिसकी वजह से हमें काफी तकलीफ होती है।

अब आपको ऐसी किसी परेशानी से नहीं जूझना है। आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप आसानी से Password को हटा सकते हैं। बस आपको ये कुछ Steps को Follow करना है –

  1. Computer से कैसे हटाएं PDF से Password;-

◆ Step 1 – अगर आप भी अपनी किसी भी PDF file में लगे हुए Password को हटाना चाहते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपके पास वो PDF file होनी चाहिए जिससे आपको Password को हटाना है और साथ ही आपको Password भी पता होना चाहिए।

अगर ये दोनों ही आपके पास मौजूद हैं तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

◆ Step 2- अब आपको क्या करना है कि अपने Computer में कोई भी Web browser को Open करना है और उसमें आप Small PDF की Website को Open करें।

इसके बाद आपको इसमें Unlock PDF वाले Option पर Click करना है।

◆ Step 3 – जैसे ही आप Unlock PDF पर Click करेंगे आपके सामने एक New page open हो जाएगा।

इसमें आपको Drop PDF here वाले Option पर Click करना है।

अब आपको अपने Computer system से वो PDF file select करनी है जिससे आपको Password remove करना है। इसके बाद बस फिर आप Open पर Click करें।

◆ Step 4 – अब जिस हिसाब से आपकी PDF file होगी उसी हिसाब से उसको Upload होने में वक़्त लगेगा।

जैसे ही आपकी PDF file upload हो जाती है उसके बाद आप Right side में लिखे ‘I pinky swear that I have the right to edit this file and remove its protection’ पर सामने एक Tick box में Tick करें।

इसके बाद आपको Unlock PDF option पर Click करना होगा।

◆ Step 5 – जैसे ही आप Unlock पर Click करेंगे उसके बाद आपसे आपकी PDF file का Password मांगा जाएगा।

आपको अपनी File का जो भी Password है वो Enter करना है तथा इसके बाद आपके सामने एक Really unlock का Option रहेगा। आपको इसी Option पर Tap करना है।

◆ Step 6 – बस इतना करते ही आपकी PDF file का Password remove हो जाएगा। इसके बाद अब आपको बस इतना करना है कि आपको अपनी New file को Download कर लेना है।

आप यहां पर Download file now पर Click करिए और अपनी New file को Download कर लीजिए।

  1. Mac से कैसे हटाएं PDF से Password;-

◆ Step 1 – आपको इसमें सबसे पहले अपनी PDF file को Download करना होगा।

◆ Step 2 – इसके बाद आपको अपनी PDF file के Password को Enter करना है तथा File को Open करना है।

◆ Step 3 – बस आप आपको File option में जाना है और वहां पर ‘Export as PDF’ पर Click करना है।

इसके बाद इसके Save के Option पर जाकर PDF file की Duplicate copy को Save कर लेना। इस Duplicate file को आप बिना Password के भी Open कर सकते हैं

  1. iOS या Android से कैसे Remove करें Password?

◆ Step 1 – Android users को सबसे पहले अपने Android में PDF utilities app को Download करना होगा।

◆ Step 2 – जो लोग iOS user हैं उन्हें इसके लिए PDF expert app को Download करना होगा।

◆ Step 3 – Android users को फिर App में जाकर File का Password डालकर उसे Open करना है और फिर उसको Save कर लेना है।

◆ Step 4 – iOS users के लिए ये थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि आपको इसके लिए Subscription लेना होगा।

इसके अलावा आपको Free trial भी मिलता है जिसमें आप एक Limited quantity में कुछ PDF file से Password को Remove कर सकते हैं।

PDF से Password remove करने के लिए कुछ ज़रूरी बात Users के लिए;-

दोस्तों आप अपनी PDF file से तभी Password को Remove कर सकते हैं जब आपको File का Password पता हो।

अगर आपको Password याद नहीं है तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। क्योंकि बिना Password के File से Password नहीं हटाया जा सकता है।

अगर फिर भी किसी कारणवश आपको ऐसा करने की ज़रूरत पड़ती है तो दोस्तों इसके लिए आपको बहुत सारे Steps को Follow करना पड़ेगा तथा ये सही भी नहीं है। ऐसा करना चोरी माना जाता है।

आप किसी की Locked file को चुराकर उसे Access करना चाह रहे हैं तभी तो आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है आदि जैसी तमाम वज़ह सामने आ जाती है। इसीलिए जहां तक हो सके इससे बचने की ही कोशिश करें।

दोस्तों तो आप ऐसे हमारे बताए गए तरीकों को अपनाकर अपनी File से Password को हटा सकते हैं।

दोस्तों जहां तक Possible हो सके आप File को बिना किसी Password के ही Protect करने की कोशिश करें।

अगर आप गलती से भी File का Password भूल जाते हैं न तो फिर ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आपकी File से उसे Remove किया का सके। इसीलिए कोशिश करिए कि अपने Document और File की सुरक्षा आप खुद ही करिए।

सम्बंधित लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.