Govt SchemesPM Schemes

PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

यह योजना तो हमारे देश में पहले से ही हैं लेकिन हमारे देश में lockdown जैसे स्थिति को देखते हुए हमारे सरकार ने इस योजना के तहत किसानों को कुछ राशि द्वारा सुविधा पहुंचने का ऐलान किया हैं।

इस स्कीम द्वारा कुल 38, 282 करोड़ की राशि यानि की 6000/- रूपये की सुविधा 3 किश्तों में किसानो के खाते में हस्तांतरित की जाने की बात कही गयी हैं।

इस योजना के तहत दूसरी किश्त अप्रैल में जारी की जा चुकी हैं तथा तीसरी क़िस्त अगस्त में जारी की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

ये केंद्र सरकार की एक योजना है। इसके अंतर्गत किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है।

ये योजना दोस्तों 2018 से से प्रभाव में आई है और इसके तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये पैसे आपको 3 Installments में दिए जाते हैं। 

बहुत से ऐसे किसान भाई मौजूद हैं जिन्हें इस योजना के बारे में पता नहीं है और वो इसका लाभ भी नहीं उठा पाते हैं।

दोस्तों आइये जानते हैं PM किसान निधि योजना के बारे में और इसका Status कैसे Check करते हैं।

आप चाहें तो Online या फिर Offline दोनों ही तरह से इस योजना के लिए Registration करवा सकते हैं।

इसके लिए Registration करना बेहद आसान है। इसके अलावा आप किसान निधि योजना के लाभार्थी हैं या नहीं आप ये भी आप List में Check कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि किसान निधि योजना के लिए Registration कैसे करना है।

योजना – किसान सम्मान निधि योजना
शुरुवात – 1 फ़रवरी 2019

किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं ?

“किसान सम्मान निधि योजना” की शुरुवात वैसे तो 2019 में ही हमारे माननीय मंत्री पियूष गोयल द्वारा की गयी थी।

इसके तहत कुल 14 .5 करोड़ की सुविधा हमारे किसान भाई बहनो को देने की स्कीम चलाई गयी थी जिसके तहत कुल 3 किश्तों में किसानों के खाते में 2000/- रुपये की राशि दी जा रही हैं l

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए आपको रजिस्टर करने की जरूरत हैं जिसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल में आपको खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर CSC सेंटर में जाकर भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं l

कैसे करें PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए Online आवेदन?

जो लोग घर बैठे Online आवेदन करना चाहते हैं वो खुद ही किसान निधि योजना के लिए Registration कर सकते हैं।

इसके लिए आपको pmkisan.gov.in Website पर Visit करना होगा। जैसे ही आप Website पर जाएंगे आपके सामने एक Page Open होगा जिसकी दाईं ओर आपको ‘Farmer Corner’ का एक Option नज़र आएगा। इस Page पर आपको PM किसान निधि योजना से जुड़ी बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। 

इसके साथ ही आपको Farmer Corner के नीचे एक और Option नज़र आएगा जो ‘New farmer registration’ का होगा। आपको इसी पर Tap करना है।

इसके अंतर्गत आपको खुद को PM किसान योजना योजना के लिए Registration करने का Option मिल जाएगा।

अगर आप खुद Online आवेदन कर पाने में सक्षम नहीं तो आप किसी भी नज़दीकी CSC सेंटर में चले जाएं और वहां जाकर Online आवेदन करवा लें। 

जैसे ही आप New farmer registration पर Click करेंगे आपके सामने एक नया Page Open होग, इसमें आपको Farmer registration form दिया जाएगा जो आपको भरना होगा। इसके बाद आप अपना आधार नंबर Enter करें और जो भी Captcha Code दिया गया है उसे भी

Enter कर दें। इसके बाद आप Search बटन पर Click करेंगे तो आपके सामने Registration form आएगा, इस Form में आपको सारी Details fill करनी है और उसके बाद आप अपना Registration Confirm कर सकते हैं।

इसके बाद आपको ज़मीन की जानकारी देनी होगी। इसके लिए आपको खाता नंबर, खसरा नंबर तथा Area का साइज दर्ज करना होगा। अब बस आपको Save पर Click करना है और उसके बाद आपका Registration Successful हो जाएगा। 

रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

Step 1 – सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि के official वेबसाइट (https://www.pmkisan.gov.in) पर जाना होगा l
Step 2 – Homepage खुलने पर आपको ‘Farmers Corner’ पर क्लीक करने की जरुरत पड़ेगी l
Step 3 – अब ‘New Farmers Registration’ पर क्लिक करना हैं और अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना हैं l
Step 4 – Registration हो जाने के बाद खुद के व्यक्तिगत डाटा को डालकर फॉर्म भरना होगा और ‘Save’ करना होगा l
Step 5 – रजिस्ट्रेशन पूरी होने के बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जोकि प्रमाण हैं की आपका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो चूका हैं l

फॉर्म में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो लोग घर बैठे PM किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर रहे हैं उन्हें कुछ Documents अपने पास में ज़रूर रखने हैं।

जिन Documents की आपको किसान निधि योजना के लिए आवेदन करते समय ज़रूरत होगी वो Documents निम्न हैं-

1. आधार कार्ड
2. बैंक अकाउंट नंबर
3. बैंक IFSC कोड
4. मोबाइल नंबर
5. किसान क्रेडिट कार्ड
6. नाम,उम्र,जाति प्रमाण पत्र (ST/SC)

अगर आपके पास ये सारे Documents मौजूद हैं तो आप pmkisan.gov.in पर Visit कर के अपना Registration पूरा कर सकते हैं।

यदि आपने Form भरते वक़्त गलत खाता नंबर डाल दिया है तो भी आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।

आप बस किसी नज़दीकी CSC जाएं और अपना खाता नंबर सही करवा सकते हैं।

जो भी व्यक्ति किसान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें एक चीज़ ज़रूर ध्यान में रखनी है कि उनका आधार कार्ड बैंक से लिंक होना अनिवार्य है।

PM किसान सम्मान निधि योजना का Status कैसे Check करें?

अगर आप भी अपने अकाउंट का Status Check करना चाहते हैं तो आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की Official Website पर जाना होगा।

Home page पर आपको Menu में Farmer Corner वाला Option नज़र आएगा, आपको इसी पर Click करना है।

इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है और फिर Get data पर Click करना है। इस पर Click करते ही आपके सामने आपके अकाउंट का Status आ जाएगा। इसके बाद आप देख पाएंगे कि आपको किसान निधि योजना के तहत लाभ मिला है या नहीं।

किसान सम्मान निधि योजना पाने के लिए आवश्यक योग्यताये

1. इस योजना के तहत किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए जिसमें वे फसल उपजते हो,यह सुविधा किसान तथा किसान के परिवारों को दी जाएगी जिनके पास लगभग 2 Hectares जमीन मौजूद हो l

2. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के पास एक बचत खता या फिर जन धन योजना का होना अनिवार्य हैं , जिससे उनके खाते में पैसे सामान्य रूप से भेजे जा सके l

3. Multitasking Staff, class iv तथा Group D के कर्मचारी भी इस योजना को ले सकते हैं l

PM किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी List में अपना नाम कैसे Check करें?

आप भी अगर PM किसान निधि योजना की लाभार्थी List में अपना नाम Check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करें-

◆ आप घर बैठे Online लाभार्थी List में अपना नाम Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसान निधि योजना की Official Website पर जाना होगा। 

◆ अब आप Home page पर दिए गए Farmer corner पर Tap करिए। इसमें आपको Beneficiary list का Option नज़र आएगा। आपको इसी Option पर Click करना है।

आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा। इसमें आपको Drop down Option की मदद से अपनी Details Select करनी है।

◆ इसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य Select करना है, उसके बाद जिला फिर सब-डिस्ट्रिक्ट यानि तहसील , फिर ब्लाक और गाँव का चयन करें। इसके बाद आपको Get Report पर Click करना है।

◆ अब आपके सामने पूरी List Open हो जाएगी। इसमें आप Check कर सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं। 

इसके अलावा अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप किसान Helpline नंबर पर Call कर सकते हैं जो कि निम्न हैं-

  1. Phone: 011-23381092
  2. Phone: 91-11-23382401

खाते में पैसे हस्तांतरित की प्रक्रिया

इस योजना के द्वारा जिनके पास जमीन नहीं हैं सरकार उन्हें भी इसका लाभ दे रही हैं आइये जानते हैं पैसे हस्तांतरित की प्रक्रिया क्या हैं?

1. हमारी सरकार ने इस योजना का लाभ ऑनलाइन किसानों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://pmkisan.gov.in का आगमन किया हैंl
2. इस पोर्टल के द्वारा ‘Ministry of Agriculture and Farmers’ के द्वारा किसानों के खाते में पैसे भेजे जायेंगे l
3. भेजी गयी धनराशि 48 घंटे के भीतर ही लाभकर्ताओ के खाते में मिल जाएगी l

Contact Details:-
Phone No.- 011-23381092,23382401
Email- [email protected]

PM किसान निधि योजना का शुभारंभ दिसंबर 2018 से ही कर दिया गया था। Ye scheme 24 फरवरी 2019 से शुरू कर दी गई है। इसके तहत अब तक 10 करोड़ 65 लाख से भी अधिक किसानों ने Registration करवा लिया है।

किसान निधि योजना के तहत पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच आती है तथा तीसरी और आखिरी क़िस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच आ जाती है।

तो दोस्तों अब आप समझ ही चुके होंगे कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत किस तरह आप आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपने भी अभी तक Registration नहीं कराया है तो बिना देर किए आज ही PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत Registration करा लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!