X

भारतीय डाक ट्रैकिंग ऑनलाइन – Indian Post Track Kaise Kare


दोस्तों क्या आप जानते है कि भारतीय डाक ट्रैकिंग ऑनलाइन कैसे करें -Indian Post tracking ?दोस्तों कई बार आपका डाक से भेजा गया सामान समय पे नहीं प्राप्त होता है।जिसमे अक्सर Postman(डाकिया) की लापरवाही होती है, वो आपका सामान अपने पास ही रखता है।और उसे जब उसको टाइम मिलेगा तो वो आपको पहुँचाता है। ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी हो तो आपका नुकशान भी हो सकता है।लेकिन इससे उनको फर्क नहीं पड़ता। वो आपको बोल देते है की सामान उनको अभी तक प्राप्त ही नहीं हुआ है।दोस्तों इस चीज का हल है, आप घर बैठे की अपने भारतीय डाक से भेजे गए किसी भी सामान को ट्रैक कर सकते है।जिससे आपको ये पता चल जायेगा की आपका सामान आपके एरिया के डाक घर में प्राप्त हो गया या नहीं।यदि  प्राप्त हो गया है तो अपने डाकिया को फ़ोन करके उसे ले सकते है।और वो आपसे कोई बहाना भी नहीं बना पायेगा। और अगर अभी तक नहीं पंहुचा है तो ये भी पता चल जायेगा की ये कहा तक पंहुचा है।

Speed post क्या है? :

दोस्तों जैसाकि speed post स्पीड पोस्ट नाम से ही पता चलता है, की ये आपके सामान को जल्द ही पहुँचाता है।

ये एक हाई स्पीड पोस्टल सर्विस है, जोकि आपके सामन को 24 -48 घंटे के अंदर पहुचाने का दावा करती है।

लेकिन दोस्तों ये सर्विस ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नहीं उपलब्ध है।

आपके एरिया का पोस्टऑफिस पता करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।

How to track Indian post भारतीय डाक ट्रैकिंग ऑनलाइन कैसे करें?:

इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय डाक की वेबसाइट  www.Indian post.com पे जाना है।

और यहाँ पे आपको एक Track Your Mail Items & Money Order का ऑप्शन मिलेगा।


यहाँ पे आपको अपना Consignment Number (कन्साइनमेंट नंबर) और नीचे दिए गए कोड को दर्ज करके Go पे क्लिक करें।अब आपको इस मेल का स्टेटस पता चल जायेगा।

ध्यान दे ये Consignment Number आपको भेजने वाले को मिले रसीद में मिलेगा।

Related posts :


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.