X

Gmail पे हिंदी भाषा में ईमेल कैसे लिखें

दोस्तों जब आप किसी ईमेल भेजते है ,तो अक्सर आप इंग्लिश यानि की अंग्रेजी भाषा में लिखते है। या फिर हो सकता है की आप हिंदी में लिखना चाहते हो लेकिन शायद आपको पता न हो की Gmail पे हिंदी में कैसे टाइप करें, इसीलिए आप अंग्रेजी भाषा में लिखते है। दोस्तों ये भी सकता है की आपका ईमेल पढ़ने वाला इंसान अंग्रेजी भाषा पढ़ ही न पाता हो, इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको हिंदी भाषा में ईमेल कैसे भेजे इसके बारे में बताऊंगा।

हिंदी भाषा में ईमेल कैसे लिखें

दोस्तों सबसे पहले आप अपना Gmail account लॉगिन कर लें।

अब टॉप राइट कार्नर में दिए गए कीबोर्ड आइकॉन पे क्लिक करें।


इसके बाद Input Tools Settings पे क्लिक करें और फिर दिए गए भाषा में से हिंदी भाषा को चुनें।


अब वापिस उसी कीबोर्ड आइकॉन करें और यहाँ से हिंदी भाषा को चुनें।

अब आप किसी को भी हिंदी भाषा में ईमेल लिख सकते है।

अगर आप दोबारा अंग्रेजी में लिखना चाहते है, तो कीबोर्ड के आइकॉन करके English भाषा पे क्लिक करें।

Read also:

Gmail पे अपना पहला ईमेल कैसे लिखे Email writing tips on Gmail in Hindi

ईमेल से कोई डॉक्यूमेंट या फाइल को कंप्यूटर या मोबाइल से कैसे भेजें

How to set Gmail on auto reply while you are on vacation

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.