X
    Categories: Pan Card

Pan Card खो जाने पर दोबारा इसे कैसे प्राप्त करें

दोस्तों जैसाकि आप जानते है की Pan Card क्या है, और इसकी क्या अहमियत है। अगर आपका Pan Card खो चूका है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और फिर से अपना Pan Card दोबारा प्राप्त करें।

Pan Card खो जाने पर दोबारा कैसे प्राप्त करें( How to get back your lost Pan Card):

  • इसके लिए सबसे पहले Pan Card की वेबसाइट https://www.tin-nsdl.com/services/pan/pan-index.html पे जायें।
  • अब यहाँ पे Reprint of Pan card ऑप्शन पे क्लिक करें।
  • या फिर इस लिंक https://tin.tin.nsdl.com/pan2/servlet/NewPanCorrectDSC पे क्लिक करके इस फॉर्म को भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फिर Submit कर दें।
  • दोस्तों इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको आपका Pan Card नंबर भी दर्ज करना होगा ।
  • जिससे यह पता चलेगा की आपके पास पहले से Pan Card था जो की दोबारा प्रिंट किया जायेगा।

लेकिन अगर आपको आपका Pan Card नंबर नहीं पता तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

खोये हुए Pan Card का नंबर कैसे पता करें( How to find out your lost Pan Card numner):

  • इसके लिए सबसे पहले Income Tax की वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पे जाये।
  • अब यहाँ पे Know Your Pan पे क्लिक करें।
  • यहाँ पे पूछे गए सभी डिटेल्स को भरें और Submit पे क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आप यहाँ पे दर्ज करें और फिर Validate पे क्लिक करें।
  • दोस्तों यहाँ पे आपका Pan नंबर देख सकते है।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन के लिए 110 रुपए का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपको इस भरे हुए फॉर्म और डॉक्यूमेंट को फॉर्म में दिए गए एड्रेस पे भेज दे।
  • आपका फॉर्म और डॉक्यूमेंट रिसीव होने के बाद 10 -15 दिन में आपका Pan Card प्रिंट होकर आपको दोबारा भेज दिया जायेगा।

दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर इससे रिलेटेड आपका कोई भी सवाल है, आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। पोस्ट पसंद आने पर इसे लाइक और शेयर करना न भूले।

Read also:

अपना पैन कार्ड खुद ऑनलाइन करे सिर्फ ११० रुपए में

आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें

Passport खुद से ऑनलाइन कैसे करें Step by step guide

How to check if your Pan Card is duplicate or original


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (7)