Career

पतंजलि फ्रेंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करें?

पतंजलि फ्रेंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करें?

पतंजलि फ्रेंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करें?

पतंजलि आयुर्वेद आज बाज़ार में एक बहुत बड़ा नाम है।आपको घर-घर में इसके उत्पाद दिखेंगे।

बहुत ही कम समय में, पतंजलि ने, अपने उपभोक्ता केंद्र हर स्तर पर खोल दिए हैं। छोटे से छोटे गाँव से ले कर बड़े शहरों तक पतंजलि हर जगह पहुँच चूका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोग अब इसमें निवेश की अच्छी संभावना देखने लगें है। अब सवाल ये उठ्ता है कि आखिर पतंजलि की फ्रेंचाइज़ी प्राप्त कैसे की जाती है?

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पतंजलि की फ्रेंचाइज़ी कैसे ली जा सकती है।

और इसे लेने के लिए कितना निवेश करना पड़ता है, तो मैं आपकी यहाँ मदद कर सकता हूँ।

पर सबसे पहले ये जानते हैं की आखिर पतंजलि की फ्रेंचाइज़ी लेने के लाभ क्या हैं?

वैसे तो पतंजलि की फ्रेंचाइज़ी लेने के बहुत से लाभ हैं पर इसका सबसे बड़ा लाभ ये है कि इसमें निवेश करने पर ‘Return on Investment’ (लागत से प्राप्त लाभ) की संभावना बहुत अच्छी है।

2018 में पतंजलि का टर्नओवर 10,561 करोड़ रहा। पतंजलि कम्पनी हर बड़े कारोबार में अपना पदार्पण कर चुकी है।

यहाँ तक की अब ये कम्पनी, इलेक्ट्रिक वाहन, मोबाइल चिप आदि क्षेत्रों में भी कार्य करने लगी है।

अंत: यह तो स्पष्ट ही है की इसमें निवेश से होने वाले लाभ की संभावना बहुत अच्छी है।

पतंजलि ने उसकी फ्रेंचाइज़ी के आवंटन के लिए बहुत सी योजनाएं बना रखी हैं।

आइये जानते हैं उन सभी योजनाओं के बारे में –

Related post: बिज़नेस फ्रैंचाइज़ क्या होता है, बिज़नेस फ्रैंचाइज़ कैसे लें?

पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास:

जनवरी 5, 2011 को ग्रामोद्योग न्यास की स्थापना इस उद्देश्य से की गयी थी कि ये न्यास हज़ारों ग्रामीणों के सामाजिक, नैतिक और आर्थिक उत्थान में सहायता करेगा।

पतंजलि का उद्देश्य है की ग्रामोद्योग न्यास के द्वारा एक विस्तृत स्तर पर ग्रामीण उद्योग की स्थापना की जाए, जिससे गावों की गरीबी को कुछ कम किया जा सके।

इसके लिए पतंजलि ग्रामीण वस्तुओं, उत्पादों और साधनों की खरीद-फरोक्त और उनका उपयोग करता है, और उसके द्वारा बनाया हुआ उत्पाद वहां उचित मूल्यों पर बेचता है।

ग्रामोद्योग न्यास के अंतर्गत कोई भी पतंजलि के उत्पादों का वितरक बन सकता है।

इसके लिए उसे एक निर्धारित रूप में आवेदन करना होता है और कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ जमा कराने होते हैं।

आवेदन-पत्र का एक निर्धारित रूप है, और उसी रूप में आवेदन पात्र जमा कराना होता है।

अगर हम दस्तावेजों की बात करें तो ग्रामोद्योग न्यास के अंतर्गत वितरक बनने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा कराने होते है.

  • PAN कार्ड की प्रति
  • निवासी प्रमाण-पात्र की प्रति
  • TIN नंबर की प्रति
  • DD या RTGS (पतंजलि ग्रामोद्योग के नाम पर 21,000 रुपए की सुरक्षा राशि से सम्बंधित)
  • बैंक-खाते से सम्बंधित सूचना
  • जमीन या दुकान से सम्बंधित दस्तावेज़ (अगर दुकान या जगह किराए पर ली हुई है तो उस से सम्बंधित किराया-समझौते से सम्बंधित दस्तावेज़).

नोट: जब आप डिस्ट्रीब्यूटर फॉर्म भरेंगे तो फॉर्म के साथ ही आपको डिस्ट्रीब्यूटरशिप से सम्बंधित सभी शर्तें बता दी जायेंगे। फॉर्म में ही सभी शर्तें उल्लिखित की गयी हैं।

पतंजलि मेगा स्टोर:

पतंजलि मेगा स्टोर आप केवल शहर या जिले में ही खोल सकते हैं।

इसे खोलने के लिए आपके पास, कम से कम, शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र में, करीबन 2000 वर्ग फिट की ज़मीन होना आवश्यक है।

ज़मीन आप किराए पर भी ले सकते हैं. पतंजलि मेगा स्टोर खोलने के लिए आपको कम से कम 1 से 2 करोड़ का निवेश करना होगा।

इसमें पतंजलि मेगा स्टोर को स्थापित करने की सभी ज़रूरतों का खर्च सम्मिलित है जैसे इंटीरियर, सेट-अप का खर्च, उत्पाद आदि.

आपको पतंजलि मेगा स्टोर स्थापित करने के लिए निम्न आपूर्तियाँ करनी होंगी:

  • 2000 वर्ग फिट का क्षेत्र – पतंजलि मेगा स्टोर के लिए।
  • 5 लाख रूपए की सुरक्षा राशि. इसमें से 2.5 लाख रूपए ‘दिव्य फार्मेसी’ के नाम पे जमा कराने होंगे, तथा 2.5 लाख रूपए ‘पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार’ के नाम पर जमा कराने होंगे।
  • पतंजलि मेगा स्टोर या तो मुख्य बाज़ार में या फिर शहर के मुख्य स्थानों पर ही खोले जा सकते हैं।
  • 1 करोड़ का न्यूनतम निवेश अनिवार्य है।
  • मेट्रो सिटी में, एक पतंजलि मेगा स्टोर की दूसरे पतंजलि मेगा स्टोर से दूरी करीबन 2.5 km होनी चाहिए। और नॉन-मेट्रो सिटी में ये दूरी कम से कम 3.5 km होनी चाहिए।
  • किसी भी पतंजलि चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र से पतंजली मेगा स्टोर की दूरी न्यूनतम 1 km होनी चाहिए।

पतंजलि मेगा स्टोर खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को जमा कराना अनिवार्य है:

  1. उस स्थान की 5 से 6 फोटो, जहाँ पतंजलि मेगा स्टोर खोलने का प्रस्ताव है.
  2. PAN कार्ड की प्रति
  3. 5 पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  4. पहचान पात्र
  5. निवासी प्रमाण पात्र
  6. सेल्स रजिस्ट्रेशन कि प्रति
  7. मेगा स्टोर के स्वामित्व या किराए से सम्बंधित दस्तावेज़
  8. पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पात्र जो पतंजलि कंपनी एक निर्धारित प्रारूप में भरने को देती है.

मेगा स्टोर में इंस्टिट्यूट के द्वारा एक वैद्य की नियुक्ति कराई जायेगी और मेगा स्टोर के संचालक को उसे हर प्रकार के मेडिकल साज़ो-सामन उपलब्ध कराने होंगे।

मेगा स्टोर में केवल वो ही उत्पाद बेचे जा सकेंगे जो दिव्य फार्मेसी, पतंजलि आयुर्वेद या इंस्टिट्यूट के द्वारा मंज़ूर किये गए हों। इसके अलावा कोई भी अन्य उत्पाद आप नहीं बेच सकते हैं।

कोई ऐसा व्यक्ति ही मेगा स्टोर खोल सकता है जिस पर कोई कोर्ट केस नहीं चल रहा हो। जिसकी समाज में एक अच्छी छवि हो।

पतंजलि चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र:

पतंजलि चिकित्सालय खोलने के लिए कुछ अनिवार्य शर्तें ये हैं:

  • पतंजलि चिकित्सालय के लिए न्यूनतम 750 वर्ग फिट या इससे से अधिक क्षेत्रफल का स्थान, और पतंजलि आरोग्य केंद्र के लिए 350 वर्ग फिट या उससे से अधिक क्षेत्रफल का स्थान।
  • पतंजलि चिकित्सालय के लिए 20 से 25 लाख रूपए की निवेश पूँजी, और पतंजलि आरोग्य केंद्र के लिए 10 से 12 लाख की निवेश पूँजी।
  • पतंजलि चिकित्सालय के लिए न्यूनतम 1,00,00 रूपए की सुरक्षा राशि, और पतंजलि आरोग्य केंद्र के लिए न्यूनतम 21,000 रूपए की सुरक्षा राशि।
  • पतंजलि चिकित्सालय केवल वहीं स्थापित किये जा सकते हैं जहाँ की आबादी 1 लाख से ज्यादा हो, जबकि पतंजलि आरोग्य केंद्र ऐसी तहसीलों या कस्बों में खोले जा सकते हैं जहाँ आबादी 1 लाख से कम हो।
  • पतंजलि आरोग्य केन्द्रों में वैद्य की व्यवस्था नहीं की जाती है।
  • आवेदन पत्र आश्रम द्वारा प्राप्त करने होते हैं और उन्हें एक निश्चित प्रारूप में ही जमा कराना होगा।
  • एक पतंजलि चिकित्सालय से दूसरे की दूरी, कम से कम, 3 से 5 km होनी चाहिए, और पतंजलि आरोग्य केंद्र की एक दूसरे से, कम से कम, 2.5 km से 3 km की दूरी होनी चाहिए।

पतंजलि आरोग्य केन्द्र या पतंजलि चिकित्सालय खोलने के लिए निम्न दस्तावेज़ जमा कराने होंगे:

  1. PAN कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. पत्राचार प्रमाणपत्र
  4. सेल्स रजिस्ट्रेशन की प्रति
  5. 5 पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  6. स्थान के स्वामित्व या किराए से सम्बंधित दस्तावेज़
  7. पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र जो पतंजलि कंपनी एक निर्धारित प्रारूप में भरने को देती है.
  8. बैंक खाते का विवरण
  9. स्थान का फोटो

अब आपको अंदाजा हो गया होगा की पतंजलि के मेगा स्टोर, आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र या पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास खोलने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप पतंजलि की वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको और कुछ जानकारी चाहिए हो तो आप हमें भी लिख सकते हैं. हम जल्दी ही जवाब देंगे।

समबन्धित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Career

बिज़नेस फ्रैंचाइज़ क्या होता है, बिज़नेस फ्रैंचाइज़ कैसे लें?

बिज़नेस फ्रैंचाइज़ क्या होता है, बिज़नेस…
Read more
error: Content is protected !!