दोस्तों क्या आपने जानते है कि Health insurance क्या है, Health insurance कैसे लें?
मेडिकल आज की तारीख में उतना ही जरूरी है जितना की रोटी कपडा और मकान। लेकिन दोस्तों अगर मेडिकल खर्चो की बात करू तो ये काफी महँगा है।
हमारे देश में सरकारी हॉस्पिटल की क्या कंडीशन है ये आपको बताने की जरूरत नहीं है।
वही अगर आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना या अपने किसी परिवार का इलाज कराते है, तो इसका खर्चा काफी भारी पड़ता है।
और कभी कभी तो इतना खर्चा हो जाता है कि आप को लोन लेना पड़ जाता है।
इसीलिए दोस्तों हेल्थ इन्शुरन्स बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।
हेल्थ इन्शुरन्स होने से आपका या आपके परिवार का पूरा मेडिकल खर्चा हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी पेमेंट करती है।
आइये डिटेल में जानते है की ये हेल्थ इन्शुरन्स क्या है और हेल्थ इन्शुरन्स कैसे लें।
Health insurance क्या है:
दोस्तों हेल्थ इन्शुरन्स या मेडिकल इन्शुरन्स आपको किसी एक्सीडेंट या बीमारी में इलाज आने वाले खर्चो से बचाता है।
जिससे आपको मेडिकल खर्चो की वजह से लाइफ में कोई भी फाइनेंसियल प्रॉब्लम नहीं आती है।
Health insurance क्यों जरूरी है :
दोस्तों जैसाकि आप जानते है की हर किसी के पास वैसे ही बहुत से खर्चे होते है जिसकी वजह से किसी के पास सेविंग नहीं हो पाती।
ऐसे में अगर आपको अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है, तो आपको लोगो से हेल्प मांगनी पड़ सकती है या फिर बैंक से ज्यादा ब्याज पे लोन भी लेना पद सकता है।
जिसकी वजह से आपको फ्यूचर में काफी परेशानी होती है।
और कभी कभी तो किसी बड़े बीमारी या एक्सीडेंट का मेडिकल बिल इतना हो जाता है कि आपको एकदम आर्थिक रूप से कमज़ोर कर देता है।
और वर्षो लग जाते है उसको रिकवर करने में।
इसीलिए दोस्तों आज की तारीख में हेल्थ इन्शुरन्स बहुत जरूरी है।
अगर आपके पास हेल्थ इन्शुरन्स है तो आपको मैक्सिमम बीमारी और एक्सीडेंट केस में होने वाले मेडिकल खर्चो से घबराने के जरूरत नहीं है।
हेल्थ इन्शुरन्स से आप भारत से किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री में पूरा इलाज करा सकते है। और हेल्थ इन्शुरन्स के प्रीमियम भी बहुत ज्यादा नहीं होता है।
Health insurance कैसे लें?
Health insurance के लिए आवश्यक है कि वह उपलब्ध प्लान और Insurance providers द्वारा लगने वाले extra खर्चों पर लगाम लगाए।
हेल्थ इन्शुरन्स की लागत में तेजी से वृद्धि हो रही है और हेल्थ इन्शुरन्स कंपनियों ने अपने customers को मांग के अनुसार लाभ प्रदान करते हुए सस्ती नीतियों और बढ़िया प्लान देने की पूरी कोशिश कर रही है।
इस बदलते परिवेश का एक दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम यह है कि insurance companies अक्सर ग्राहकों को इसे साकार किए बिना अपनी प्लानs और पॉलिसी में बदलाव करती हैं।
Health insurance plan choose करने से पहले आप जिस insurance company से प्लान ले रहे हैं उसके बारे में यह जरूर जानना चाहिए की वो कितनी trusted है और उसकी policy और plans क्या हैं ।
साथ ही आप ये भी देखें की आपका health insurance plan आपकी family के किन – किन members को cover करता है। और किन – किन बीमारियों को cover करता है ।
इसके अलावा यह भी जान लें कि आपका plan कैसे आपकी मदद करेगा तथा कब आपको payment करेगा ।
Health insurance लेते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है जिससे हमे future में कोई और problems का सामना न करना पड़े।
Health insurance policies की लागत से बहुत अधिक निराश होने से पहले, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि insurance companies लाभ कमाने के व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देती हैं।
इस तथ्य के संदर्भ में कि वे free health insurance नहीं देने जा रहे हैं, किसी व्यक्ति को सबसे अच्छी coverage के साथ सबसे सस्ती policy खोजने की मानसिकता में लाने में मदद कर सकता है।
हालांकि कुछ insurance companies समान नीतियों पर सस्ती costs की पेशकश कर सकती हैं, लेकिन अधिकांश insurance companies के premium अपेक्षाकृत समान ही होते हैं।
तो दोस्तों आज के इस हिंदी पोस्ट में हमने जाना कि Health insurance क्या है, Health insurance कैसे लें।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा, आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सलाह चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
View Comments (1)
thanks for sharing.