X

अपने किसी भी Bill को HDFC Account से Auto debit कैसे करवाये




दोस्तों कई बार हम लोग अपना Bill payment का  Due date मिस कर देते है। जिससे आपको लेट पेमेंट चार्ज  लग जाता है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग यूज करते है। तो आप अपने Biller को अपने Account में Add कर सकते है। आप अपने किसी भी Bill को अपने HDFC Account से Due date आने पर Auto debit करवा सकते है।

जिससे आपको लेट पेमेंट चार्ज नहीं लगेगा और आपका क्रेडिट स्कोर भी बना रहेगा।

Biller को अपने Account में Add कैसे करें

सबसे पहले आप अपने HDFC Bank account में लॉगिन कर ले।

अब यहाँ  BillPay & Recharge पे क्लिक करें।


यहाँ पे आप अपने किसी भी Biller को Add कर सकते है।

यहाँ से आप अपने किसी भी Bill को Add कर सकते है। जैसेकि LIC premium, Mobile Bill, Landline Bill, Electricity Bill.

और कोई भी Bill का Due Date आने पर Automatically उस Bill Amount को डिटेक्ट करके Auto debit कर देगा।

दोस्तों अगर आप चाहे तो यही से अपने किसी भी प्रीपेड मोबाइल नंबर या फिर DTH का रिचार्ज भी कर सकते है। जैसे की Dish Tv, TATA Sky, Videocon Airtel इत्यादि।

Related Post:

Axix Bank Account से ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें

Axix Bank पे अपना नेटबैंकिंग लॉगिन कैसे बनाये और ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे लिंक करें

HDFC Bank Account में ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें

अपने ICICI Bank पे घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें



Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.