X

Google verified calls क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों एक और जहां फोन का फायदा है तो वहीं इससे कुछ परेशानी भी उठानी पड़ जाती है। कभी-कभी तो हमें ऐसे नंबर से Call आ जाते हैं जिनके बारे में हमें कोई अंदाज़ा भी नहीं होता है। निश्चित ही आप सबके साथ भी ऐसा अवश्य हुआ होगा। आइये जानतें हैं Google verified calls क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

किसी अनजान नंबर से आप सबको कभी न कभी Call तो आया ही होगा। चलिए एक बार Call आ जाए गलती से तो ठीक भी है मगर हद तो तब हो जाती है जब उसी नंबर से आपको बार बार Call आता रहे।

जब हमें बार बार किसी Unknown नंबर से Call आते हैं तो हम गुस्से में करते क्या हैं कि Unknown नंबर्स को Block कर देते हैं।

ऐसे में जो Call important भी होती है उसको भी Block होना पड़ता है। जिससे समस्या हो सकती है।

चलिए इसका एक उदाहरण देख लेते हैं। मान लीजिए कि आपने सारे Unknown नंबर को Block कर रखा हो और कभी आपका कोई करीबी कहीं किसी मुसीबत में पड़ गया हो।

उसके पास उसका फोन भी न हो और वो किसी और के फोन से आपको Contact करने की कोशिश कर रहा हो। ऐसे में आपने तो सारे नंबर Block कर रहे हैं।

वो नंबर भी Block हो जाएगा जिससे आपको कुछ पता ही नहीं चल पाएगा। इसीलिए आप ये भी नहीं कर सकते हैं।

हर समय Unknown नंबर से आने वाली Call fraud नहीं होती है। इसीलिए इन्हीं सबका पता लगाने के लिए Truecaller को बनाया गया।

Truecaller बहुत ही बेहतरीन App है। इसके इस्तेमाल से आप आपके फोन में आ रही Call के बारे में काफी कुछ पता कर सकते हैं।

Market में अभी इसको टक्कर देने के लिए कोई भी ऐसा App नहीं था इसीलिए Google ने इसी को टक्कर देने के लिए Featured google verified calls को कुछ देशों में Launch कर दिया है।

ये Truecaller के जैसे ही है। आज हम आपको इस Article में Google verified calls के बारे में ही बताने जा रहे हैं। आइये देखते हैं फिर की ये क्या है तथा आपको इसमें कौन कौन से Features मिलते हैं।

क्या है Google verified calls?

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये Google द्वारा Verified calls के बारे में आपको बताएगा।

अगर आसान भाषा मे समझें तो ये एक तरह से Truecaller ही है। जिस तरह से Truecaller से आपको आने वाली Calls के बारे में सब कुछ पता चल जाता है, ठीक उसी तरह से आप इससे भी जो भी Call आ रही है उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं।

आज तक जो काम आपके फोन में Truecaller कर रहा था, अब वहीं काम ये भी करेगा। Truecaller को टक्कर देने के लिए ही इसको बनाया गया है।

Google ने इसको इसलिए बनाया है ताकि आप आसानी से Fake और Fraud call तथा एक Reasonable call में अंतर कर पाएं। Google ने अपनी ये सुविधा 5 देशों में Launch की है जिसमें अमेरिका, स्पेन, ब्राज़ील, मैक्सिको और भारत शामिल हैं।

इसकी एक बहुत ही खास बात है जो कि इसको Truecaller से बेहतर बनाती है। वो खास बात ये है कि जो भी Call आपके पास आएगा ये आपको उसके पीछे का Reason भी बताएगा।

मतलब ये कि ये बताएगा कि Call Fake है या फिर Genuine है। आजकल की बढ़ती हुई धोखाधड़ी को देखते हुए ही Google ने ये सुविधा उपलब्ध कराई है। उम्मीद है कि ये जल्दी ही सभी Android users की पहुंच में होगा।

दोस्तों Calls के साथ ही आपको इसमें मैसेज की सुविधा भी दी जाएगी। यानी Spam protection और Verified SMS के बारे में भी इससे आप पता कर पाएंगे।

अक्सर क्या होता है कि आपके पास फिज़ू के मैसेज आते हैं जिनमें कोई न कोई Link दी हुई रहती है।

आप उसके बारे में न जानते हुए उस Link पर Click कर देते हैं और फिर किसी बड़े धोखे का शिकार हो जाते हैं।

ऐसे में इन्हीं सब चीज़ो से निजात दिलाने के लिए Google ने ये बड़ा कदम उठाया है और Verified calls को Launch कर दिया है।

खैर अभी हमने जाना कि ये होता क्या है। चलिए अब जानते हैं कि इसको आपको Download कैसे करना है।

कैसे Download करें Google verified calls को?

अभी दोस्तों इसको सभी लोगों के लिए Launch नहीं किया गया है। अभी भी इसकी बीटा Testing चल ही रही है। इसीलिए अभी तक इसको Playstore पर Launch नहीं किया गया है।

अगर आप इसको Download करना चाहते हैं तो आप अपने फोन में सबसे पहले Google पर जाएं।

इसके बाद आप Phone by google caller ID and spam protection लिखें। इसको आपको Search bar में लिखना है।

आप Search पर Click कर दें। जैसे ही आप Search करेंगे आपके सामने एक App का Option आ जाएगा। फिर जैसे ही आप उस App icon पर Click करेंगे आप सीधे Playstore में पहुंच जाएंगे।

आप वहां से इसको Download कर सकते हैं। अगर Playstore में जाने के बाद आपके सामने Install का Option नहीं आ रहा है तो दोस्तों आप Scroll करके नीचे जाइए।

जैसे ही आप Scroll करेंगे न तभी आपको Join बीटा का एक Option दिखाई देगा। आपको इसी पर Click करना है। इसके बाद आप थोड़ा सा इंतज़ार करिए।

जब आप दोबारा वहां पर जाएंगे न तो आपको Install का Option नज़र आ जाएगा। फिर आप आसानी से Install के Option पर Click करके इसको अपने फोन में Install कर सकते हैं।

Google verified calls को Activate कैसे करें?

जब आप इसको एक बार फोन में Download कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इसको Activate भी करना होता है।

इसके लिए आप सबसे पहले इस App को अपने फोन में Open करें उसके बाद आपको जहां पर 3 Dots दिखाई दे रहे हैं वहां पर Click करना होता है। ये इसकी Settings होती है।

जैसे ही आप Settings पर Click करेंगे आपके सामने एक Option आएगा Caller ID and spam protection के नाम से।

आपको इसी पर Click करना है। आपके इस पर Click करने के बाद आपका Caller ID और Spam protection On हो जाएगा।

इसके बाद अगर कभी आप बाद में इस Feature को बंद करना चाहते हैं तो आपको यहीं Settings में आकर Off पर Click करना होगा। 

Google verified calls के Features क्या क्या हैं?

जैसा कि हमने आप सभी को बताया कि ये Truecaller मि तर्ज पर भी बनाया गया है मगर दोस्तों इसमें कुछ अलग और बेहतर Features भी दिए गए हैं। चलिए देख लेते हैं इसके Features को भी। इसके Features निम्न हैं-

◆ ये बहुत ही बेहतरीन। App है। इसके बेहतर होने की वजह ये है कि जो भी अनचाहे Calls होते हैं जैसे Customer care के, Spam calls, Telemarketing आदि, ये खुद ब खुद उन Calls को Block कर देता है।

◆ इसके साथ ही जब भी आपके पास कोई Call आती है तो ये पहले उस Call को सत्यापित करता है और फिर जब इसको सही जानकारी मिल जाती है उसके बाद ही ये आपको Verified mark के साथ Call उठाने का Option देता है। 

◆ जब भी आपके पास Call आती है तो इस App से व्यवसाय का नाम, लोगों और Call करने का Reason आपको पता चल जाता है। जिससे आप उन्हीं Calls को Answer कर सकते हैं जो आपको Useful लगें।

◆ इस App से आप धोखाधड़ी के लिए आने वाले Calls और SMS से बच सकते हैं।

अपने फोन नंबर को Google verified calls में कैसे Verified कर सकते हैं?

आप चाहें तो इसमें अपने फोन नंबर को Verified भी करवा सकते हैं और उसके बाद उसको Professional नंबर में Convert कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले इस App को Install करना है और उसके बाद इसमें आपको अपनी सारी Details को Fill करना है।

इसमें आपसे आपका नाम, फोन नंबर, Address आदि पूछा जाएगा, आपको यही Fill up करना है। आप चाहें तो इसमें अपना छोटा सा Description भी Add कर सकते हैं।

इससे आपके नंबर के साथ आपकी Details भी Show होंगी और Google verified mark के साथ ही Display होंगी।

Google verified calls किन किन देशों में Launch हुआ है?

अभी ये बेहतरीन Feature कुछ ही देशों में Launch किया गया है। कुल 5 देश ही जिनमें Google ने ये सुविधा प्रदान की है।

उन 5 देशों में शामिल देश भारत, अमेरिका, मेक्सिको, स्पेन और ब्राजील हैं। अभी भी इसकी Testing चल रही है और धीरे धीरे इसे अन्य देशों में भी Launch कर दिया जाएगा।

किस तरह से Google verified calls Truecaller से होगा अलग?

ये Truecaller से काफी अलग है। कई बार Truecaller की वजह से भी आपको बहुत दिक्कत उठानी पड़ जाती है जैसे Truecaller पर आपकी सारी Details उसके Server पर Save हो जाती है।

जिससे कोई भी व्यक्ति आपका नाम और नंबर Search कर सकता है फिर आपकी सारी Details भी देख सकता है और उसका फिर आसानी से Misuse भी कर सकता है।

मगर Google verified calls में ऐसा नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि Google कभी भी अपने Users की कोई भी Detail किसी भी Server पर Upload नहीं करता है।

इसीलिए ये काफी बेहतर साबित होगा। शायद इसके आने के बाद Truecaller को काफी बड़ा झटका लग जाए।

दोस्तों तो ये थी Google verified calls के बारे में पूरी जानकारी। अब आप सबको समझ आ ही गया होगा कि ये क्या है तथा ये किस तरह से काम करता है।

जिन लोगों को Unknown calls से बहुत परेशानी रहती है उन लोगों के लिए ये एक बेहतर Option होगा।

इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि Call fake है या फिर कोई Useful है। अगर Call Fake होगा तो वो अपने आप ही Google के द्वारा Block कर दिया जाएगा।

अगर Useful होगा तो एक Verified mark के साथ आपको Receive हो जाएगा। सच मे ये काफी मददगार साबित होने वाला है तथा Truecaller से ये काफी बेहतरीन भी होने वाला है।

सम्बंधित लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.