X

गूगल हैंगऑउट क्या है और गूगल हैंगऑउट कैसे यूज करें




नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते है कि गूगल हैंगऑउट क्या है और गूगल हैंगऑउट कैसे यूज करें ? Google Hangout kya hai aur Google Hangout kaise use kare ?

दोस्तों आज की तारीख में बहुत से ऐसे एप्प है जिसपे आप लोगो से जुड़ कर ऑनलाइन चैट और वॉइस और वीडियो कॉलिंग कर सकते है।

इनमे से सबसे ज्यादा यूज होने वाले एप्प है WhatsApp और Facebook.

लेकिन दोस्तों अगर मैं WhatsApp की बात करू तो आपको उसके लिए अपना WhatsApp नंबर देना पड़ता है।

और ठीक उसी तरह से Facebook ID देना पड़ता अगर आप Facebook पे किसी से चैट और वॉइस और वीडियो कॉलिंग करते है तो।

दोस्तों अगर आप अपने WhatsApp और Facebook डिटेल्स लोगो से शेयर करना नहीं चाहते है, तो गूगल हैंगऑउट एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

आइये जानते है कि गूगल हैंगऑउट क्या है और गूगल हैंगऑउट कैसे यूज करें।



गूगल हैंगऑउट क्या है (What is Google Hangout in Hindi):

गूगल हैंगऑउट एक ऑनलाइन कम्युनिकेशन प्लेटफार्म है जिसको गूगल द्वारा डेवलप्ड किया गया है।

जिसपे आप लोगो से चैट, वॉइस और वीडियो कालिंग कर सकते है।

ग्रुप चैट आप एक साथ ज्यादा से ज्यादा 150 लोगो से जुड़ सकते है।

वीडियो चैट/कॉल में एक साथ 10 लोगो से जुड़ सकते है।

आप WhatsApp और Facebook के जैसे हैंगऑउट पे अपने स्टेटस को अपडेट कर सकते है।

इसके आलावा इमोजी, स्टीकर भी यूज कर सकते है।

दोस्तों हैंगऑउट से आप दुनिया में किसी भी फ़ोन नंबर पे इंटरनेट कालिंग कर सकते है।

लेकिन दोस्तों USA और Canada को छोड़ कर बाकि दूसरी देश के नंबर पे कॉल करने पे आपको प्लान लेना पड़ेगा।

हैंगऑउट के कालिंग रेट्स के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें।

https://www.google.com/hangouts/rates



गूगल हैंगऑउट कैसे यूज करें (How to Google Hangout in Hindi) :

दोस्तों गूगल हैंगऑउट यूज़ करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन/कंप्यूटर डिवाइस में हैंगऑउट एप्प इनस्टॉल कर लें।

अब अपने किसी Gmail account से हैंगऑउट को लॉगिन करें।

इसके बाद दोस्तों आपका हैंगऑउट एक्टिवेट हो जायेगा।

अब आप जिस किसी से भी हैंगऑउट पे चैट/कॉल करना चाहते है, उससे उसकी Gmail address पूछें और कनेक्ट कर लें।

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.