ComputerGoogle

Google Chromebook क्या है?

Google Chromebook क्या है?

नमस्कार दोस्तों, क्या आपने कभी Google Chromebook के बारे में सुना है? नहीं! Google Chromebook क्या है?

आपने Chrome browser के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन शायद Chromebook के बारे में नहीं सुना होगा।

चिंता न करिये, मैं आज इस आर्टिकल में Chromebook के बारे में पूरी जानकारी साझा करूंगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह जानने के बाद शायद आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि यह केवल इंटरनेट पर चल सकता है।

अब आप बोलेंगे ‘हम्म्म’ यह वास्तव में ‘हुंह’ ऐसा है क्या, यह ऐसा कैसे हो सकता है? केवल इंटरनेट पर एक यह कैसे चल सकता है? मैंने लैपटॉप को ऑफलाइन और ऑनलाइन चलाते देखा है। सभी प्रश्नो का जवाब आपको हम इस आर्टिकल में देंगे।

चलिए शुरू करते हैं, मैं इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहा ” Google Chromebook क्या है?”।

आप इसे कैसे चला सकते हैं या उपयोग कर सकते हैं? आप इसे कहां से खरीद सकते हैं? इससे संभंधित सब कुछ, मैं इस लेख में बताने जा रहा हूं। तो कृपया इसे आप अंतिम तक पढ़ें।

Google Chromebook क्या है?

Chromebook  Google कंपनी द्वारा बनाया गया अपना लैपटॉप पीसी है जो कि अन्य लैपटॉप से अलग शैली का लैपटॉप है और जिसकी अपनी खासियतें हैं।

सामान्य लैपटॉप जहाँ निराशा दे सकते है वहीँ Google Chromebook थोड़ा बचत करते हुए विशेष कार्य कर सकता है।

यदि आप बचपन से Google के फैन रहे तो Google Chrome Browser की तरह Google Chromebook भी आपको पसंद ज़रूर आएगा।

आइये जानते है Google Chromebook क्या है और यह अन्य कंपनियों की लैपटॉप रेंज की दुनिया में अपना अलग स्थान कैसे पाया है।

काम करने वालों के लिए सस्ता समाधान –

यदि आप दिन भर ऑनलाइन रहते है या फिर ज़्यादातर समय लैपटॉप पर ही व्यतीत करते है तो Google Chromebook उन काम करने वाले लोगों के लिए सस्ती कीमत एक सिंपल समाधान है।

Chrome Operating System

आप जो अन्य लैपटॉप खरीदने जाते है उनमें सबसे पॉपुलर Microsoft : operating system, Apple : Macnitosh operating system और Linux : Open Source operating system मिलते हैं।

इससे अलग Google सिर्फ अपने लैपटॉप Chromebook के लिए ही Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) देता है और इसी वजह से उसे Chromebook कहा जाता है।

लेकिन आप इसमें अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने की छूट नहीं होती है जिसके कारण Chromebook एक अच्छा ऑप्शन है न कि एक पॉपुलर चॉइस।

Chromebook में हार्डड्राइव प्री-इन्सटाल्ड नहीं रहती है। इसमें एक मज़बूत मिनी ड्राइव लगी होती है।

इसमें आप cloud storage सॉफ्टवेयर के ज़रिये आपने काम को सेफ करें।

आप अपना डाटा और फाइल्स इसी ड्राइव पर जब सेफ करते है तो हमेशा के लिए वर्चुअली तौर पर cloud storage  में सेफ हो जाता है।

इसी मिनी ड्राइव में ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से इन्सटाल्ड रहता है जिसे आप डिलीट नहीं कर सकते है।

इस फीचर की वजह से Chromebook बजट वाले मिनी लैपटॉप्स और notebook लैपटॉप के सामने भी प्रोग्रामर्स आदि लोगों के लिए एक टिकाऊ विकल्प बनकर सामने आता है।

तेज़ बूटिंग टाइम

Google Chromebook में सारा काम उसके अंदर फिट मिनी ड्राइव के बाहर होता है इसलिए उसको फ़ास्ट बूटिंग टाइम का समय मिल जाता है।

Shutdown से पुनः एक्टिव होने में Chromebook को केवल 8 सेकंड का वक़्त लगता है।

जो कि विंडोज के 20 सेकण्ड्स के एवरेज बूटिंग टाइम से काफी बेहतर मालूम होता है।

अपने लैपटॉप पर तुरंत काम करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए Google Chromebook एक बेहतर विकल्प है।

क्योंकि आँखों की कुछ पलके झपकी नहीं और आपका लैपटॉप बिलकुल तैयार।

लिमिटेड सॉफ्टवेयर आइडेंटिटी

Google Chromebook के लिए लिमिटेड सॉफ्टवेयर आइडेंटिटी एक मेजर फीचर है। जिससे हर यूज़र इम्प्रेस ज़रूर होता है।

न ही आप Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम को डिलीट कर सकते न ही दूसरे सिस्टम पर इनस्टॉल।

यह केवल Chromebook पर Google के आधिकारिक प्लेटफार्म से इनस्टॉल किया जाता है एक अपडेट के रूप में।

यदि आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड , अडोब फोटोशॉप आदि का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको workaround का सहारा लेना होगा जिससे कि आप इनको डाउनलोड और एक्सेस कर सके।

Chromebook का इस्तेमाल मार्किट में बढ़ता देख माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्लेटफार्म पर क्रोमबुक के लिए विशेष एप्प्स पर काम कर रहा है जिससे इस Google प्रोडक्ट का दायरा बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें…

Chromebook किसके लिए सही और किसके लिए गलत

Google Chromebook एक सेलेक्टिव प्रोडक्ट है लेकिन एक बेहतर चॉइस जो कि एक सस्ता , हलके वजन वाला लैपटॉप चाहते है वह भी सबसे अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जिसमे पूरी Google के प्रोडक्ट्स की रेंज हो।

एंटरटेनमेंट भी इससे आराम से हो सकता है जिसके लिए YouTube videos और Google Play के गाने हमेशा मौजूद है।

यानी आप काम से ब्रेक लेने के लिए बिस्तर पर लेटिए और अपने Chromebook के ज़रिये एंटरटेनमेंट, आनंद और आराम का मिश्रण पाइये।

जिन लोगों को प्रोग्रामिंग करनी होती वह 24×7 वर्क मोड के लिए Google Chromebook पर भरोसा जाता सकते है।

लेकिन यदि आप अन्य कार्य भी करते है तो आपको थोड़ा विचार करना पड़ सकता है।

क्योंकि टोटल Google यूज़र न रहने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट डील नहीं हो सकता।

जबकि गेमिंग करने पीसी गेमर्स के लिए यह कतई भी एक अच्छा अनुभव देने वाला लैपटॉप पीसी न है और शायद न ही बन पायेगा।

जिसके चलते यह हर वर्ग के यूज़र के लिए एक आइडियल चॉइस या बेस्ट डील वाला लैपटॉप पीसी ने होता है।

इसलिए इंडिया जैसे भहुँमुखी मार्किट में यह रिटेल शॉप्स में बेहद कम संख्या में मिलते हुए दीखता है।

सरल डिज़ाइन और टोटल GOOGLE वाले फीचर्स

Google Chromebook को उन्ही के लिए फिट समझा जाए जो सिर्फ Google को ही पसंद करते है और जीवन का अभिन्न हिस्सा मांगते है।

सरल डिज़ाइन वाले इस सस्ते , लिमिटेड और उपयोगी लैपटॉप का सरल डिज़ाइन किसी को भी मोहित कर सकता है।

और भविष्य में यदि इसे आल-राउंडर के तौर पर Google ने पेश किया तो यह सबसे बढ़िया लैपटॉप बनकर उभरेगा।

यदि Google के ही फीचर्स और प्रोडक्ट्स की चाहत हो तो बेहिचक Google का अपना लैपटॉप Google Chromebook को खरीदना सबसे बेहतरीन विकल्प है।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
ComputeriOSMicrosoftWindows 10कंप्यूटर

Operating System के Types क्या हैं? (Windows vs Linux vs iOS)

Operating System के Types क्या हैं? (Windows vs Linux vs iOS)…
Read more
ComputerKnowledge

Linux OS क्या है और उसके Features क्या हैं?

Linux OS क्या है और उसके Features क्या हैं? आज तो…
Read more
ComputerWindows 10कंप्यूटर

Windows 7 को Windows 10 में upgrade कैसे करें ?

Windows 7 dead हो चुका है, लेकिन आप अभी भी मुफ्त…
Read more
error: Content is protected !!