Banking

गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है?

दोस्तों क्या जानते है कि गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है ( Gold loan kya hota hai aur Gold loan kaise liya jata hai) ?

Related posts:

गोल्ड लोन आजकल बहुत अधिक चर्चे में हैं क्योकि इसे लेना बहुत ही आसान हैं। साथ-ही साथ अगर आपातकाल की स्थिति में आपको पैसो की जरुरत पड़ी तो आप कुछ ही डाक्यूमेंट्स की सहायता से गोल्ड लोन कुछ ही घंटो में निजी बैंक तथा अन्य संस्थानों द्वारा पा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गोल्ड लोन क्या होता है:

गोल्ड लोन एक ऐसा लोन हैं जो गोल्ड के बदले विभिन्न सरकारी बैंक,निजी सहायक बैंक तथा अन्य संस्थाओं द्वारा दिया जाता हैं। गोल्ड लोन आपकलिक ऋण हैं जो अल्प समय के लिए दिया जाता हैं। आपातकाल की स्थिति में पैसे की जरुरत को पूरी करने के लिए गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प हैं।

गोल्ड लोन के लिए डाक्यूमेंट्स :

गोल्ड लोन के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं –

  • पहचान पत्र (Identity proof like a driver’s license or passport).
  • आवासीय प्रमाण (Address Proof in the form of ration Card, electricity bill, telephone bill etc. ).
  • हस्ताक्षर प्रमाण (Signature Proof like passport copy, driving license etc.).
  • पासपोर्ट आकर के फोटो (2 Passport Size Photographs).

गोल्ड लोन लेने के फायदे :

गोल्ड लोन लेने के बहुत सारे फायदे मौजूद हैं जैसे –

  • गोल्ड लोन की खास बात यह हैं की इसे लेने के लिए किसी भी प्रकार की आय प्रमाण पत्र (Certificate of Income) देने की जरुरत नहीं पड़ती हैं। बेरोजगार (Unemployed) अर्थात् जिन लोगों के पास जॉब नहीं हैं वे लोग भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • गोल्ड लोन का ब्याज दर (Interest Rate) अन्य लोन की तुलना में काफी कम 12 से 16 प्रतिशत ही हैं, जबकि पर्सनल लोन का ब्याज दर 15 से 26 प्रतिशत हैं।
  • अन्य असुक्षित ऋण (Unsecured Loan) की तुलना में गोल्ड लोन लेने के लिए सिर्फ कुछ ही डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं, जैसे Address Proof तथा Id Proof आदि।
  • गोल्ड लोन का Processing Time काफी कम होता हैं। जिसके कारण बैंक तथा अन्य संस्थाओं द्वारा लोन जल्द ही मिल जाता हैं।
  • गोल्ड लोन की विशेषता यह भी हैं की आपको आपके गोल्ड के 75 % value मिलते हैं।
  • गोल्ड के बदले Agricultural Loan लोन भी कम ब्याज पर मिल जाता हैं जोकि 7 से 8 प्रतिशत होती हैं।

गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है:

गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया अन्य लोन से थोड़ी अलग हैं, आइये जानते हैं गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया क्या होती हैं –

Step 1- गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक या संस्था से लोन लेना हैं वहाँ जाकर आप जिस गोल्ड के बदले लोन लेना चाहते हैं वह बैंक को देना होगा।जिसके बाद बैंक या अन्य संस्था गोल्ड के जांच के बाद लोन लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।

Step 2- दूसरी प्रक्रिया में गोल्ड के वजन तथा शुद्धता को देखने के बाद लोन के रूप में कितनी राशि देनी हैं यह तय किया जाता हैं ।

Step 3- राशि तय होने के बाद सारे डाक्यूमेंट्स देने की आवश्यकता होगी जिसमें आवासीय प्रमाण, हस्ताक्षर प्रमाण तथा कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स शामिल होंगे ।

Step 4- डाक्यूमेंट्स की जांच के बाद स्कीम (Scheme) के अनुसार लोन की राशि दी जाती हैं।

गोल्ड लोन लेने के लिये योग्यताएं :

  • गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • गोल्ड लोन के लिए कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता हैं चाहे वह रोजगार हो या बेरोजगार।

भारत में गोल्ड लोन देने वाले कुछ संस्थाओं के नाम तथा कुछ अन्य जानकारी:

  1. SBI Gold Loan
  2. Axis Bank Gold Loan
  3. ICICI Bank Gold Loan
  4. Mannapuram Finance Gold Loan
  5. Muthoot Finance Gold Loan

गोल्ड लोन पर ब्याज दर:

बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्था ब्याज दर (Interest Rate) लोन की अवधि

(Loan Tenure)

लोन की राशि

(Loan Amount)

प्रक्रिया शुल्क (Processing fee)
SBI Gold Loan

 

10.55% 3 महीने से 36 महीने 25 हजार से 20 लाख 0.5% 
Axis Bank Gold Loan

 

9.90% 6 महीने से लेकर 24 महीने 25 हजार से 25 लाख 1%
ICICI Bank Gold Loan

 

10.50% 6 महीने से लेकर 24 महीने 1%
Mannapuram Finance Gold Loan

 

29% 1 दिन से लेकर 12 महीने 1 हजार से 1 करोड़
Muthoot Finance Gold Loan

 

12% 36 महीने 1 करोड़ 0.25% – 1%

दोस्तों आज के इस पोस्ट में जाना की गोल्ड लोन क्या होता है, गोल्ड लोन लेने के क्या फायदे है और गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है।  अधिक जानकारी के लिए आप प्रत्येक बैंक तथा अन्य संसथाओ के निजी वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!