X

जनरल, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा में ट्रैन टिकट बुक करें

जनरल, तत्काल, और प्रीमियम तत्काल कोटा में ट्रैन टिकट खुद से निकालने की पूरी जानकारी। जानें जनरल, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा में ट्रैन टिकट बुक करें

क्या आप आज भी अपने ट्रैन की टिकट बुक करने के लिए घंटों लाइन ने लगते है? अपने तत्काल टिकट की बुकिंग करवाने के लिए ३-४ गुना ज्यादा पैसा देते है ? सिर्फ इसलिए की आप नहीं जानते की अपना टिकट खुद से कैसे बुक करें, आप अपना कीमती समय और पैसे दोनों नुकशान करते है।

आज मैं इस आर्टिकल में आपको खुद से ट्रैन की जनरल , तत्काल, प्रीमियम तत्काल बुक करने की पूरी जानकारी दूंगा।

IRCTC पर अकाउंट बनाये

  • सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा।
  • जिसके लिए आप यहाँ क्लिक करे और अपनी पूरी पूछे गए डिटेल्स भरे।
  • यह सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना मोबइल नंबर और ईमेल एड्रेस वर्फी करना होगा।
  • जिसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर प्राप्त हुए OTP (one time password) दर्ज करे, और वैरिफाई के बटन पर क्लिक करे।
  • अगर आपने यह स्टेप कम्पलीट कर लिया है तो अब मैं आपको टिकट निकालने के अगले स्टेप को समझाता हु।
  • अब आपको अपने चुने हुए आईडी और पासवर्ड को यहाँ पे दर्ज करना होगा और लॉगिन कर ले।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपने इस्टेशन के नाम जहा से आपको अपनी यात्रा आरम्भ और जहा पे समाप्त करनी है, दर्ज करना होगा
  • और फिर आपकी यात्रा की तारीख चुनना होगा फिर सबमिट पर क्लिक करे।

  • अब आपके पास उन् सभी ट्रेनों की सूचि है जो आपको अपने डेस्टिनेसन तक पहुंचाएगी
  • आप इनमे कोई भी ट्रैन के सामने दिए गए क्लास को चुनकर उस ट्रैन की सीट की उपलब्धता देख सकते है
  • अगर किसी ट्रैन में टिकट उपलब्ध नहीं है तो दूसरी ट्रैन का टिकट चेक कर सकते है।
  • ट्रैन का रूट जानने के लिए ट्रैन नंबर पर क्लिक करे.
  • अगर आप को किसी ट्रैन में टिकट मिल रहा है और आप बुक करना चाहते है तो अवेलेबल पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरके टिके बुक कर सकते है
  • टिकट बुकिंग के लिए आप अपने बैंक के डेबिट , क्रेडिट, नेटबैंकिंग या फिर इवालेट जैसे की Paytm , mobikwik से भुगतान कर सकते है।


सम्बंधित लेख :


तत्काल बुकिंग कैसे करे?

  • तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको २४ पहले से बुक करना होगा।
  • इसका टिकट बुक करने के लिए आप जनरल की बजाय तत्काल कोटा चुने।
  • तत्काल कोटा के अंदर ऐसी(AC) कोच की टिकट के बुकिंग के लिए १० बजे सुबह बुकिंग ओपन हो जाता है।
  • जबकि स्लीपर(Sleeper) कोच के लिए बुकिंग ११ बजे ओपन होता है और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग सेम डेट को होती है।

ये वीडियो जरूर देखे:

Related post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.