अपने स्मार्टफोन में फ्री में मूवी कैसे देखे – smartphone me Free me movie kaise dekhe.
नमस्कार दोस्तों हिंदी पोस्ट में आपका फिर से एक बार स्वागत करता हु। दोस्तों हमारे देश मूवी देखने का शौक किसको नहीं है, चाहे वो बच्चे हो, जवान और बूढ़े लोग है मूवी देखने का शौक तो सभी को होता है।
लेकिन क्या आपको पता है की फ्री में मूवी कैसे देखे ? दोस्तों जैसाकि आपको पता है की जब से जिओ की सर्विस आयी है तब से लोगो को बहुत कम रेट पर इंटरनेट डाटा मिलता है। और लोग हर दिन एक दो मूवी फ्री में देख सकते है।
तो चलिए दोस्तों आज के पोस्ट में आपको बताता हु की आप फ्री में मूवी कैसे देखे। फ्री में मूवी देखने के लिए बहुत से एप्प है, जहा पे आपको न सिर्फ मूवी बल्कि टीवी शो और वेब सीरीज जैसे वीडियो फ्री में या बहुत कम खर्च में देख सकते है।
फ्री में मूवी कैसे देखे:
दोस्तों फ्री में मूवी देखने के लिए आप नीचे दिए किसी भी एप्प को इनस्टॉल करें:
- JioCinema
- Airtel TV
- Vodafone Play
- Idea TV
- SonyLiv
- Voot
- ZEE5
- Hotstar
- Amazon Prime Video
- Netflix
ध्यान दे अगर आपके पास जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के सिम कार्ड में से जिसके भी सिम कार्ड नहीं होंगे वो एप्प काम नहीं करेगा। क्योकि इन एप्प में लॉगिन करने के लिए आपके मोबाइल में उन कंपनी का सिम कार्ड होना जरूरी है।
Related posts:
एक अच्छा स्मार्टफोन कैसे ख़रीदे
Reliance Jio App List की पूरी जानकारी
दोस्तों ऊपर दिए सभी एप्प पे आपको फ्री में बहुत से मूवी आप अपने मोबाइल में देख सकते है। यहाँ हाल ही रिलीज़ मूवी भी अपलोड किये जाते है। तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा की फ्री में मूवी कैसे देखे। दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। पोस्ट पसंद आये तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
View Comments (4)
badiya tricks batayi hai apne thanks.
sir mereko kabir singh online dekhni hai
https://www.youtube.com/watch?v=itz-mJnWeI0
Premium I'd Kaha se laye