Banking
Financial Regulatory Bodies in India
Financial Regulatory Bodies in India:
भारत में financial system चलाने के लिए अलग-अलग bodies बनायीं गयी हैं जोकि हमारे financial system को अच्छी तरह से संचालित करता हैं |
तरह–तरह के क्षेत्र जैसे insurance sector, Banking sector, Money Market तथा को करने के लिए अलग-अलग bodies हैं जो किस तरह से हमारे financial system को चलाने में अपना सहयोग देती हैं उसे जानना अति आवश्यक हैं |
आइये इस आर्टिकल के द्वारा हम हमारे regulatory bodies के बारे में जानते हैं –
- RBI (Reserve Bank of India)
- SEBI (Securities and Exchange Board of India)
- PFRDA (Pension fund Regulatory and Development Authority)
- IRDA (Insurance Regulatory and Development Authority)
RBI (Reserve bank of India):
- Reserve Bank of India जिसे Central bank of Nation के नाम से जाना जाता हैं |RBI भारत का एक मौद्रिक (Monetary Institution) संस्था हैं |
- Reserve Bank of India Act, 1934 के प्रावधान के अनुसार RBI की स्थापना 1935 में हुई थी|RBI पहले कोलकाता में स्थित था लेकिन 1937 में इसे मुंबई में स्थान्तरण किया गया था |
- RBI की शुरुवात Share-Holder Bank के रूप में हुआ था जिसका paid-up capital 5cr. हैं|
RBI का कार्य
RBI का नाम हमने और आपने सुना ही हैं लेकिन क्या आपको पता हैं की RBI Financial Market में किस प्रकार से काम करता हैं |इसके लिए आइये जानते हैं की RBI किस प्रकार से financial regular को चलाता हैं |
- अच्छी quality के coin तथा Notes supply करना, नयी currency को लाना|
- Note तथा coin के बदले gold तथा foreign securities को रखना |
- Banking system का विकास करना |
- Financial Institutions जैसे NABARD, IDBI स्थापित करना |
- Scheduled Banks के account को maintain करना|
- ATM’s के लिए fresh Notes supply करना भी RBI का काम हैं |
- Data को collect तथा publication करना |
- RBI का मुख्य कार्य हैं inflation control करना |
- Monetary Policy, Fiscal Policy में भी नियंत्रण रखना भी RBI का ही कार्य हैं |
SEBI (Securities and Exchange Board of India):
SEBI की स्थापना 12 अप्रैल 1992 में Securities and Exchange Board of India Act, 1992 के तहत मुंबई महाराष्ट्र हुआ था |
SEBI का कार्य–
- SEBI का मुख्य कार्य stock market तथा securities market को नियंत्रण करना |
- Stock-Broker, Sub Brokers, Share Transfer Agents, Merchant Bankers, Portfolio Managers तथा Investment Advisers को नियंत्रण करना भी का ही काम हैं |
- Investor’s के दिलचस्पी को बरक़रार रखने के लिए SEBI, Mutual Fund तथा IPO’s को निदेश देता हैं |
- Stock Market के धोखाधड़ी को रोकना भी SEBI का एक मुख्य काम हैं |
PFRDA(Pension Fund Regulatory and Development Authority):
PERDA एक Pension Authority हैं| इसकी स्थापना 2003 में हुई थी |PERDA Authority, chairperson तथा अन्य 5 members से मिलकर बना हुआ हैं |
PERDA का कार्य–
- New Pension Schemes को नियंत्रण करना |
- Pension funds को स्थापित, नियंत्रण तथा विकास करना|
- Pension funds schemes के Books of Accounts को नियंत्रण करना |
- साधारण जनता,मध्यवर्ती संस्थाओं तथा educate subscribers को पेंशन, retirement savings की शिक्षा प्रदान करना |
IRDA (Insurance Regulatory and Development Authority):
IRDA की स्थापना IRDA Act के अनुसार में 1999 हुई थी इसका headquarter Hyderabad में स्थित हैं|
IRDA का कार्य–
- IRDA का कार्य insurance sector के कार्य को नियंत्रित करना हैं |
- Policy Holders के interest को सुरक्षित करना हैं |
- Insurance company के investment funds को नियंत्रण करना |
- बिमा कंपनी तथा मध्यस्त के बीच न्यायिक निर्णय देना |