Tips and Tricks

किसी भी फाइल को Convert और Unlock कैसे करें?

किसी भी फाइल को Convert और Unlock कैसे करें?

दोस्तों जब भी आपको कोई ऑनलाइन एप्लीकेशन डालते है, तो आपको अपना डॉक्यूमेंट भी ऑनलाइन सबमिट करना पड़ता है। जिसके लिए आपको डॉक्यूमेंट का फॉर्मेट बदलना पड़ सकता है। हम जानेंगे किसी भी फाइल को Convert और Unlock कैसे करें?

जैसे की Word to PDF, JPG to PNG, PDF to Word, Excel to Word, PDF to Excel इत्यादि। और अगर आपका डॉक्यूमेंट पे पासवर्ड लगा हुआ है, जैसेकि बैंक स्टेटमेंट पे होता है। तो आपको अपना पासवर्ड भी शेयर करना पड़ सकता है।

लेकिन दोस्तों आप बिना पासवर्ड दिए ही अपने डॉक्यूमेंट को Unlock यानि की पासवर्ड हटा कर भेज सकते है। तो चलिए मैं आपको आज बताता हु की आप किसी फाइल को Convert, और Unlock कैसे करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सबसे पहले आप इस वेबसाइट https://smallpdf.com/ पे जाये।

केवल PDF देखने के अलावा और भी बहुत कुछ करें। हाइलाइट करें और अपने दस्तावेज़ों में टेक्स्ट, चित्र, आकार और मुक्तहस्त एनोटेशन जोड़ें। आप अपनी फ़ाइलों को और बेहतर बनाने के लिए 20 अन्य टूल से कनेक्ट कर सकते हैं।

जैसा की आप देख सकते है की आप यहाँ से किसी भी फाइल को Convert और Unlock कर सकते है।

फाइल को Convert कैसे करें?

फाइल को Convert, और Unlock कैसे करें

किसी भी फाइल Convert करने के लिए इस वेबसाइट https://smallpdf.com/ पे जाये।

अपने फाइल फॉर्मेट को चुने। और उसे किसी भी फॉर्मेट में बदले।

फाइल को Unlock कैसे करें?

फाइल Convert करने के लिए इस वेबसाइट https://smallpdf.com/unlock-pdf पे जाये।

अपने फाइल को चुने और पसवर्ड दर्ज करके इसे Unlock करके डाउनलोड कर लें।

दोस्तों अगर आपने अपने डॉक्यूमेंट को Dropbox या फिर Google Drive पे सेव कर रखा है, तो भी आप उसे Convert और Unlock कर पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

2 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!