X

Facebook के Group से परेशान है तो उसे ऐसे ब्लॉक करें?

दोस्तों क्या आप भी मेरी तरह Facebook group के नोटिफिकेशन से परेशान है ? जैसाकि आजकल आप जब भी Facebook ओपन करते है, दुनिया भर के फालतू और फेक न्यूज़ लोग पोस्ट करते रहते है। जिससे आपको परेशान होके Facebook बंद करना पड़ जाता है। लेकिन दोस्तों आप इसे छुटकारा पा सकते है।

आपको जिस भी Group को छोड़ना हो उसे छोड़ सकते है, ताकि उस Group का कोई भी पोस्ट आपके Facebook अकाउंट में नहीं दिखे। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताउँगा को Facebook पे किसी भी Group को कैसे छोड़े।

Facebook Group को कैसे छोड़े?

सबसे पहले आप अपने Facebook account में लॉगिन करें।

अब यहाँ पे लेफ्ट साइड में दिए गए मेनू में Group पे क्लिक करें

दोस्तों यहाँ पे आप सभी Group जिनसे आप जुड़े है, उन्हें देख सकते है।

आप जिस भी Group को छोड़ना चाहते है, उसके सामने दिए गए सेटिंग्स के आइकॉन पे क्लिक करें।

इसके बाद Leave Group पे क्लिक करें।

स्मार्टफोन से Facebook Group को कैसे छोड़े?

इसके लिए दोस्तों आप अपने मोबाइल में Facebook App ओपन कर लें।

अब टॉप राइट कार्नर में दिए गए तीन लाइन पे क्लिक करके Group पे क्लिक करें।

यहाँ से आप सभी कनेक्टेड Group को देख सकते है।

जिस भी Group को छोड़ना हो उसपे क्लिक करें।

अब आपको Group बैनर के नीचे ड्राप डाउन पे क्लिक करें और Leave Group पे क्लिक करें।

तो दोस्तों इस तरह से आप Facebook पर किसी भी Group को छोड़ ताकि आप सुकून से Facebook यूज कर सके।

उम्मीद करता हु दोस्तों को ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में लिखना न भूले।

अगर इससे रिलेटेड आपका कोई भी सवाल है, तो भी मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)