Career

इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी

इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी – इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कैसे करें, कौन से इंस्टिट्यूट से करें , इसके क्या फायदे है, इस कोर्स को करने के लिए कितनी फीस लगेगा और कोर्स पूरा होने के बाद जॉब अवसर और सैलरी क्या होगा इत्यादि।

दोस्तों आपने शादी के इवेंट से लेकर छोटे -मोटे पार्टी और बड़े इवेंट जरूर देखे होंगे।

लेकिन क्या आप ये जानते है कि इस इवेंट को सफल कौन बनाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों किसी भी इवेंट को सफल बनाने के लिए इवेंट मैनेजर होते है जिन्हे किसी भी छोटे या बड़े इवेंट को हैंडल करने की क्षमता होती है।

दोस्तों इससे पहले के कुछ आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि :

इवेंट मैनेजमेंट क्या है ?


कोई भी कार्यक्रम जैसे कि प्रदर्शनी, शादी, कॉन्सर्ट, कॉलेज फेस्ट, छोटी-बड़ी पार्टियां या फिर राजनीतिक कार्यक्रमों की योजना बनाकर, कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करना, इसे इवेंट मैनेजमेंट कहाँ जाता है।

करिअर के रूप में इवेंट मैनेजमेंट टीम को रंगमंच की सामग्री तथा तार्किक बातों का ध्यान रखने के अलावा लोगों के प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रदान की जाती है।

कार्यक्रम के आयोजन के हिस्से में दर्शकों और मेहमानों की पहचान कराना, कार्यक्रम के छोटे हिस्सों का विभाजन करना, मेहमानों को निमंत्रण भेजना, उनका स्वागत, इन सारी चीजों का ध्यान इवेंट मैनेजर और उनके टीम द्वारा रखा जाता है।

इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स:

इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स, ऐसे विभिन्न स्तर पर किया जा सकता है।

इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में ग्रैजुएट कोर्स को सबसे लोकप्रिय माना जाता है, साथ ही कोर्स की इस अवधि तीन साल की होती है।

जहाँ पर डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक और दो साल की होती है और सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 महीने की होती है।

डिप्लोमा हो या सर्टिफिकेट कोर्स जॉब के अवसर, एक विशेष स्तर पर प्राप्त किए जाते है।


इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा करने के लिए आवश्यक गुणवत्ता और कौशल: 


इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा करने के लिए छात्र को 10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

जिसमें छात्र के गुण 50% होने के साथ ही प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।

महाविद्यालय या इंस्टिट्यूट में दाखिला मेरीट के द्वारा किया जाता है। विभिन्न इंस्टिट्यूट में पात्रता का स्तर अलग भी होता है।

इवेंट मैनेजमेंट एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पर आपके आंतरिक गुणों को भी परखा जाता है।

अगर आपको इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई, या इस क्षेत्र की रुचि है, तो निम्नलिखित कौशल आप में होने आवश्यक है, जो भविष्य में आपके लिए काफी उपयुक्त साबित होते है।

1. उत्सुक पर्यवेक्षक
2. रचनात्मक वृत्ति
3. सतर्कता
4. बारीक चीजों पर कड़ी नजर
5. आत्मविश्वास
6. टाइम मैनेजमेंट
7. आयोजन की समझ
8. जागरूकता
9. स्पष्ट नेतृत्व

कोर्स दौरान छात्र में इन सारे गुणों का आकलन किया जाता है, साथ ही उसे प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

जिससे छात्र इन गुणों में तेज हो जाता है और किसी भी इवेंट का नेतृत्व करने के लिए तैयार होता है।

इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स में सिखाए जाने वाले विषयों की सूची:

1. Event Marketing
2. Public Relations
3. Event Advertising
4. Event Planning
5. Cross Cultural Management
6. Event Accounting
7. Event Risk Management
8. Communication skills
9. Event Topics

इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के बाद जॉब और सैलरी :


डिप्लोमा पूरा करने के बाद छात्र अपनी मर्जी से जॉब ढूंढ सकता है। या फिर आगे की पढ़ाई कर सकता है।

डिप्लोमा पूरा करने के बाद भी शुरुआती दिनों में तनख्वाह 3 से 4 लाख तक हो सकती है, जो इस क्षेत्र में आपके अनुभव के साथ बढ़ सकती है।डिप्लोमा करने के बाद छात्र को निम्नलिखित जॉब उपलब्ध होते है, जिनकी एक वर्ष की तनख्वाह साथ दी गई है। 

इवेंट प्लानर (Event Planner) :

किसी भी सम्मेलन या कार्यक्रम के सारे विवरणों की योजना बनाने की जिम्मेदारी इवेंट प्लानर की होती है।

साथ ही उसे इवेंट के खर्च और ग्राहक की पसंद का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।  इवेंट प्लानर की एक साल की तनख्वाह 4 लाख रुपये होती है।

इवेंट मैनेजर (Event Manager) :

इवेंट के शुरू होने से खत्म होने तक हर आयोजन का प्रबंधन करना, इवेंट के दौरान हर योजना को बिना किसी समस्या के पूरा करने की तथा इवेंट के हर एक पहलू की जिम्मेदारी इवेंट मैनेजर की होती है।  इवेंट मैनेजर की एक साल की तनख्वाह 3 लाख रुपये होती है।


एग्जीबिशन ऑर्गनाइजर (Exhibition Organizer):

एग्जीबिशन ऑर्गनाइजर का कार्य इवेंट प्लानर की तरह ही होता है।

प्रदर्शनी की योजना बनाने के साथ ही, एग्जीबिशन ऑर्गनाइजर को मैनेजर की तरह प्रदर्शनी का आयोजन भी करना पड़ता है।

जिसकी एक वर्ष की तनख्वाह 2 से 3 लाख रुपये होती है।


स्टेज डेकोरेटर (Stage Decorator):


कार्यक्रम अनुसार रंगमंच का आयोजन, सजावट की जिम्मेदारी स्टेज डेकोरेटर की होती है।

स्टेज डेकोरेटर की एक वर्ष की तनख्वाह 2 लाख रुपये होती है।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) :


वेडिंग प्लानर का कार्य शादी से जुड़ी हर चीज का आयोजन तथा शादी के दौरान, हर एक बारीकियों का नियोजन करना होता है।

शादी के कार्ड से लेकर, निमंत्रण, दूल्हा- दुल्हन, सजावट, मेहमानों की खातिरदारी, शादी की थीम तक हर चीज वेडिंग प्लानर ग्राहक की पसंद अनुसार, उचित सुझाव के साथ निश्चित करता है।

इसमें आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते है और सिर्फ वेडिंग प्लानर की जॉब भी कर सकते है।

वेडिंग प्लानर की एक वर्ष की तनख्वाह 6 लाख से भी ज्यादा है।

इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र में आपके बढ़ते अनुभव के साथ आप अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते है, जहाँ पर आप अपनी मर्जी अनुसार ग्राहक को सेवा प्रदान कर, उचित शुल्क प्राप्त कर सकते है।

कोई भी करिअर हो, हर व्यक्ति का भविष्य उसके कार्य और उसकी कुशलता पर निर्भर करता है।

काफी लोग सोचते है, की डिग्री और डिप्लोमा आपकी जॉब इंटरव्यू पर असर करता है, लेकिन यह सच नहीं है।

डिप्लोमा पूरा होने के बाद आपके कोर्स के प्रैक्टिकल गुण और आपकी ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण होती है।

भारत में कई सारे जॉब पोर्टल उपलब्ध है, जहाँ पर हर दिन 1000 से भी ज्यादा नए जॉब उपलब्ध होते है।

शुरुआती दिनों में आप छोटे इवेंट के मैनेजमेंट से भी अपना कार्य शुरू कर सकते है।

आपकी पसंदीदा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में उपलब्ध जॉब पर हमेशा अपनी नजर बनाए रखें।

इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा के बाद जॉब के लिए सबसे बेहतरीन कंपनियां

बाजार में हजारों कंपनियां उपलब्ध होती है, लेकिन इनमें से कुछ थोड़ी ही कंपनियां अपना नाम बनाने में सफल रहती है।

निम्नलिखित कंपनियां इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में सबसे बढ़िया मानी जाती है।

साथ ही यहाँ पर जॉब करने पर अच्छी खासी तनख्वाह की उम्मीद की जा सकती है।

जिनके साथ कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आपको अपनी कला दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

1. 360 degrees
2. Wizcraft International
3. Cineyug Entertainment
4. Cox and King
5. DNA Networks
6. TCI Consultancy
7. E-Factor


इवेंट मैनेजमेंट में कितना स्कोप है:


पिछले कुछ वर्षों में इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में काफी ज्यादा बदलाव आया है।

पूरी दुनिया में इवेंट मैनेजमेंट का क्षेत्र सबसे अधिक लाभदायक माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर से कम समय की निजी घटनाओं तक हर इवेंट के लिए, इवेंट मैनेजमेंट पेशे वरों की मांग की जाती है।

लाभदायक क्षेत्र होने के कारण, इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

बढ़ते ग्लैमर, राजनीतिक सभा के कारण हर नए दिन इवेंट की संख्या हजारों और लाखों में होती है।

थीम पार्टी, बर्थडे पार्टी, शादी, प्रदर्शनियां, रोड शो, सेलेब्रिटी प्रमोशन, फ़िल्म प्रमोशन, अवार्ड फंक्शन आदि की वजह से इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां और इवेंट मैनेजर की मांग भी बढ़ रही है।


इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स की फीस:


इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने की अवधि एक या दो साल की होती है।

हर इंस्टिट्यूट की फ़ीस अलग होती है, साथ ही इंस्टिट्यूट में प्रवेश मेरीट के ऊपर भी निश्चित किया जाता है।

इवेंट मैनेजमेंट में एक साल का डिप्लोमा करने की फ़ीस 20000 से 120000 तक हो सकती है।

निम्नलिखित इंस्टिट्यूट भारत में इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा के लिए सबसे बेहतरीन मानी जाती है।

इंस्टिट्यूट के नाम के साथ ही कोर्स की एक वर्ष की फ़ीस बताई गई है।

भारत के सबसे बेहतरीन इवेंट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट और उनकी फीस:

1. National Institute of Event Management, Pune
One year fee – Rs 56000.
2. Chandigarh University, Chandigarh
One year fee – Rs 60000.
3. Mumbai University, Mumbai
One Year Fee – 16000
4. National Institute of Event Management, Vile Parle West, Mumbai
One year fee – Rs 63000.
5. Impact Institute of Event Management, New Delhi
One year fee – Rs 20000.
6. APJ Institute of Mass Communication, New Delhi
One year fee – Rs 90000.

7. International Institute of Fashion Technology, Model Town, Delhi
One year fee – Rs 120000.
8. National Academy of Event Management and Development, Noida
One year fee – Rs 99000.
9. National Academy of Event Management and Development, Goregaon
One year fee – Rs 99000.
10. Pacific University, Jaipur
One year fee – Rs 40000.
11. Pacific University, Udaipur
One year fee – Rs 40000.

दोस्तों आज के इस हिंदीपोस्ट के आर्टिकल में हमने इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी लिया।

उम्मीद करता हु कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Motivational

खुद को मोटिवेटेड कैसे रखे?

आप कितने भी सकरात्मक सोच वाले इंसान…
Read more
Exam Preparation

एग्जाम की तैयारी कैसे करें? Exam preparation tips in Hindi

एग्जाम की तैयारी कैसे करें? Exam preparation tips in…
Read more
Career

हाउसवाइव्स के लिए 10 पार्ट-टाइम बिज़नेस

हाउसवाइव्स के लिए 10 पार्ट-टाइम बिज़नेस…
Read more

5 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!