गवर्नमेंट के इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर कौन से है?
हर सरकार की उनके आम नागरिक की आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा की जिम्मेवारी होती है।
किसी भी आम नागरिक को, कहीं भी, किसी भी समय आपातकालीन सुविधाओं की जरूर पड़ सकती है, उस समय सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी होती है की वह हर संभव उस नागरिक की मदत करे।
यह कोई भी सरकार के द्वारा उनके नागरिकों को दिए जाने वाली Disaster Management System का भाग है।
इसके लिए केंद्र सरकार की कुछ सरकारी एजेंसियां और विविध प्राइवेट डिपार्टेमेंट देश की जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा देते हैं , जो टोल फ्री होते हैं और इमरजेंसी के वक्त आप किसी भी समय इन पर कॉल कर अपने लिए सुरक्षा की मांग कर सकते है।
निचे दिए गए नंबर्स न केवल टोल फ्री है, अपितु यह 24 *7 काम करते है।
इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर:
तो आइए देखते हैं इन हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट:
- 100 – पुलिस कार्यालय
- 101 – अग्निशामक विभाग
- 102 – एम्बुलेंस (आरोग्य विभाग)
- 103 – यातायात पुलिस विभाग
- 104- ऑन व्हील्स अस्पताल
- 108 – आपदा प्रबंधन विभाग
- 139- रेलवे पूछताछ विभाग
- 181- घरेलू दुर्व्यवहार और महिला यौन हिंसा
- 1031- भ्रष्टाचार निरोधी दस्ता हेल्पलाइन
- 1033- राष्ट्रीय राजमार्गों पर आपातकालीन राहत केंद्र हेल्पलाइन
- 1066- धर्म- संप्रदाय विरोधी नियंत्रण कक्ष (नई दिल्ली)
- 1070- प्राकृतिक आपदाओं के लिए केंद्रीय राहत आयुक्त
- 1070- केंद्रीय/ राज्य/ संघ शासित प्रदेश के राहत आयुक्त
- 1071-वायु दुर्घटना हेल्पलाइन
- 1072- ट्रेन दुर्घटना हेल्पलाइन
- 1073- सड़क दुर्घटना/ यातायात हेल्पलाइन नंबर
- 1091-महिलाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर
- 1092-भूकंप आपदा हेल्पलाइन
- 1096-प्राकृतिक आपदा
- 1098-बाल दुर्व्यवहार
- 1099- केंद्रीय दुर्घटना और आघात सेवाएं
- 12727-लोक शिकायत सेल एवं दूरसंचार मंडल मुख्यालय
- 1320, 131, 1321- भारतीय रेलवे जनरल पूछताछ
- 1322- भारतीय रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन
- 1407- इंडियन एयरलाइंस हेल्पलाइन
- 1800-11-4000 राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर
- 1800-111-139 आईआरसीटीसी हेल्पलाइन
- 1800-180-1104 राष्ट्रीय स्वास्थ्य हेल्पलाइन
- 1800-180-5522 एंटी रैगिंग विभाग
- 1950 भारत के निर्वाचन आयोग
- 155333- इलेक्ट्रिसिटी हेल्पलाइन नंबर
- 1717- वेदर (Weather) इंक्वायरी हेल्पलाइन नंबर
इसके अलावा सभी शिकायतों के लिए एक general नंबर “112 “है जिसपर आप किसी भी आपातकालीन मामले में फ़ोन करके शिकायत दर्ज करके मदत ले सकते है।
View Comments (2)
thanks for give all emergency number.
http://www.madhubanicoolingpoint.com
thanks for sharing.