ComputerGoogle

DuckDuckGo क्या है और ये किस तरह से Google से बेहतर है?

DuckDuckGo क्या है और ये किस तरह से Google से बेहतर है?

Internet के इस जमाने मे भला ऐसा कोई है जिसने कभी Google का इस्तेमाल न किया हो? आप लोग खुद सोचिए और बताइए कि क्या आपके मन में कोई ऐसा व्यक्ति आता है जिसने आज तक किसी भी Browser का इस्तेमाल न किया हो।

तो दोस्तों इसका जवाब आपको न ही मिलेगा। वहीं कोई एक आद व्यक्ति अगर है भही तो करोडों के बीच मे उसकी गिनती कहां होगी।

क्योंकि Exceptions तो हर Case में होते ही हैं। आज अरबों लोग Google का इस्तेमाल कर रहे हैं और जो भी उनको Search करना होता है, लोग उसे आसानी से Search कर लेते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी लोकप्रिय Search engine है।

आप सभी Google इस्तेमाल करते हैं, है न? मगर आपको उसकी एक चीज़ से समस्या ज़रूर होगी, वो है उसका Privacy system, आप जो भी कुछ Google पर Search करते हैं उसका Record Google के पास ज़रूर होता है।

आपकी सारी की सारी Search history वहां As a record रहती है। इसीलिए इसमें Privacy आपको नहीं मिल पाती है।

यही एक कारण है जिसकी वजह से ये Search engine लोग इस्तेमाल करने से थोड़ा सा कतराते हैं।

मगर फिर भी लोगों को यही इस्तेमाल करना पड़ता है क्योंकि उन्हें किसी और Search engine के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी न होने की वजह से लोग दूसरे किसी Search engine का लुत्फ नहीं उठा पाते हैं।

मगर आप सभी को ये तो पता ही है न कि आज के समय में Competition कितना बढ़ गया है। ऐसे में Google को टक्कर देने के लिए भी Market में तमाम तरह के Search enignes आ चुके हैं। बस दिक्कत ये है आपको इसके बारे में पता नहीं है।

एक बात ये भी है कि आप काफी समय से इसका इस्तेमाल करते चले आए हैं इसीलिए आप दूसरे किसी भी Browser को Try नहीं करना चाहते हैं।

चूंकि आप Privacy को ज्यादा महत्व देते हैं इसलिए हम आप सभी के लिए एक ऐसा Web browser खोजकर लाए हैं जिसमें आपको Privacy की भी सुविधा मिलती है।

आप क्या Search करते हैं, आपकी Location, और भी कुछ निजी जानकारियां जो कि Google के पास रहती हैं, वो आपको इस Browser में नहीं देनी पड़ेगी।

जिस Search engine की हम आपसे बात कर रहे हैं उसका नाम DuckDuckGo है। आज इस Article में आप सबको हम इसी के बारे में बताएंगे।

इस Article में हम आपको बताएंगे कि ये होता क्या है और ये किस तरह से आप सबके Google से बेहतर है।

इस Article को पढ़ने के बाद वो लोग जिन्हे Privacy से ज्यादा लगाव है, वो लोग इसकी तरफ रुख ज़रूर मोड़ लेंगे। आइये फिर इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।

DuckDuckGo क्या होता है?

ये भी एक आम Web browser की तरह है। जिस तरह से आप सब Google search engine का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही आप इसका इस्तेमाल करके भी कुछ भी Search कर सकते हैं। इस पर आप कुछ भी Search करके देख सकते, पढ़ सकते हैं। 

बाकी आप कोई भी Web browser या Search engine इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आप कुछ भी Search करते हैं तो आप जितनी भी हलचल करते हैं, वो Browsers उस पर पूरी निगरानी रखते हैं।

मगर इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। इसमें आपकी किसी भी हलचल पर कोई भी निगरानी नहीं रखी जाती है।

ये Browser उन लोगों के लिए काफी बेहतर है जो लोग अपनी Privacy का विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं। 

कई लोग ऐसे भी हैं जो Google के अलावा किसी और को इसलिए नहीं चुनते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनके फोन को नुकसान हो जाएगा।

मगर दोस्त ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर आप DuckDuckGo का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन सब चीज़ों की चिंता करने की ज़रूरत है ही नहीं।

आप बिलकुल निश्चिंत रहें और बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल करें। ये आपके और आपके फोन के लिए बिल्कुल Safe है।

इसे भी पढ़ें…

 

DuckDuckGo को किसने Develop किया है?

इस Web browser को 2008 में Develop किया था। इसको Develop करने वाले Gabriel Weinberg थे।

असल मे ये एक अमेरिकन कंपनी है और इस कंपनी को जिसने बनाया है वो भी Gabriel Weinberg ही हैं। दरअसल Gabriel इस कंपनी के CEO हैं।

DuckDuckGo का नाम एक Cartoon TV Show के नाम डकडकगुज के नाम पर रखा गया है। 2011 तक इसको बिना किसी Funding के चलाया गया था।

इसके Developer ने इसको Internet में बनाए रखने के लिए खुद की Funding पर इसको चलाया।

इसके बाद वर्ष 2011 में एक अमेरिकन कंपनी जिसका नाम यूनियन स्क्वायर वेंचर है उसने इनमें Investment किया और उसके बाद से ही DuckDuckGo थोड़ा Popular होने लगा। 

फिर जैसे ही इसको Investment मिला इसके मालिक Gabriel ने इसका विस्तार करना आरंभ कर दिया।

बस कुछ ही दिनों के अंदर ये काफी Popular हो गया और वर्ष 2012 तक DuckDuckGo पर लगभग पर रोजाना 15 लाख लोग Visit करने लगे थे।

धीरे धीरे Users की संख्या बढ़ती गयी और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उस साल इस कंपनी ने 1,15, 000 डॉलर की कमाई की थी।

फिर क्या फिर धीरे धीरे इसमें Invest करने वाले लोगों की भी संख्या बढ़ती चली गई। इसके लिए सुनहरा अवसर तब आया जब साल 2014 में Apple ने अपने Browser सफारी में इस Search engine को जगह प्रदान की।

फिर इसके बाद मोज़िला ने भी इसको एक विशेष स्थान प्रदान किया। फिर इसका बेहतरीन सफर शुरू होता चला गया।

वहीं साल 2016 में टोर कंपनी ने अपने Browser में DuckDuckGo को As a default browser के तौर पर शामिल कर लिया।

आज लगभग हर कोई इससे परिचित है। वहीं एक समय था जब इसको कोई नहीं जानता था मगर आज लगभग 3 करोड़ लोग रोजाना यहां पर Visit करते हैं।

DuckDuckGo को क्यों इस्तेमाल करें?

आप जिस काम के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं न, बस उसी काम के लिए आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी Website और Web page को Search कर सकते हैं। इससे आप किसी भी Platform तक पहुंच सकते हैं।

साथ ही आप जो काम किसी अन्य Browser से करते हैं, इससे भी आप वो सारे काम कर सकते हैं। ये बिल्कुल एक आम Browser की तरह ही काम करता है।

बस आपको इसमें काफी सारी ऐसी चीज़ें मिल जाती हैं, जो आपको किसी दूसरे Browser में देखने को नहीं मिलती हैं।

अगर बात करें India की तो यहां पर ज्यादातर लोग Google search engine का इस्तेमाल करते है।

वहीं अमेरिका और यूरोप में Google के साथ साथ ‘बिंग’ का भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

अब अगर बात करें Russia की तो Russia में ‘यान्डेक्स’ नाम के Search engine का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है।

चीन में Google पर प्रतिबंध लगा हुआ है। प्रतिबंध लगे होने के कारण ही चीनी लोग अपना खुद का ‘बायडू’ नाम का Search engine का इस्तेमाल करते है।

DuckDuckGo क्या Google का ही एक Alternative है?

बहुत से लोगों के मन मे सबसे पहले यही सवाल आया होगा कि क्या ये Google search engine का Alternative है। तो इसके जवाब में आप हां और न दोनों ही कह सकते हैं। ये Alternative है भी और नहीं भी है। 

इसका जवाब हां इसीलिए है क्योंकि आपको इन दोनों में कोई ज्यादा खास Difference देखने को नहीं मिलेगा।

जो चीज़ें आप किसी भी दूसरे Browser में करते हैं, बिल्कुल वैसे ही आप इसमें भी कर सकते हैं। Google में और इसमें आपको कोई बहुत बड़ा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। 

इसका जवाब न इसलिए है क्योंकि जब आप Google का इस्तेमाल करते हैं तो Google आपकी सारी हरकतों पर नज़र रखता है।

एक तरह से वो आपकी निगरानी करता है। लेकिन इन Browser को जब आप इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा नहीं होता है।

इसमें आप जो भी कुछ Search करते हैं, उसके बारे में केवल आपको पता होता है और किसी को इसकी कोई भी जानकारी नहीं होती है।

Google 24घण्टे आपकी हलचल पर नज़रें गड़ाए रहता है, वहीं इसमें ऐसा कुछ भी नहीं होता है। इसीलिए इसको इस्तेमाल करना अन्य Browser का एक Alternative हो सकता है और काफी बेहतर Alternative हो सकता है।

DuckDuckGo का इस्तेमाल कैसे करें?

आप अगर चाहें तो इसको Website के माध्यम से भी चला सकते हैं। अगर आप इसको Website के माध्यम से नहीं चलाना चाहते हैं तो आप Google playstore पर जाकर इसको Download भी कर सकते हैं।

इसको Download करने से फायदा ये होगा कि आप जब इसको इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको Google browser में जाकर इसको Search नहीं करना पड़ेगा।

आप Directly बस एक Click में ही Web browser तक पहुंच सकते हैं। बस फिर क्या, फिर आप आसानी से इसका इस्तेमाल करके कुछ भी Search कर सकते हैं। 

दोस्तों तो ये थी DuckDuckGo से जुड़ी सारी जानकारी। अब तो आप सब समझ ही गए होंगे कि ये क्या है। ये भी Google की तरह ही एक Search engine है।

जिस तरह से आप किसी अन्य Browser में चीज़ों को Search करते हैं, ठीक उसी तरह से आप इसमें भी कर सकते हैं।

ये आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। इसमें सबसे मुख्य बात ये है कि आपकी Privacy पर विशेष ध्यान दिया गया है।

बाकी और किसी Browser में आपको ये सुविधा न मिलती मगर आपको इसमें ये सुविधा प्रदान की गई है।

अगर आपको भी अपनी Privacy से बहुत ज्यादा प्यार है तो दोस्त आपको इस Browser को अभी ही अपने फोन में Download कर लेना चाहिए।

इसके बाद आप बिना किसी चीज़ की परवाह किये कुछ भी Search कर सकते हैं। वाकई में ये आप सभी के लिए काफी बेहतरीन है। उम्मीद है कि आपको इसके बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा।

Related Posts :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!